सांसद कंगना ने ट्रंप को बताया अल्फा पुरुष:सोशल मीडिया पर लिखा-नरेंद्र मोदी सबके बाप, जेपी नड्डा के कहने पर डिलीट किया पोस्ट

सांसद कंगना ने ट्रंप को बताया अल्फा पुरुष:सोशल मीडिया पर लिखा-नरेंद्र मोदी सबके बाप, जेपी नड्डा के कहने पर डिलीट किया पोस्ट

हिमाचल की मंडी सीट से BJP सांसद कंगना रनोट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अल्फा पुरुष (अधिक प्रभावशाली) बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब अल्फा पुरुषों का बाप लिख डाला। कंगना ने यह बात अपने एक्स अकाउंट पर लिखी। इस पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संज्ञान लिया और कंगना से पोस्ट डिलीट करवाया। पोस्ट डिलीट करवाने वाली बात कंगना खुद एक्स पर पोस्ट करके बताई। मगर, तब तक लोग कंगना के पहले वाले पोस्ट को खूब शेयर कर चुके थे। कंगना ने तीन पॉइंट में ट्रंप-मोदी की तुलना की कंगना, पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप की तुलना से जुड़े 3 पॉइंट लिखकर पूछती हैं कि इस लव लॉस के क्या कारण हो सकते हैं? 1. वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 2. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल हैं। 3. निस्संदेह ट्रंप अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री सब अल्फा पुरुष के बाप हैं। कंगना आगे लिखती है कि आप क्या सोचते हैं? यह व्यक्तिगत ईष्या है या कूटनीतिक असुरक्षा। कंगना पहले भी मोदी को लेकर ऐसे बयान दे चुकी बता दें कि कंगना रनोट पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कई विवादित बयान दे चुकी हैं। वह कभी नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताती हैं, कभी कंगना कहती हैं कि मोदी साधारण मानव नहीं है। साधारण मानव वाली बात एक महीने पहले मंडी दौरे के दौरान कंगना ने कही थी, जबकि भगवान राम के अवतार वाली बात जनवरी 2024 में कही थी। मई 2024 : एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था- जो छोटे मुकाम से इतनी उपलब्धियों पर आए तो ये कहना गलत नहीं हैं कि मोदी जी के साथ कोई दैवीय शक्ति तो है, जिसका आशीर्वाद उनको मिला हुआ है। नवंबर 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर कंगना ने कहा था कि आज भारत की जनता ब्रांड पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम है। हिमाचल की मंडी सीट से BJP सांसद कंगना रनोट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अल्फा पुरुष (अधिक प्रभावशाली) बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब अल्फा पुरुषों का बाप लिख डाला। कंगना ने यह बात अपने एक्स अकाउंट पर लिखी। इस पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संज्ञान लिया और कंगना से पोस्ट डिलीट करवाया। पोस्ट डिलीट करवाने वाली बात कंगना खुद एक्स पर पोस्ट करके बताई। मगर, तब तक लोग कंगना के पहले वाले पोस्ट को खूब शेयर कर चुके थे। कंगना ने तीन पॉइंट में ट्रंप-मोदी की तुलना की कंगना, पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप की तुलना से जुड़े 3 पॉइंट लिखकर पूछती हैं कि इस लव लॉस के क्या कारण हो सकते हैं? 1. वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 2. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल हैं। 3. निस्संदेह ट्रंप अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री सब अल्फा पुरुष के बाप हैं। कंगना आगे लिखती है कि आप क्या सोचते हैं? यह व्यक्तिगत ईष्या है या कूटनीतिक असुरक्षा। कंगना पहले भी मोदी को लेकर ऐसे बयान दे चुकी बता दें कि कंगना रनोट पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कई विवादित बयान दे चुकी हैं। वह कभी नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताती हैं, कभी कंगना कहती हैं कि मोदी साधारण मानव नहीं है। साधारण मानव वाली बात एक महीने पहले मंडी दौरे के दौरान कंगना ने कही थी, जबकि भगवान राम के अवतार वाली बात जनवरी 2024 में कही थी। मई 2024 : एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था- जो छोटे मुकाम से इतनी उपलब्धियों पर आए तो ये कहना गलत नहीं हैं कि मोदी जी के साथ कोई दैवीय शक्ति तो है, जिसका आशीर्वाद उनको मिला हुआ है। नवंबर 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर कंगना ने कहा था कि आज भारत की जनता ब्रांड पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर