सांसद बर्क को रात 12 बजे दिल्ली जाकर नोटिस थमाया:संभल SP बोले- हिंसा मामले में 8 अप्रैल तक बयान दर्ज कराना होगा

सांसद बर्क को रात 12 बजे दिल्ली जाकर नोटिस थमाया:संभल SP बोले- हिंसा मामले में 8 अप्रैल तक बयान दर्ज कराना होगा

संभल पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को दिल्ली जाकर मंगलवार रात 12 बजे नोटिस थमाया है। पुलिस ने हिंसा के मामले में सांसद को 8 अप्रैल तक पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। संभल पुलिस की टीम रात को जियाउर्रहमान बर्क के दिल्ली में वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची। पुलिस ने संभल में 24 नंवबर को भड़की हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर नोटिस भेजा है। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार शाम को संभल स्थित आवास पर सांसद नहीं मिले थे। पड़ोसियों ने बताया कि पूरा परिवार दिल्ली में है। इसीलिए SIT टीम ने दिल्ली आवास पहुंचकर लोकल पुलिस के सहयोग से सांसद बर्क को 35A का नोटिस तामील कराया है। उन्हें 8 अप्रैल तक बयान दर्ज कराने होंगे। देखें 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा की 3 तस्वीरें… संभल स्थित घर पर नहीं मिले थे सांसद बर्क
एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 03 बजे SIT टीम सांसद बर्क के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित आवास पर पहुंची। सांसद को संभल हिंसा के मामले में 35A का नोटिस तामील कराना था, लेकिन सांसद के घर पर कोई मौजूद नहीं मिला, इसके बाद टीम वापस लौट आई। पुलिस टीम को आसपास के लोगों ने बताया कि सांसद जी के घर पर कोई नहीं है, सब लोग दिल्ली गए हुए हैं। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… 19 नवंबर 2024 को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। 19 नवंबर की शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया। मामले में सदर जफर अली की गिरफ्तारी से पहले तीन महिलाओं सहित कुल 79 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, अभी तक किसी को जमानत नहीं मिली है। चार्जशीट में नहीं था सांसद और विधायक के बेटे का नाम, होनी है पूछताछ
संभल हिंसा मामले में तीन महीने पहले SIT ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। हिंसा में कुल 12 FIR दर्ज की गई थी। इनमें से 6 मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। बाकी मामलों में जांच जारी है। चार्जशीट में सांसद बर्क और सपा विधायक के बेटे का नाम नहीं है। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा- जल्द सांसद बर्क और सपा विधायक के बेटे की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल होगी। सांसद बर्क की कुछ वॉट्सऐप डिटेल मांगी गई है। संभल सांसद पर अब तक कब-कब क्या हुई कार्रवाई… – 20 दिसंबर को संभल सांसद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी। घर की सीढ़ियां तोड़ी गईं । -19 दिसंबर को 1.91 करोड़ का जुर्माना लगा बिजली विभाग ने बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की थी। घर का कनेक्शन भी काट दिया था। उन पर 1.91 करोड़ जुर्माना भी लगाया था। अब तक 12 केस दर्ज
संभल हिंसा मामले में अब तक 12 केस दर्ज हुए हैं। 7 केस थाना संभल कोतवाली में हैं। 4 केस थाना नखासा में और 1 एफआईआर जिला मुरादाबाद में दर्ज हुई। जिसे बाद में थाना संभल को भेज दिया गया था। ———————————– ये खबर भी पढ़ें… संभल सांसद बोले-जितना जुल्म बढ़ेगा, उतनी हिम्मत भी बढ़ेगी:बर्क के मकान की अफसरों ने नपाई की, पुलिस जल्द पूछताछ करेगी संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नपाई की गई। PWD विभाग के अफसर सोमवार दोपहर उनके घर पहुंचे। फीता लगाकर पूरा घर नापा। अफसरों की टीम करीब 40 मिनट रही। टीम में दो AE, तीन JE समेत भारी संख्या में कर्मचारी थे। वहीं, जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब सपा सांसद पर भी शिकंजा कस सकता है। SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया- सांसद को पूछताछ के लिए जल्द ही 41(A) का नोटिस जारी किया जाएगा। हिंसा मामले में सांसद बर्क भी नामजद अभियुक्त हैं। इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर… संभल पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को दिल्ली जाकर मंगलवार रात 12 बजे नोटिस थमाया है। पुलिस ने हिंसा के मामले में सांसद को 8 अप्रैल तक पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। संभल पुलिस की टीम रात को जियाउर्रहमान बर्क के दिल्ली में वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची। पुलिस ने संभल में 24 नंवबर को भड़की हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर नोटिस भेजा है। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार शाम को संभल स्थित आवास पर सांसद नहीं मिले थे। पड़ोसियों ने बताया कि पूरा परिवार दिल्ली में है। इसीलिए SIT टीम ने दिल्ली आवास पहुंचकर लोकल पुलिस के सहयोग से सांसद बर्क को 35A का नोटिस तामील कराया है। उन्हें 8 अप्रैल तक बयान दर्ज कराने होंगे। देखें 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा की 3 तस्वीरें… संभल स्थित घर पर नहीं मिले थे सांसद बर्क
एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 03 बजे SIT टीम सांसद बर्क के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित आवास पर पहुंची। सांसद को संभल हिंसा के मामले में 35A का नोटिस तामील कराना था, लेकिन सांसद के घर पर कोई मौजूद नहीं मिला, इसके बाद टीम वापस लौट आई। पुलिस टीम को आसपास के लोगों ने बताया कि सांसद जी के घर पर कोई नहीं है, सब लोग दिल्ली गए हुए हैं। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… 19 नवंबर 2024 को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। 19 नवंबर की शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया। मामले में सदर जफर अली की गिरफ्तारी से पहले तीन महिलाओं सहित कुल 79 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, अभी तक किसी को जमानत नहीं मिली है। चार्जशीट में नहीं था सांसद और विधायक के बेटे का नाम, होनी है पूछताछ
संभल हिंसा मामले में तीन महीने पहले SIT ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। हिंसा में कुल 12 FIR दर्ज की गई थी। इनमें से 6 मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। बाकी मामलों में जांच जारी है। चार्जशीट में सांसद बर्क और सपा विधायक के बेटे का नाम नहीं है। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा- जल्द सांसद बर्क और सपा विधायक के बेटे की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल होगी। सांसद बर्क की कुछ वॉट्सऐप डिटेल मांगी गई है। संभल सांसद पर अब तक कब-कब क्या हुई कार्रवाई… – 20 दिसंबर को संभल सांसद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी। घर की सीढ़ियां तोड़ी गईं । -19 दिसंबर को 1.91 करोड़ का जुर्माना लगा बिजली विभाग ने बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की थी। घर का कनेक्शन भी काट दिया था। उन पर 1.91 करोड़ जुर्माना भी लगाया था। अब तक 12 केस दर्ज
संभल हिंसा मामले में अब तक 12 केस दर्ज हुए हैं। 7 केस थाना संभल कोतवाली में हैं। 4 केस थाना नखासा में और 1 एफआईआर जिला मुरादाबाद में दर्ज हुई। जिसे बाद में थाना संभल को भेज दिया गया था। ———————————– ये खबर भी पढ़ें… संभल सांसद बोले-जितना जुल्म बढ़ेगा, उतनी हिम्मत भी बढ़ेगी:बर्क के मकान की अफसरों ने नपाई की, पुलिस जल्द पूछताछ करेगी संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नपाई की गई। PWD विभाग के अफसर सोमवार दोपहर उनके घर पहुंचे। फीता लगाकर पूरा घर नापा। अफसरों की टीम करीब 40 मिनट रही। टीम में दो AE, तीन JE समेत भारी संख्या में कर्मचारी थे। वहीं, जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब सपा सांसद पर भी शिकंजा कस सकता है। SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया- सांसद को पूछताछ के लिए जल्द ही 41(A) का नोटिस जारी किया जाएगा। हिंसा मामले में सांसद बर्क भी नामजद अभियुक्त हैं। इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर