<p style=”text-align: justify;”><strong>Jyoti Malhotra Note:</strong> पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस 18-19 मई की रात को हरियाणा के हिसार स्थित उसके घर लेकर गई. इस दौरान ज्योति घर पर एक नोट लिख कर गई थी. ये नोट ज्योति ने घर की मेड को लिखा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नोट में लिखा है, ”सविता को कहना फ्रूट ला दें. घर का ख्याल रखें. मैं जल्दी आ जाऊंगी. एक महीने की पैनटॉप-डी, गुप्ता डॉक्टर की दवाई एक महीने की ला दे.” इसके साथ ही उसने पिता के लिए लव यू लिखा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/20/e3791b0b27e88e84cad6ef7598f3078c1747724033060124_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>घर जाने इस दौरान ज्योति के परिवार से कोई बात नहीं कराई गई. इसको लेकर हरीश मल्होत्रा ने कहा कि कल पुलिस लेकर आई थी उसे. कुछ देर रही और लेकर चली गई. मुझसे कोई बात नहीं हुई. लैपटॉप और फोन यहां से लेकर गए.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jyoti Malhotra Note:</strong> पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस 18-19 मई की रात को हरियाणा के हिसार स्थित उसके घर लेकर गई. इस दौरान ज्योति घर पर एक नोट लिख कर गई थी. ये नोट ज्योति ने घर की मेड को लिखा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नोट में लिखा है, ”सविता को कहना फ्रूट ला दें. घर का ख्याल रखें. मैं जल्दी आ जाऊंगी. एक महीने की पैनटॉप-डी, गुप्ता डॉक्टर की दवाई एक महीने की ला दे.” इसके साथ ही उसने पिता के लिए लव यू लिखा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/20/e3791b0b27e88e84cad6ef7598f3078c1747724033060124_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>घर जाने इस दौरान ज्योति के परिवार से कोई बात नहीं कराई गई. इसको लेकर हरीश मल्होत्रा ने कहा कि कल पुलिस लेकर आई थी उसे. कुछ देर रही और लेकर चली गई. मुझसे कोई बात नहीं हुई. लैपटॉप और फोन यहां से लेकर गए.</p> हरियाणा उत्तराखंड में साइबर अपराधियों का आतंक, महिला IFS अधिकारी को बनाया निशाना, ऐसे ठगे हजारों रुपये
‘सविता को कहना फ्रूट ला दे, घर का ख्याल रखे, मैं…’, ज्योति मल्होत्रा ने लिखा नोट, किसे कहा- Love You
