<p style=”text-align: justify;”><strong>Rampur News:</strong> समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर पहुंचे और देशवासियों को ईद और नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं. रामपुर में ईद के मौके पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि सभी ने मिलकर नमाज अदा की और देश की तरक्की व भाईचारे की दुआ मांगी. उन्होंने रामपुर को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताया है. इस मौके पर जब सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से जब वक्फ संशोधन बिल पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वक्फ संशोधन बिल पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि, ‘वक्फ अमेंडमेंट बिल भारत के संविधान के खिलाफ है उससे न केवल मुसलमान नाराज है बल्कि उनके फंडामेंटल राइट्स को कुचला जा रहा है. इससे मुल्क के अदर माइनॉरिटी क्लासेस जो है वह भी ख़फ़ा है और वह भी नाराजगी जाता रहे हैं. हम हुकूमत से अपील करते हैं कि वह इस बिल को वापस ले ले वरना लोगों के अंदर नाराजगी बढ़ती जाएगी, जब तक यह बिल वापस नहीं हो जाता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संविधान में सबको अपनी बात रखने का अधिकार- सांसद</strong><br />प्रदेश में कई जगह वक्फ संशोधन बिल लेकर विरोध हुआ है और रामपुर में भी विरोध जाहिर किया गया है इस पर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, रामपुर भी हमारे भारत के महत्वपूर्ण शहरों में आता है, तमाम शहरों में लोगों ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए, अपने बाजू पर काली पट्टी बांधी और यह इजहार किया. इस बात का की जिसका कॉन्स्टिट्यूशन (संविधान) ने हक़ दिया है कि वह किसी भी बात से सहमति और असहमति रजामंदी और गैर रजामंदी में इजहार कर सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/31/013c6c4297845a401fafd30b65f43c6e1743414560329898_original.jpg” alt=”सपा सांसद ने दी ईद की बधाई” />
<figcaption>सपा सांसद ने दी ईद की बधाई</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद ने कहा कि, ‘मुस्तकबिल इसके लिए धरने प्रदर्शन भी चल रहे हैं लेकिन हुकूमत इसको अभी वापस नहीं ले रही है. उन्होंने कहा लेकिन हुकूमत को यह लेना ही पड़ेगा, उसकी वजह यह है कि यह संविधान के खिलाफ है और दूसरा यह कि अगर इस तरह से एक दूसरे के मजहब में इंटरफ्रेंरेंस होगा तो जो हमारे दूसरे भाई हैं वह भी यह चाहेंगे उनके यहां भी उनको शामिल किया जाए तो जो वकार है एक डिग्निटी है हर एक धर्म की वह इससे हताहत होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-eid-al-fitr-2025-namaz-held-peacefully-amid-tight-security-in-udham-singh-nagar-ann-2915898″><strong>Eid 2025: उधमसिंह नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई ईद की नमाज, गले लगाकर दी एक दूसरे को बधाई</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rampur News:</strong> समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर पहुंचे और देशवासियों को ईद और नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं. रामपुर में ईद के मौके पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि सभी ने मिलकर नमाज अदा की और देश की तरक्की व भाईचारे की दुआ मांगी. उन्होंने रामपुर को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताया है. इस मौके पर जब सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से जब वक्फ संशोधन बिल पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वक्फ संशोधन बिल पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि, ‘वक्फ अमेंडमेंट बिल भारत के संविधान के खिलाफ है उससे न केवल मुसलमान नाराज है बल्कि उनके फंडामेंटल राइट्स को कुचला जा रहा है. इससे मुल्क के अदर माइनॉरिटी क्लासेस जो है वह भी ख़फ़ा है और वह भी नाराजगी जाता रहे हैं. हम हुकूमत से अपील करते हैं कि वह इस बिल को वापस ले ले वरना लोगों के अंदर नाराजगी बढ़ती जाएगी, जब तक यह बिल वापस नहीं हो जाता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संविधान में सबको अपनी बात रखने का अधिकार- सांसद</strong><br />प्रदेश में कई जगह वक्फ संशोधन बिल लेकर विरोध हुआ है और रामपुर में भी विरोध जाहिर किया गया है इस पर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, रामपुर भी हमारे भारत के महत्वपूर्ण शहरों में आता है, तमाम शहरों में लोगों ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए, अपने बाजू पर काली पट्टी बांधी और यह इजहार किया. इस बात का की जिसका कॉन्स्टिट्यूशन (संविधान) ने हक़ दिया है कि वह किसी भी बात से सहमति और असहमति रजामंदी और गैर रजामंदी में इजहार कर सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/31/013c6c4297845a401fafd30b65f43c6e1743414560329898_original.jpg” alt=”सपा सांसद ने दी ईद की बधाई” />
<figcaption>सपा सांसद ने दी ईद की बधाई</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद ने कहा कि, ‘मुस्तकबिल इसके लिए धरने प्रदर्शन भी चल रहे हैं लेकिन हुकूमत इसको अभी वापस नहीं ले रही है. उन्होंने कहा लेकिन हुकूमत को यह लेना ही पड़ेगा, उसकी वजह यह है कि यह संविधान के खिलाफ है और दूसरा यह कि अगर इस तरह से एक दूसरे के मजहब में इंटरफ्रेंरेंस होगा तो जो हमारे दूसरे भाई हैं वह भी यह चाहेंगे उनके यहां भी उनको शामिल किया जाए तो जो वकार है एक डिग्निटी है हर एक धर्म की वह इससे हताहत होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-eid-al-fitr-2025-namaz-held-peacefully-amid-tight-security-in-udham-singh-nagar-ann-2915898″><strong>Eid 2025: उधमसिंह नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई ईद की नमाज, गले लगाकर दी एक दूसरे को बधाई</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड BJP सांसद अनुराग ठाकुर बोले, ‘हम राणा सांगा के वंशज, गद्दारों की औलाद नहीं, तेरा खून जिहादी…’
सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने वक्फ संशोधन बिल को बताया संविधान के खिलाफ, कहा- नाराजगी बढ़ती जाएगी
