सहारनपुर में इंस्टाग्राम पर चंदे के नाम पर ठगी:बीमार और लाचार बच्चों की मौत का डर दिखाकर ठगता है पैसा, युवक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

सहारनपुर में इंस्टाग्राम पर चंदे के नाम पर ठगी:बीमार और लाचार बच्चों की मौत का डर दिखाकर ठगता है पैसा, युवक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर बीमार, लाचार और मौत से जूझ रहे बच्चों की मार्मिक तस्वीरें और वीडियो साझा कर लोगों की भावनाओं से खेलते हुए ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर चंदे के नाम पर QR कोड शेयर कर पैसों की उगाही कर रहे हैं। जांच में सामने आया है कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट @harry_lifestyle_1 इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना मंडी का मामला है। सहारनपुर का रहने वाले युवक का नाम आया सामने
ये इंस्टाग्राम अकाउंट सहारनपुर के रहने वाले अब्दुल रहीम के नाम से चलाया जा रहा है। इस अकाउंट पर कई मार्मिक वीडियो और तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें बीमार और लाचार बच्चों की दुर्दशा दिखाकर लोगों से आर्थिक सहायता के नाम पर चंदा मांगा जाता है। QR कोड स्कैन करने पर भुगतान प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम Mr. Abdul Raheem प्रदर्शित होता है। अकाउंट अभी भी सक्रिय, कार्रवाई की मांग
इस मामले में थाना मंडी, सहारनपुर के प्रभारी निरीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए कुछ पोस्ट के लिंक भी दिए गए हैं, जो अब भी एक्टिव हैं। साइबर सेल को सौंपी गई जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच सौंप दी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी पर धोखाधड़ी, साइबर अपराध और ठगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर बीमार, लाचार और मौत से जूझ रहे बच्चों की मार्मिक तस्वीरें और वीडियो साझा कर लोगों की भावनाओं से खेलते हुए ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर चंदे के नाम पर QR कोड शेयर कर पैसों की उगाही कर रहे हैं। जांच में सामने आया है कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट @harry_lifestyle_1 इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना मंडी का मामला है। सहारनपुर का रहने वाले युवक का नाम आया सामने
ये इंस्टाग्राम अकाउंट सहारनपुर के रहने वाले अब्दुल रहीम के नाम से चलाया जा रहा है। इस अकाउंट पर कई मार्मिक वीडियो और तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें बीमार और लाचार बच्चों की दुर्दशा दिखाकर लोगों से आर्थिक सहायता के नाम पर चंदा मांगा जाता है। QR कोड स्कैन करने पर भुगतान प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम Mr. Abdul Raheem प्रदर्शित होता है। अकाउंट अभी भी सक्रिय, कार्रवाई की मांग
इस मामले में थाना मंडी, सहारनपुर के प्रभारी निरीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए कुछ पोस्ट के लिंक भी दिए गए हैं, जो अब भी एक्टिव हैं। साइबर सेल को सौंपी गई जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच सौंप दी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी पर धोखाधड़ी, साइबर अपराध और ठगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर