सांसद अमृतपाल-सरबजीत पर भड़के सुखबीर बादल:बोले-नई पार्टी बनाने वाले नेता कर रहे राजनीति; मेरे-अकाली दल लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम

सांसद अमृतपाल-सरबजीत पर भड़के सुखबीर बादल:बोले-नई पार्टी बनाने वाले नेता कर रहे राजनीति; मेरे-अकाली दल लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में माघी जोर मेला सम्मेलन की तैयारी के लिए आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान रहे सुखबीर सिंह बादल ने नई पार्टी बना रहे बागी गुट के नेताओं को जवाब दिया। सुखबीर सिंह बादल ने कहा- विपक्ष राजनीति की दुकान चलाता है। जबकि बादल परिवार ने राजनीति को सेवा मान लिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान यही नेता कहते थे कि हम राजनीति नहीं करेंगे और अब नई पार्टी बनाने में लगे हैं। सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा- अगर अकाली दल ने उप चुनाव नहीं लड़ा तो उन्होंने भी नहीं लड़ा। अकाली दल को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैं। सरबजीत सिंह खालसा अपनी जीत के बाद निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देना भी जरूरी नहीं समझा। पंजाब का वर्चस्व बनाए रखने के लिए शिरोमणि अकाली दल को मजबूत किया जाना चाहिए। बादल बोले- गैंगस्टर किसी को भी फोन कर पैसे ले लेते हैं सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि कोई भी लीडर एक दिन में नहीं बनता, इसके लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। पंजाब में आज गैंगस्टर जिससे चाहते हैं, फोन कर पैसे ले लेते हैं। आज कल नया चलन चला है कि थानों में बम फेंके जा रहे हैं। लोगों ने हमारे खिलाफ जमकर सियासत की, मगर हम कुछ नहीं बोले। अकाली दल गुरुओं की पार्टी है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मेरे और अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम है। जो लोग नई पार्टी बना रहे हैं, उन्हें एक बार पूछा जाना चाहिए कि वह श्री अकाल तख्त साहिब को मानते भी हैं क्या?। बादल बोले- सांसद अमृतपाल पर साधा निशाना सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब हमारे कौम की सुप्रीमो है। बादल ने कहा- अब जंग शुरू हो गई है। क्योंकि हमें पंजाब और अपनी कौम को बचाना है। अगर पंजाब में तरक्की चाहिए तो सिर्फ अकाली दल कर सकता है। मुझे तो डर है कि कहीं कोई झूठ बोलने वाला न आ जाए, जो कि लोगों को भावुक कर अपनी तरफ करें। जिसके बाद फरीदकोट के एमपी खालसा पर निशाना साधा। सांसद अमृतपाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने 16-16 साल जेल काटी है। यहां एक साल में ही लोगों की चींखे निकली हुई हैं। चुनाव में दो साल रह गए हैं, लोगों को मन बनाना पड़ेगा। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में माघी जोर मेला सम्मेलन की तैयारी के लिए आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान रहे सुखबीर सिंह बादल ने नई पार्टी बना रहे बागी गुट के नेताओं को जवाब दिया। सुखबीर सिंह बादल ने कहा- विपक्ष राजनीति की दुकान चलाता है। जबकि बादल परिवार ने राजनीति को सेवा मान लिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान यही नेता कहते थे कि हम राजनीति नहीं करेंगे और अब नई पार्टी बनाने में लगे हैं। सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा- अगर अकाली दल ने उप चुनाव नहीं लड़ा तो उन्होंने भी नहीं लड़ा। अकाली दल को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैं। सरबजीत सिंह खालसा अपनी जीत के बाद निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देना भी जरूरी नहीं समझा। पंजाब का वर्चस्व बनाए रखने के लिए शिरोमणि अकाली दल को मजबूत किया जाना चाहिए। बादल बोले- गैंगस्टर किसी को भी फोन कर पैसे ले लेते हैं सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि कोई भी लीडर एक दिन में नहीं बनता, इसके लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। पंजाब में आज गैंगस्टर जिससे चाहते हैं, फोन कर पैसे ले लेते हैं। आज कल नया चलन चला है कि थानों में बम फेंके जा रहे हैं। लोगों ने हमारे खिलाफ जमकर सियासत की, मगर हम कुछ नहीं बोले। अकाली दल गुरुओं की पार्टी है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मेरे और अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम है। जो लोग नई पार्टी बना रहे हैं, उन्हें एक बार पूछा जाना चाहिए कि वह श्री अकाल तख्त साहिब को मानते भी हैं क्या?। बादल बोले- सांसद अमृतपाल पर साधा निशाना सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब हमारे कौम की सुप्रीमो है। बादल ने कहा- अब जंग शुरू हो गई है। क्योंकि हमें पंजाब और अपनी कौम को बचाना है। अगर पंजाब में तरक्की चाहिए तो सिर्फ अकाली दल कर सकता है। मुझे तो डर है कि कहीं कोई झूठ बोलने वाला न आ जाए, जो कि लोगों को भावुक कर अपनी तरफ करें। जिसके बाद फरीदकोट के एमपी खालसा पर निशाना साधा। सांसद अमृतपाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने 16-16 साल जेल काटी है। यहां एक साल में ही लोगों की चींखे निकली हुई हैं। चुनाव में दो साल रह गए हैं, लोगों को मन बनाना पड़ेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर