सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज अग्निवीर भर्ती रैली का 9वां दिन है। मुरादाबाद और बागपत जिले के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी आज मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। 8वें दिन की भर्ती में 1342 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 187 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। वहीं 1155 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सातवें दिन कुल 1352 अभ्यर्थियों में से 1113 ने दौड़ में हिस्सा लिया। 239 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। 9वें दिन मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे। छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के 1186 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। रविवार को 1419 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 233 अभ्यर्थी दौड़ करने नहीं पहुंचे। सेना की वर्दी पहनने का सपना लिए अभ्यर्थियों का उत्साह ठंड और कोहरे को मात देता नजर आया। 31 दिसंबर यानी आज मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ, मुरादाबाद, बिलारी जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली के 5वें दिन बारिश में 1275 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1040 युवाओं ने ही दौड़ लगाई। जबकि 235 अभ्यर्थी रेस में नहीं पहुंच सके। चौथे दिन 1450 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन 1196 अभ्यर्थी चौथे दिन की भर्ती रैली में पहुंचे। पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थी मैदान पर दौड़े। दूसरे दिन भर्ती में 1500 अभ्यर्थी आने थे, लेकिन 532 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए। तीसरे दिन 1506 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। जिसमें से 1282 अभ्यर्थी पहुंचे। एक जनवरी यानी आज मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। सामान्य भर्ती के पद भर्ती रैली होगी। 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। भर्ती चार राउंड में पूरी होगी। 7वें दिन भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ स्टेडियम के पास रास्ते में बैरिकेडिंग कर सेना के जवानों ने प्रवेश पत्र दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को जाने दिया। सेना द्वारा जारी भर्ती में रोजाना 1500 अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। रेस में पास होने के बाद अन्य फिजिकल टेस्ट से गुजरना हुआ। उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शुरू होगी। तीन से 5 जनवरी तक होगा मेडिकल फीनिशिंग लाइन को पार करते हुए अभ्यर्थी। मेरठ में आर्मी भर्ती के डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जो चार राउंड में पूरी हुई। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 24 दिसंबर से दो जनवरी तक दौड़ होगी। तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा। दौड़ के बाद फिजिकल कराते हुए सेना के जवान। पुलिसकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था भर्ती ग्राउंड के बाहर 182 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। जिसमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। रोजाना 1400 से 1500 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवा शामिल हुए। समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। सुबह-सुबह कोहरे और सर्दी के बावजूद अभ्यर्थी स्टेडियम में समय से पहले पहुंच रहे हैं। दौड़ पूरी करने के बाद कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर आराम करते दिखे। हालांकि ठंड के कारण कुछ परेशानियां भी सामने आईं। ग्रुप में दौड़ रहे 100 अभ्यर्थी अभ्यर्थियों को स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर ग्रुप में दौड़ाया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। रैली के दौरान पुलिस भी व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। मंगलवार को रैली में मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद मंडल के जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। फिजिकल परीक्षा में लाने हैं ये डॉक्यूमेंट डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट समेत ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा। अग्निवीर भर्ती का ये हैं शेड्यूल सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज अग्निवीर भर्ती रैली का 9वां दिन है। मुरादाबाद और बागपत जिले के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी आज मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। 8वें दिन की भर्ती में 1342 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 187 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। वहीं 1155 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सातवें दिन कुल 1352 अभ्यर्थियों में से 1113 ने दौड़ में हिस्सा लिया। 239 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। 9वें दिन मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे। छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के 1186 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। रविवार को 1419 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 233 अभ्यर्थी दौड़ करने नहीं पहुंचे। सेना की वर्दी पहनने का सपना लिए अभ्यर्थियों का उत्साह ठंड और कोहरे को मात देता नजर आया। 31 दिसंबर यानी आज मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ, मुरादाबाद, बिलारी जिलों के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली के 5वें दिन बारिश में 1275 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1040 युवाओं ने ही दौड़ लगाई। जबकि 235 अभ्यर्थी रेस में नहीं पहुंच सके। चौथे दिन 1450 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन 1196 अभ्यर्थी चौथे दिन की भर्ती रैली में पहुंचे। पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थी मैदान पर दौड़े। दूसरे दिन भर्ती में 1500 अभ्यर्थी आने थे, लेकिन 532 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए। तीसरे दिन 1506 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। जिसमें से 1282 अभ्यर्थी पहुंचे। एक जनवरी यानी आज मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अभ्यर्थी मैदान में दौड़ेंगे। सामान्य भर्ती के पद भर्ती रैली होगी। 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। भर्ती चार राउंड में पूरी होगी। 7वें दिन भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ स्टेडियम के पास रास्ते में बैरिकेडिंग कर सेना के जवानों ने प्रवेश पत्र दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को जाने दिया। सेना द्वारा जारी भर्ती में रोजाना 1500 अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। रेस में पास होने के बाद अन्य फिजिकल टेस्ट से गुजरना हुआ। उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शुरू होगी। तीन से 5 जनवरी तक होगा मेडिकल फीनिशिंग लाइन को पार करते हुए अभ्यर्थी। मेरठ में आर्मी भर्ती के डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जो चार राउंड में पूरी हुई। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 24 दिसंबर से दो जनवरी तक दौड़ होगी। तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा। दौड़ के बाद फिजिकल कराते हुए सेना के जवान। पुलिसकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था भर्ती ग्राउंड के बाहर 182 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। जिसमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। रोजाना 1400 से 1500 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवा शामिल हुए। समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। सुबह-सुबह कोहरे और सर्दी के बावजूद अभ्यर्थी स्टेडियम में समय से पहले पहुंच रहे हैं। दौड़ पूरी करने के बाद कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर आराम करते दिखे। हालांकि ठंड के कारण कुछ परेशानियां भी सामने आईं। ग्रुप में दौड़ रहे 100 अभ्यर्थी अभ्यर्थियों को स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर ग्रुप में दौड़ाया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। रैली के दौरान पुलिस भी व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। मंगलवार को रैली में मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद मंडल के जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। फिजिकल परीक्षा में लाने हैं ये डॉक्यूमेंट डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया- 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट समेत ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा। अग्निवीर भर्ती का ये हैं शेड्यूल उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
काशी के 84 घाट 25 लाख दीयों से जगमगाए:1 घंटे आतिशबाजी, लेजर शो से सजा आसमान; 1 लाख ने की महाआरती
काशी के 84 घाट 25 लाख दीयों से जगमगाए:1 घंटे आतिशबाजी, लेजर शो से सजा आसमान; 1 लाख ने की महाआरती वाराणसी में शुक्रवार को देव दिवाली मनाई गई। श्रद्धालुओं ने मां गंगा के किनारे 84 घाटों और 700 मठों-मंदिरों में 25 लाख दीये जलाए। 8 घाटों पर करीब 60 मिनट तक ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी हुई। इस दौरान आसमान सतरंगी नजर आया। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ लेजर शो ने दीपोत्सव की खूबसूरती और बढ़ा दिया। इससे पहले 21 अर्चकों और 42 रिद्धि-सिद्धि ने मां गंगा की महाआरती की। आरती में रिकॉर्ड 1 लाख लोग शामिल हुए। लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। दशाश्वमेध, अस्सी घाट पर टूरिस्ट की जबरदस्त भीड़ रही। चलना मुश्किल हो रहा था। देव दिवाली देखने इंडोनेशिया, वियतनाम और फ्रांस समेत 40 देशों के मेहमान आए। अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर से 15 लाख लोग काशी पहुंचे थे। पहले 3 तस्वीरें… वाराणसी में योगी के नारे बंटोगे, तो कटोगे के नाम जले दीये
देव दिवाली पर 15 लाख लोग काशी पहुंचे थे। एक लाख लोग सिर्फ दशाश्वमेध घाट पर थे, जो आरती में शामिल हुए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं विशेष आकर्षण का केंद्र बना पांडेय घाट, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रसिद्ध नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ 51 हजार दीपों से उकेरा गया। पांडेय घाट पर जलाए गए इन दीपों ने लोगों का ध्यान खींचा और चर्चाओं का विषय बन गया। वहीं, वाराणसी के रामजन्म योगी ने शंखनाद किया। 63 साल के रामजन्म योगी बिना रुके 3 मिनट तक शंख बजाते रहे। ग्रीन आतिशबाजी ने लोगों का दिल जीता
टूरिस्टों के लिए इस बार काशी के चेत सिंह घाट पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो का आयोजन किया गया। इसमें काशी का धार्मिक इतिहास और गंगा अवतरण की कथा पेश की गई। श्री काशी विश्वनाथ धाम के सामने गंगा पार रेत पर ग्रीन क्रैकर्स शो ने लोगों का दिल जीत लिया। घाटों और मंदिरों को आकर्षक विद्युत सजावट और तिरंगे स्पाइरल झालरों से सजाया गया था। क्रूज पर सवार होकर योगी मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर देव दिवाली पर गंगा आरती की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। वे क्रूज पर सवार थे। इसके अलावा आतिशबाजी देखने के लिए टूरिस्ट ने बोट बुक कर रखी थीं। लोग गंगा नदी की धारा से आतिशबाजी को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। इससे पहले, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी ने काशी में डमरू भी बजाया। योगी ने कहा- काशी को विरासत के साथ डेवलपमेंट भी मिला
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा- ये वही काशी है, जहां एक साथ 50 श्रद्धालु आते थे तो दर्शन नहीं कर पाते थे। अब 50 हजार श्रद्धालु एक साथ दर्शन कर पा रहे हैं। काशी को सिर्फ अपनी विरासत नहीं, डेवलपमेंट भी मिला है। काशी गंदगी और संकरी गलियों के लिए जाना जाता था। अब सुंदर घाट और चौड़ी सड़कें यहां की पहचान हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट काशी को नई पहचान दे रहा है। काशी के सबसे बड़े घाट नमो घाट को लोगों को सौंप दिया गया है। इस घाट के बनने से पहले यह पूरा एरिया कच्चा था। गंदगी रहती थी, लोग आने से डरते थे। अब यहां कार्यक्रम होंगे, G-20 के कार्यक्रम हो चुके हैं। वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- आज मेरा मन पूरी तरह से अभिभूत है। ऐसा पल आया है, जिसकी मैंने कल्पना तक नहीं की। मैंने CM साहब से कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा घाट है, तो उन्होंने कहा कि भारत के अलावा घाट है ही कहां? काशी की धरती को मेरा प्रणाम। योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है। वह धन्यवाद के पात्र हैं। ————————— देव दिवाली की यह खबर भी पढ़ें देव दीपावली पर विदेशी बोले- काशी इज मैजिकल प्लेस, वाराणसी पहुंचे 40 देशों से मेहमान, बोले- आज जमकर डांस करेंगे काशी इज मैजिकल प्लेस…बहुत सुंदर जगह है। यहां जो क्राउड है, वो बहुत अच्छा है। मैं इंजॉय कर रही हूं। ऐसा लिजिया कहती हैं। वह 1800 किमी दूर किर्गिस्तान से वाराणसी आई हैं। इस वक्त काशी के अस्सी घाट पर मौजूद हैं। लीजिया के साथ उनके दोस्त और रिश्तेदार हैं। जो जमकर फोटो ले रहे हैं। डांस भी कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
जींद में 14 मिमी बारिश से तापमान में गिरावट:पिल्लूखेड़ा में 16 मिमी वर्षा, आज रात से बढ़ेगी मानसून की सक्रियता
जींद में 14 मिमी बारिश से तापमान में गिरावट:पिल्लूखेड़ा में 16 मिमी वर्षा, आज रात से बढ़ेगी मानसून की सक्रियता हरियाणा के जींद जिले में सोमवार अल सुबह अगस्त माह की दूसरी बारिश हुई। इसके बाद तापमान गिरा और गर्मी से राहत मिली है। जींद में 14 एमएम और पिल्लूखेड़ा में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई, तो बाकी जगह बूंदाबांदी हुई। इस मानसून सीजन में जींद में बहुत कम बारिश देखने काे मिली है। हालांकि छह और सात अगस्त को भी बारिश के आसार हैं। सोमवार सुबह छह बजे अचानक से मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं अधिकतम तामपन 33 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मानसून सत्र में जुलाई माह में सामान्य से 42 प्रतिशत कम बारिश हुई। जिसके कारण धान की फसल में काफी नुकसान हुआ है। हजारों एकड़ धान की फसल वर्षा नहीं होने से सूख गई। जिसके कारण किसानों को दोबारा रोपाई करनी पड़ी। मानसून सीजन में औसतन 115.7 एमएम बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जींद जिले में जुलाई में सामान्य वर्षा 206 एमएम होती है, लेकिन इस मानसून सीजन में जुलाई में जिले में औसतन 115.7 एमएम बारिश ही हुई। हालांकि अगस्त माह की शुरुआत वर्षा के साथ हुई। पिल्लूखेड़ा, अलेवा और सफीदों में अच्छी वर्षा हुई। वहीं जींद, जुलाना, उचाना में हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज रात को दोबारा से मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है। जींद जिले में धान का रकबा 1.50 लाख हेक्टेयर है। जिसमें से अब तक 1.30 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार ने बताया कि सात और आठ अगस्त को लगभग पूरे जिले में ही हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
हिसार में कोहरे का कहर, हाईवे पर भिड़े पांच वाहन:गैबीपुर फ्लाईओवर पर पर हादसा, ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक
हिसार में कोहरे का कहर, हाईवे पर भिड़े पांच वाहन:गैबीपुर फ्लाईओवर पर पर हादसा, ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में सुबह के समय गहरी धुंध के चलते हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर फ्लाई ओवर पर पांच वाहन आपस में भिड़ गए। सभी वाहनों की स्पीड कम होने के कारण किसी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्पीड़ कम होने से टला बड़ा हादसा सोमवार सुबह से क्षेत्र में गहरी धुंध छाई हुई है और धुंध ज्यादा होने के कारण दृश्यता बिल्कुल कम बनी हुई है। जिसके कारण आमजन के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर वाहन बिल्कुल धीमी गति से चल रहे हैं। आज सुबह हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर में स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर पांच गाड़ियां आपस में भीड़ गई। जिस कारण गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है। गाड़ियों की गति धीमी होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पीछे से आ रही बस गाड़ियों से टकराई जानकारी के अनुसार एक ट्रक जब फ्लाई ओवर पर जा रहा था, तो अचानक से उसने ब्रेक ले ली। जिससे उसके पीछे चली आ रही एक गाड़ी उससे टकरा गई और जब गाड़ी चालक गाड़ी से उतर कर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने लगा तो धुंध में उसके पीछे चली आ रही दूसरी गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। वहीं छोटी गाड़ियों के पीछे एक बस भी आ रही थी, जो धुंध में दिखाई ना देने कारण इन गाड़ियों से टकरा गई। फ्लाई ओवर पर गाड़ियों की स्पीड कम होने के कारण इस गाड़ियों की भिड़ंत में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। धुंध के कारण गेहूं की बिजाई लेट गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार धुंध छा रही है, लेकिन सोमवार सुबह बहुत ज्यादा गहरी धुंध है। जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गहरी धुंध में सड़क हादसों का भय बना रहता है और लोग कम सफर करते हैं। किसानों का कहना है कि धुंध के कारण उनके खेतों में गेहूं की बिजाई लेट हो सकती है। धुंध के कारण उन्होंने जो जमीन में गेहूं की बिजाई के लिए पानी लगाया हुआ है, वह जमीन लेट तैयार हो पाएगी। जिस कारण उसमें बिजाई लेट होगी और पैदावार में भी कमी आ सकती है। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि धुंध से जो गेहूं की फसल की बिजाई हो चुकी है, उसमें इसका काफी लाभ होगा और पैदावार में बढ़ोतरी होगी।