पंजाब के बठिंडा से सांसद व बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने पति सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को खत लिख दिया है। उन्होंने इस मामले की उच्च-स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की मांग रखी है। इतना ही नहीं, सुखबीर सिंह बादल ने भी उनकी जान बचाने वाले एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार पार्टी ने सुखबीर सिंह बादल की सिफारिश का समर्थन किया है। इस सिफारिश में सुखबीर बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने का अनुरोध किया है। यह अनुरोध 4 दिसंबर को गोल्डन टेंपल अमृतसर के परिसर में घटित घटना के लिए किया गया है, जब सुखबीर सिंह बादल सेवादार की भूमिका में अपनी सजा पूरी कर रहे थे। हरसिमरत बादल ने लिखा खत इसी प्रकार, शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस चौंकाने वाली घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पंजाब पुलिस की जांच में कई लूपहोल हैं। इतना ही नहीं, पंजाब पुलिस की संलिप्ता भी शक के दायरे में है। अगर ये घटना उस दिन घट जाती तो पंजाब का माहौल खराब हो सकता था। अकाली दल पहले ही पंजाब पुलिस पर कर चुका शक जाहिर पंजाब अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब पुलिस की एफआईआर और इंक्वायरी पर सवाल खड़े कर चुके हैं। बिक्रम मजीठिया ने कई वीडियो मीडिया के सामने रखी। जिनमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि नारायण सिंह चौड़ा अकेला नहीं था। उनके साथ देखने वाला एक अन्य व्यक्ति बाबा धर्मा था, जो खुद आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा। बिक्रम मजीठिया द्वारा पुलिस जांच पर उठाए गए सवाल- 1. पुलिस की एफआईआर कमजोर- बिक्रम मजीठिया ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने एफआईआर को कमजोर करने के लिए गोली कत्ल करने की नीयत से नहीं, बल्कि गुत्थम-गुत्थी होते समय चलने की बात कही गई है। यानी कि ये सीधे-सीधे इरादतन कत्ल नहीं दिख रहा। 2. आतंकी चौड़े के साथ था बाबा धर्मा- बिक्रम मजीठिया ने वीडियो जारी कर बताया कि आंतकी चौड़े के साथ दिखने वाला कोई और नहीं बल्कि आतंकी दौर में उसी का साथ देने वाला बाबा धर्मा है। बाबा धर्मा तरनतारन के वैरोवाल का रहने वाला है। उसके खिलाफ भी कई वैपन व डेडली हथियारों के मामले दर्ज हैं। 3. वीडियो में दिख अन्य संदिग्ध की नहीं हुई पहचान- बिक्रम मजीठिया ने वीडियो जारी कर आतंकी चौड़ा और बाबा धर्मा के साथ चलने वाले एक और व्यक्ति को आइडेंटिफाई किया है। मजीठिया का आरोप है कि इस व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है। लेकिन ये भी इनके साथ ही था। इतना ही नहीं, आतंकी चौड़ा तीन दिसंबर को उसी की बाइक पर जाता दिखा था। 4. एसपी रंधावा आतंकी चौड़ा के साथ हाथ मिलाते दिखे- बिक्रम मजीठिया ने एक बार फिर आतंकी चौड़ा की वीडियो दिखाते हुए बताया कि जिस समय एसपी हरपाल सिंह रंधावा आतंकी चौड़ा से मिल रहा था, उसी समय उसका साथी बाबा धर्मा भी पास था। कोर क्रिमिनल व्यक्तियों के बार-बार सुखबीर बादल के पास आने के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस कैसे कह सकती है कि वे सतर्क थी। 5. एफआईआर में जान बचाने वाले एएसआई का नाम नहीं- बिक्रम मजीठिया ने सवाल खड़ा किया कि सभी ने लाइव वीडियो में सुखबीर बादल के सुरक्षाकर्मी जसबीर सिंह को चौड़ा को पकड़ते देखा। इसके बावजूद पुलिस ने घटना से तीन घंटे बाद हुई एफआईआर में ना तो जसबीर सिंह का नाम लिखा गया और ना ही उसके बयान रखे गए हैं। 4 दिसंबर गोल्डन टेंपल में चली थी गोली 4 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने गोली चलाई थी। सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर सजा पूरी कर रहे थे। चौड़ा ने जैसे ही बादल पर गोली चलाई, तो सिविल वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर कर दिया। गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी। इस हमले में बादल बाल-बाल बच गए। पंजाब के बठिंडा से सांसद व बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने पति सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को खत लिख दिया है। उन्होंने इस मामले की उच्च-स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की मांग रखी है। इतना ही नहीं, सुखबीर सिंह बादल ने भी उनकी जान बचाने वाले एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार पार्टी ने सुखबीर सिंह बादल की सिफारिश का समर्थन किया है। इस सिफारिश में सुखबीर बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने का अनुरोध किया है। यह अनुरोध 4 दिसंबर को गोल्डन टेंपल अमृतसर के परिसर में घटित घटना के लिए किया गया है, जब सुखबीर सिंह बादल सेवादार की भूमिका में अपनी सजा पूरी कर रहे थे। हरसिमरत बादल ने लिखा खत इसी प्रकार, शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस चौंकाने वाली घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पंजाब पुलिस की जांच में कई लूपहोल हैं। इतना ही नहीं, पंजाब पुलिस की संलिप्ता भी शक के दायरे में है। अगर ये घटना उस दिन घट जाती तो पंजाब का माहौल खराब हो सकता था। अकाली दल पहले ही पंजाब पुलिस पर कर चुका शक जाहिर पंजाब अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब पुलिस की एफआईआर और इंक्वायरी पर सवाल खड़े कर चुके हैं। बिक्रम मजीठिया ने कई वीडियो मीडिया के सामने रखी। जिनमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि नारायण सिंह चौड़ा अकेला नहीं था। उनके साथ देखने वाला एक अन्य व्यक्ति बाबा धर्मा था, जो खुद आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा। बिक्रम मजीठिया द्वारा पुलिस जांच पर उठाए गए सवाल- 1. पुलिस की एफआईआर कमजोर- बिक्रम मजीठिया ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने एफआईआर को कमजोर करने के लिए गोली कत्ल करने की नीयत से नहीं, बल्कि गुत्थम-गुत्थी होते समय चलने की बात कही गई है। यानी कि ये सीधे-सीधे इरादतन कत्ल नहीं दिख रहा। 2. आतंकी चौड़े के साथ था बाबा धर्मा- बिक्रम मजीठिया ने वीडियो जारी कर बताया कि आंतकी चौड़े के साथ दिखने वाला कोई और नहीं बल्कि आतंकी दौर में उसी का साथ देने वाला बाबा धर्मा है। बाबा धर्मा तरनतारन के वैरोवाल का रहने वाला है। उसके खिलाफ भी कई वैपन व डेडली हथियारों के मामले दर्ज हैं। 3. वीडियो में दिख अन्य संदिग्ध की नहीं हुई पहचान- बिक्रम मजीठिया ने वीडियो जारी कर आतंकी चौड़ा और बाबा धर्मा के साथ चलने वाले एक और व्यक्ति को आइडेंटिफाई किया है। मजीठिया का आरोप है कि इस व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है। लेकिन ये भी इनके साथ ही था। इतना ही नहीं, आतंकी चौड़ा तीन दिसंबर को उसी की बाइक पर जाता दिखा था। 4. एसपी रंधावा आतंकी चौड़ा के साथ हाथ मिलाते दिखे- बिक्रम मजीठिया ने एक बार फिर आतंकी चौड़ा की वीडियो दिखाते हुए बताया कि जिस समय एसपी हरपाल सिंह रंधावा आतंकी चौड़ा से मिल रहा था, उसी समय उसका साथी बाबा धर्मा भी पास था। कोर क्रिमिनल व्यक्तियों के बार-बार सुखबीर बादल के पास आने के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस कैसे कह सकती है कि वे सतर्क थी। 5. एफआईआर में जान बचाने वाले एएसआई का नाम नहीं- बिक्रम मजीठिया ने सवाल खड़ा किया कि सभी ने लाइव वीडियो में सुखबीर बादल के सुरक्षाकर्मी जसबीर सिंह को चौड़ा को पकड़ते देखा। इसके बावजूद पुलिस ने घटना से तीन घंटे बाद हुई एफआईआर में ना तो जसबीर सिंह का नाम लिखा गया और ना ही उसके बयान रखे गए हैं। 4 दिसंबर गोल्डन टेंपल में चली थी गोली 4 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने गोली चलाई थी। सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर सजा पूरी कर रहे थे। चौड़ा ने जैसे ही बादल पर गोली चलाई, तो सिविल वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर कर दिया। गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी। इस हमले में बादल बाल-बाल बच गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के सबसे महंगे टोल को बंद करेंगे किसान:केबिनों को करेंगे लॉक, 15 दिन से फ्री, सरकार को 15 करोड़ का नुकसान
पंजाब के सबसे महंगे टोल को बंद करेंगे किसान:केबिनों को करेंगे लॉक, 15 दिन से फ्री, सरकार को 15 करोड़ का नुकसान पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा कल 30 जून को पूरी तरह बंद होने जा रहा है। किसान टोल एजेंसी के केबिनों पर ताला लगाएंगे। पिछले 15 दिनों से भारतीय किसान मजदूर यूनियन, भारतीय किसान दोआबा यूनियन और टैक्सी यूनियन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हर वाहन चालक बिना टोल टैक्स दिए वाहन निकाल रहा है। अब तक 6 लाख से ज्यादा वाहनों से बिना पर्ची के इस टोल टैक्स का भुगतान किया जा चुका है। इससे लोगों को करीब 15 करोड़ रुपये की बचत हुई है। किसानों की मांग है कि टोल टैक्स की पुरानी दर 150 रुपए प्रति चार पहिया वाहन ही रखी जाए। 30 जून को लगेगा टोल एजेंसी दफ्तर में ताला किसान नेता इंद्रबीर कादियां ने कहा कि लोगों से हो रही लूट बंद हो गई है। पिछले 14 दिनों से किसान लगातार टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं। वहीं भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि कल बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और किसान जत्थेबंदियां लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहुंच रही हैं। कल टोल कर्मचारियों के दफ्तर पर ताला जरूर जड़ दिया जाएगा। ताला जड़ने का कारण यह है कि वह कई बार टोल अधिकारियों और एनएचएआई से इस टोल की समय सीमा के कागजात दिखाने को कह चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी कागजात नहीं दिखा पाया है। इसका मतलब यह है कि यह टोल अवैध रूप से चल रहा है। केंद्र सरकार लोगों से अवैध वसूली करवा रही है। लोगों का समर्थन किसानों के साथ है, कल टोल पर ताला जड़ दिया जाएगा और लोगों को राहत दी जाएगी। 2 जून से लागू हुए बढ़े हुए रेट… लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।
बरनाला में ट्राइडेंट फैक्ट्री में लगी आग:50 से ज़्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू, अभी तक कारण का पता नहीं
बरनाला में ट्राइडेंट फैक्ट्री में लगी आग:50 से ज़्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू, अभी तक कारण का पता नहीं बरनाला के गांव धोला में धागे और कागज की मशहूर ट्राइडेंट फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि इससे निपटने के लिए पूरे पंजाब से करीब 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने का काम रातभर चलता रहा। आग डिस्ट्रीब्यूटरी में भूसे के गोदाम में लगी थी। जहां भारी मात्रा में भूसा और सूखी लकड़ियां स्टोर करके रखी हुई थीं। बहुत तेज हवा के कारण आग कुछ ही सेकंड में काफी फैल गई, जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फैक्ट्री में भी आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें 20-25 किलोमीटर दूर से आसमान में देखी जा सकती थीं। ट्राइडेंट फैक्ट्री में आग लगने के कारण गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा होने लगे। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने फैक्ट्री के अंदर जाने से रोक दिया। इसके कारण पब्लिक के बाहर काफी हंगामा हुआ। ट्राइडेंट निर्माता के प्रधान रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि इस आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। देखिए हादसे की फोटोज…। आग लगने के कारणों का अभी पता चला सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन की ओर से सुनील गर्ग ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ट्राइडेंट के अधिकारियों के साथ सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। यह इलाका कार्य क्षेत्र से काफी दूर है, जिस कारण आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा पंजाब के मुक्तसर में पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली के हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने और तेज करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य गंभीर रुप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव खूंडे हलाल में खेतों में से पराली की बनी गांठों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर तीन युवक मुक्तसर के गांव रुपाना की एक निजी मिल में जा रहे थे। जब वह खेत में से निकलने लगे तो ट्रैक्टर ट्राली अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में करंट आ गया व ट्रैक्टर पर मौजूद तीन नौजवानों को करंट लग गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने 21 वर्षीय आकाशदीप को मृतक घोषित कर दिया, वहीं दो नौजवानों में से एक की हालत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया और एक नौजवान अस्पताल में भर्ती है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला नेता तरसेम सिंह खूंडेहलाल ने बताया कि मजदूर गांठों का ट्राला भरकर खेत में से निकाल रहे थे तो जब ट्राला चढ़ाई पर चढ़ते समय बैक हो गया और वह खंभे से टकरा गया जिससे तार टूट गई व युवकों के ऊपर गिर गई, जिससे एक मजदूर आकाशदीप सिंह की मौत हो गई। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक व घायलों के परिवारों को योग्य मुआवजा दिया जाए।