<p style=”text-align: justify;”><strong>Pappu Yadav Father:</strong> पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता की तबीयत खराब हो गई है. इलाज के लिए पूर्णिया के ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बीते मंगलवार (03 सितंबर) की शाम भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचकर सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता से मुलाकात की. डॉक्टरों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pappu Yadav Father:</strong> पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता की तबीयत खराब हो गई है. इलाज के लिए पूर्णिया के ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बीते मंगलवार (03 सितंबर) की शाम भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचकर सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता से मुलाकात की. डॉक्टरों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. </p> बिहार पांढुर्ना में ‘खूनी’ खेल गोटमार, पत्थरों की बौछार में 250 से ज्यादा लोग घायल, 300 साल पुरानी है परंपरा
Related Posts
इलाहाबाद IIIT को मिली एक और उपलब्धि, भारत सरकार ने 6G पर रिसर्च के लिए किया चयन
इलाहाबाद IIIT को मिली एक और उपलब्धि, भारत सरकार ने 6G पर रिसर्च के लिए किया चयन <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News Today:</strong> प्रयागराज स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) के हिस्से में एक और बड़ी उपलब्धि आई है. देश के नामी आईटी संस्थानों में शुमार इस ट्रिपल आईटी को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने 6G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने के लिए सेलेक्ट किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संस्थान के एक्सपर्ट्स की टीम 6G की उपयोगिता, गुणवत्ता, टेक्नोलॉजी और दूसरे बिंदुओं पर रिसर्च करेगी. संस्थान को इस पर रिसर्च करने के लिए टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवेलपमेंट फंड योजना (TTDF) के तहत तकरीबन डेढ़ करोड़ रूपये मिले हैं. ट्रिपल आईटी इलाहाबाद को 6G के साथ ही 5G टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन पर भी रिसर्च करनी होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6G के सभी आयामों पर रिसर्च</strong><br />संस्थान के डायरेक्टर डॉ मुकुल शरद सुतावने के मुताबिक, इलाहाबाद की ट्रिपल आईटी 5G और 6G सेवाओं के अलग-अलग आयामों पर रिसर्च करेगी. संस्थान के एक्सपर्ट्स को मुख्य रूप से यह पता लगाना है कि यह सेवा कैसे टेक्नोलॉजी के मामले में और बेहतर हो सकती है, लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे दिया जा सकता है?</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा 6G की सेवा किन दूसरे मायनों में 5G से बेहतर साबित हो सकती है, इस पर भी रिसर्च किया जाएगा. संस्थान ने इससे पहले भी दूरसंचार विभाग के कई प्रोजेक्ट पर काम किया है. इ</p>
<p style=”text-align: justify;”>लाहाबाद ट्रिपल आईटी को 6G सेवाओं पर रिसर्च के लिए जो टॉपिक दिया गया है वह एंड टू एंड संचार के लिए एक अर्थपूर्ण शिक्षण आधारित वास्तुकला का डिजाइन और विश्लेषण है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>6G का यह प्रोजेक्ट दूरसंचार विभाग DOT और दूरसंचार उत्कृष्ट केंद्र TCOE के सहयोग से पूरा होना है. संस्थान में इस प्रोजेक्ट पर रिसर्च प्रोफेसर नितेश पुरोहित और डॉक्टर सुनील यादव की देखरेख में होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कई विषयों पर जारी है रिसर्च'</strong><br />संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर मुकुल शरद ने बताया कि इलाहाबाद ट्रिपल आईटी में 5G और 6G सेवाओं पर रिसर्च होगा. इसके साथ यहां वायरलेस संचार, आईओटी, साइबर सुरक्षा, एआई तकनीक और सिगनल प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी काम कर रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रोफेसर मुकुल शरद ने बताया कि नई रिसर्च से मोबाइल उपयोगकर्ता की निजता में और सुधार, रेडिएशन को कम करने, सरकारी प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मोबाइल धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर मुकुल शरद के मुताबिक, उनका संस्थान संचार मित्र प्रणाली पर भी काम कर रहा है. संस्थान के प्रतिनिधि विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा और भारतीय मोबाइल कांग्रेस से जुड़कर भी काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी के इस जिले में मिले 500 साल पुराने सोने के सिक्के, पर्शियन में लिखा हुआ है शाही फरमान” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/allahabad-university-vault-500-year-old-gold-coins-found-and-royal-decree-written-in-persian-ann-2806109″ target=”_blank” rel=”noopener”>यूपी के इस जिले में मिले 500 साल पुराने सोने के सिक्के, पर्शियन में लिखा हुआ है शाही फरमान</a></strong></p>
मोगा में बाइक सवार की मौत:ट्रक ने ओवरटेक कर मारी टक्कर, अस्पताल में काम करता था मृतक, जा रहा था खाना लेने
मोगा में बाइक सवार की मौत:ट्रक ने ओवरटेक कर मारी टक्कर, अस्पताल में काम करता था मृतक, जा रहा था खाना लेने पंजाब के मोगा में एक ट्रक की टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा गांधी रोड पर हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक, बाइक को ओवरटेक कर रहा था। मृतक की पहचान गांव अकालिया निवासी 50 वर्षीय पाल सिंह के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए अर्शदीप सिंह ने बताया कि उसके ताऊ पाल सिंह, मालती थापर अस्पताल में काम करते थे और ढाबे से खाना लेने के लिए जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको टकर मार दी जिस से मेरे उनकी की मृत्यु हो गई। सारी घटना सीसीटीवी में हुई कैद हो गई। जांच अधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि, गांधी रोड के पास एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो मृतक की मौत हो चुकी थी। शव को मोगा के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
WATCH: आसमान से बरस रही आग के बीच नागा साधु की अग्रि तपस्या बनी चर्चा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
WATCH: आसमान से बरस रही आग के बीच नागा साधु की अग्रि तपस्या बनी चर्चा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग <p style=”text-align: justify;”><strong>Jalore News Today:</strong> राजस्थान के जालौर में लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते शनिवार (25 मई) से नौतपा की शुरुआत हो गई है. इसी बीच आमजन भीषण गर्मी और आग उगलती धूप से परेशान हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस भीषण गर्मी के बीच एक साधु की तपस्या इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. साधु के अग्नि स्नान और अग्नि के बीच तेज गर्मी में तपस्या को दूर-दराज से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/Jalore?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Jalore</a> : आग उगलती 47 डिग्री की भीषण गर्मी के बीच एक भीनमाल नागा साधु की अनोखी तपस्या, साधु अग्नि स्नान कर साथ कर रहे हैं तपस्या, कड़ी धूप में इस तपस्या को देखने के लिए दूरदराज से पहुंच रहे हैं लोग, नौतपा के बीच आगामी 10 दिनों तक इस तरह तपस्या में रहेंगे लीन, <a href=”https://t.co/iMoZksQHyL”>pic.twitter.com/iMoZksQHyL</a></p>
— HEERALAL BHATI (@ReportHLBhati) <a href=”https://twitter.com/ReportHLBhati/status/1795124902908789125?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 27, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 दिनों तक चलेगी तपस्या</strong><br />जालौर जिले में इन दोनों भीषण गर्मी का कहर जारी है और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, ऐसे में जालौर जिले के भीनमाल में एक नागा साधु भीषण गर्मी के बीच अग्नि स्नान और तपस्या कर रहे हैं. दरसल, जालौर भीनमाल क्षेमकरी माताजी तलहटी के पास हनुमान भाखरी के पीछे महाकालेश्वर धाम परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी के दौरान भी एक नागा साधु अग्निस्नान कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नागा साधु नवीन गिरी महाराज चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित करके कड़ी धूप में इस तपस्या को अंजाम दे रहें हैं. जानकारी के अनुसार पंच दशनाम जूना अखाड़ा के नवीन गिरी नागा साधु अपने आश्रम में इन दिनों 11 दिनों तक भीषण गर्मी में तपस्या में लीन रहेंगे. इस दौरान 23 मई से 2 जून तक दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कड़ी धूप में को तपस्या करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु</strong><br />तपस्या के दौरान चारों तरफ से अग्नि प्रज्वलित कर उसके बीच तपस्या कर रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. नागा साधु की तपस्या कौतूहल का विषय बनी हुई है कि आखिरकार इस भीषण गर्मी को सहन करते हुए वह कैसे तपस्या कर रहे हैं, ऐसे में जब आमजन का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. तो</p>
<p style=”text-align: justify;”>जालौर जिले के भीनमाल में जिस जगह चारों तरफ से आग से घिरकर तपस्या कर रहे हैं, वहां इस समय तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. नागा साधु द्वारा भीषण गर्मी में अग्निस्नान करने और उनकी तपस्या और त्याग को दूर-दराज से देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वह अगले 10 दिनों तक इसी तरह लीन में रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी धूप और आग के बीच तपस्या</strong><br />इन दिनों जालौर जिले में सुबह 9 बजे से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सुबह से गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्मी से हर आमो खास परेशान हैं. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक पारा 47 डिग्री तक पहुंच जाता है. इस कड़ी धूप में भी नागा साधु अग्रि स्नान करते हुए तपस्या कर रहे हैं.<br /> <br />नवीन गिरी महाराज के अनुसार, यह तपस्या 11 दिनों तक चलेगी. जिसमें दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कड़ी धूप में तपस्या की जाएगी. 23 मई से 2 जून तक यह साधना करेंगे. जिसमें आश्रम के बाहर तपस्या घेरे के चारों ओर अग्नि प्रज्जवलित कर इस घेरे के मध्य बिंदु में बैठकर तपस्या में लीन रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MSBSHSE Result 2024: मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों का 10वीं में सौ फीसदी रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/msbshse-exam-result-2024-mumbai-division1533-schools-achieved-100-per-cent-result-in-class-10th-2701059″ target=”_blank” rel=”noopener”>MSBSHSE Result 2024: मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों का 10वीं में सौ फीसदी रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी</a></strong></p>