साउथ हलके में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू

साउथ हलके में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू

अमृतसर| विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने साउथ हलका में सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर लोगों ने मुहर लगाते हुए 3 विधानसभा सीटों में उपचुनाव जिताया है। निगम चुनाव में भी आप पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क बनकर तैयार होने के बाद भगतांवाला चौक से कटरा करम सिंह, बाजार जाट वाला से चौक चबूतरा, गिलवाली गेट से चिंतपूर्णी चौक, चाटी विंड चौक से लछमनसर चौक व अन्य इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा। अमृतसर| विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने साउथ हलका में सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर लोगों ने मुहर लगाते हुए 3 विधानसभा सीटों में उपचुनाव जिताया है। निगम चुनाव में भी आप पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क बनकर तैयार होने के बाद भगतांवाला चौक से कटरा करम सिंह, बाजार जाट वाला से चौक चबूतरा, गिलवाली गेट से चिंतपूर्णी चौक, चाटी विंड चौक से लछमनसर चौक व अन्य इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर