सहारनपुर में कांग्रेस से सांसद इमरान मसूद धार्मिक कार्यक्रमों में भगवान श्रीराम का बखान कर रहे हैं। श्रीराम के प्रति प्रेम लोकसभा चुनाव से उन्हें लगा है। दशहरा पर्व पर उन्होंने कहा-”राम जितने आपके हैं, उतने ही हमारे भी। भगवान श्रीराम ऐसे आदर्श व्यक्ति थे, जो त्याग, समर्पण, न्याय, करुणा और कर्तव्य के प्रति के रूप में पूजे जाते हैं। वहीं यति नरसिंहानंबद के बयान को लेकर कहा-वे मानसिक रूप से बीमार है, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।” रेलवे क्वार्टर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा पर्व पर कांग्रेस से सांसद इमरान मसूद ने कहा-”राम नारा नहीं विश्वास है। यह भौतिकता की नहीं, मन की प्यास है। राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में। राम मिलेंगे सबरी के जूठे बेरों में। राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में। राम मिलेंगे हनुमान के सीने में। मर्यादित आचरण करोगे, तो राम मन में मिल जाएंगे। कहां बाहर ढूंढ रहे हो। राम मन में हैं। ढूंढ़ने पर पता चलेगा।” सांसद इमरान मसूद ने कहा-”दशहरे के त्योहार पर हम सभी को अपने अंदर की बुराइयों का त्याग कर सत्य, धर्म और मानवता की राह पर चलने का संकल्प भी लेना है। हम श्रीराम को मानने वाले हैं। हम श्रीराम के वंशज है। श्रीराम सभी की आस्था का प्रतीक है। इस देश के कण-कण में राम बसते हैं, तो इनके अस्तित्व को कैसे नकार सकते हैं। राम किसी एक के नहीं सभी के हैं। सभी की उत्पत्ति एक से हुई, तो अलग-अलग कैसे हो गए?” उन्होंने कहा-”श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहा गया, क्योंकि उन्होंने पिता और बेटे, भाई से भाई, पति से पत्नी और प्रजा से राजा के रिश्ते को नई तरीके से परिभाषित करने का काम किया। ये देश राम को है, इसके कण-कण में राम है। राम किसी विचारधारा से बंधे नहीं। उन्होंने भाजपा को टारगेट करते हुए कहा कि जितने श्रीराम तुम्हारे हैं, उतने मेरे भी है।” सहारनपुर में कांग्रेस से सांसद इमरान मसूद धार्मिक कार्यक्रमों में भगवान श्रीराम का बखान कर रहे हैं। श्रीराम के प्रति प्रेम लोकसभा चुनाव से उन्हें लगा है। दशहरा पर्व पर उन्होंने कहा-”राम जितने आपके हैं, उतने ही हमारे भी। भगवान श्रीराम ऐसे आदर्श व्यक्ति थे, जो त्याग, समर्पण, न्याय, करुणा और कर्तव्य के प्रति के रूप में पूजे जाते हैं। वहीं यति नरसिंहानंबद के बयान को लेकर कहा-वे मानसिक रूप से बीमार है, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।” रेलवे क्वार्टर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा पर्व पर कांग्रेस से सांसद इमरान मसूद ने कहा-”राम नारा नहीं विश्वास है। यह भौतिकता की नहीं, मन की प्यास है। राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में। राम मिलेंगे सबरी के जूठे बेरों में। राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में। राम मिलेंगे हनुमान के सीने में। मर्यादित आचरण करोगे, तो राम मन में मिल जाएंगे। कहां बाहर ढूंढ रहे हो। राम मन में हैं। ढूंढ़ने पर पता चलेगा।” सांसद इमरान मसूद ने कहा-”दशहरे के त्योहार पर हम सभी को अपने अंदर की बुराइयों का त्याग कर सत्य, धर्म और मानवता की राह पर चलने का संकल्प भी लेना है। हम श्रीराम को मानने वाले हैं। हम श्रीराम के वंशज है। श्रीराम सभी की आस्था का प्रतीक है। इस देश के कण-कण में राम बसते हैं, तो इनके अस्तित्व को कैसे नकार सकते हैं। राम किसी एक के नहीं सभी के हैं। सभी की उत्पत्ति एक से हुई, तो अलग-अलग कैसे हो गए?” उन्होंने कहा-”श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहा गया, क्योंकि उन्होंने पिता और बेटे, भाई से भाई, पति से पत्नी और प्रजा से राजा के रिश्ते को नई तरीके से परिभाषित करने का काम किया। ये देश राम को है, इसके कण-कण में राम है। राम किसी विचारधारा से बंधे नहीं। उन्होंने भाजपा को टारगेट करते हुए कहा कि जितने श्रीराम तुम्हारे हैं, उतने मेरे भी है।” उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें:मंत्री गंगवा बोले- विभाग में भ्रष्टाचार रोकने को बनेगी विजिलेंस टीम, लोगों की सुनी समस्याएं
हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें:मंत्री गंगवा बोले- विभाग में भ्रष्टाचार रोकने को बनेगी विजिलेंस टीम, लोगों की सुनी समस्याएं हिसार के बीजेपी कार्यालय में हरियाणा सरकार में पीडब्ल्यूडी और जन स्वास्थ्य विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मंत्री के सामने ज्यादातर समस्याएं लोकल सड़क और सीवरेज की आई। उन्होंने बताया पब्लिक हेल्थ विभाग में स्टेट लेवल पर SE विजिलेंस की नियुक्ति की गयी है। जो विभाग के कार्यो पर नजर रखेंगे। मंत्री के पास 500 से अधिक शिकायतें पहुंची मंत्री गंगवा ने बताया कि जिला कार्यालय में आज विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 से अधिक समस्याएं आई। जिनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जन स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया था, कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। इसके चलते लापरवाही और अनियमितताएं मिलने पर हमने अधिकारियों व संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई भी की है। विभाग में भ्रष्टाचार रोकने को बनेगी विजिलेंस टीम मंत्री गंगवा ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तालमेल से काम करें। विभाग में भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में कार्य करते हुए अधीक्षक अभियंता स्तर के अधिकारी की निगरानी में विजिलेंस टीम गठित की जाएगी। एक सवाल के जवाब में रणबीर गंगवा ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही हिसार एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही साउथ बाईपास का काम शुरू हो जाएगा और शहर को जाम मुक्ति दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
CMRL gets Niti Aayog nod to buy 28 trains for Chennai Phase 1 metro
CMRL gets Niti Aayog nod to buy 28 trains for Chennai Phase 1 metro Nearly 2.7 lakh passengers use the Chennai Metro Rail system in the city daily. With congestion increasing during peak hours, commuters have been seeking better frequency. The frequency between Alandur & Washermanpet is 3 minutes & other stretches are between 6 & 12 minutes.NITI Aayog approves 28 new trains.
‘दूसरे राज्य में शरण लेनी पड़ेगी क्या?’ सुरक्षा में कटौती पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर
‘दूसरे राज्य में शरण लेनी पड़ेगी क्या?’ सुरक्षा में कटौती पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियबाद पुलिस और प्रदेश के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद ये मामला गरमा गया है. उन्होंने यूपी सरकार के गृह सचिव पत्र लिखकर उनकी हत्या कराने के इरादे से सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि वो प्रचार से दूर रहे और लोनी में बीजेपी हार जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नंद किशोर गुर्जर ने गृह सचिव को लिखे पत्र में कहा कि मेरे आवास पर पुलिसकर्मियों को ये कहकर भेजा जाता था कि आप लोकेसेन के साथ अपनी फोटो पुलिस लाइन में जमा कराते हुए ये लिखकर दे कि हमें उन्होंने अपनी सुरक्षा में रखने से मना कर दिया है. ये प्रक्रिया पूरे चुनाव के दौरान अपनाई गई ताकि में चुनाव प्रचार न कर सकूं. उन्होंने कहा कि ऐसा ही षड्यंत्र मुरादनगर के विधायक के खिलाफ भी रचा गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप</strong><br />बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस आयुक्त द्वारा मुझसे इस पर कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा कि कमिश्नर ने मुझे बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश और अपर मुख्य सचिव गृह के कहने पर आपकी सुरक्षा हटाई गई है. आप सीएम से मिल तो आपको सुरक्षा मिल जाएगी. इस संबंध में मैंने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन सीएम की व्यस्तता की वजह से उनसे मिल नहीं सका. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने चिट्ठी में पुलिस आयुक्त पर आरोप लगाया कि वो विपक्ष के साथ मिलकर उनकी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं और इसके साथ अपनी गलती छुपाने के लिए अनुशासनहीनता की हद पार कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने के लिए बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आचार संहिता की आड़ में जनपद की सुरक्षा व्यवस्ता 1990 से भी ज़्यादा ध्वस्त स्थिति में पहुंच गई है. बीजेपी विधायक ने पूछा कि ऐसी कानून व्यवस्था और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच असुरक्षित माहौल में मैं यहां रहूं या किसी अन्य राज्य में शरण लेनी पड़ेगी?</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले गाजियाबाद में विधायकों की सुरक्षा में कटौती की गई थी. इस दौरान नंद किशोर गुर्जर, अजीत पाल त्यागी समेत कई अन्य नेताओं की सुरक्षा कम कर दी गई थी. पहले तो चुनाव की वजह से किसी ने कुछ नहीं किया. लेकिन, अब चुनाव संपन्न होने के साथ ही ये मुद्दा गर्माने लगा है. बीजेपी विधायक ने तो इसके लिए सीधे पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-jay-prakash-nishad-said-lallu-singh-responsible-for-bjp-defeat-2710061″>BJP विधायक ने पूर्व सांसद को बताया हार का जिम्मेदार, कहा- इनके बयान से हुआ ये हाल</a></strong><br /><br /></p>