सागर में जन्माष्टमी की धूम, रुद्राक्ष धाम मंदिर में उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सागर में जन्माष्टमी की धूम, रुद्राक्ष धाम मंदिर में उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मध्य प्रदेश MVA में सीट शेयरिंग पर हुई बैठक, महाराष्ट्र में कौन होगा ‘बड़ा भाई’? शरद गुट ने साफ किया रुख
Related Posts
जालंधर नगर निगम एडिशनल कमिश्नर होंगे नेत्रहीन IAS अधिकारी:हरियाणा के अंकुरजीत आज संभालेंगे चार्ज; 2017 में क्लियर की थी UPSC परीक्षा
जालंधर नगर निगम एडिशनल कमिश्नर होंगे नेत्रहीन IAS अधिकारी:हरियाणा के अंकुरजीत आज संभालेंगे चार्ज; 2017 में क्लियर की थी UPSC परीक्षा पंजाब के जालंधर में नए नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर आईएएस अधिकारी अंकुरजीत सिंह होंगे। आज यानी बुधवार को वह जालंधर नगर निगम पहुंच कर चार्ज संभालेंगे। बता दें कि अंकुरजीत सिंह मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर से संबंध रखते हैं। बीते दिनों मंत्री मंडल में बदलाव के बाद राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। जिसमें जालंधर नगर निगम का चार्ज अंकुरजीत सिंह को दिया गया था। आज वह जालंधर पहुंचकर अपना कार्य शुरू करेंगे। बचपन में चली गई थी अंकुरजीत की आंखों की रोशनी हरियाणा के मध्यम वर्ग के परिवार से संबंध रखने वाले अंकुरजीत सिंह देख नहीं सकते, वे जब स्कूल में थे, तब उनकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे वह खोने लगे थे। जिसके बाद उन्हें एक दम से दिखना बंद हो गया था। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और भगवान द्वारा दी गई परिस्थिति से लड़े, जिसका नतीजा ये रहा कि वह आईएएस अधिकारी बने और अपने परिवार वह जिले का नाम रोशन किया। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अंकुरजीत मिली जाकनारी के अनुसार अंकुरजीत ने दसवीं तक की पढ़ाई गांव के ही एक सरकारी स्कूल में की थी। अंकुरजीत को पढ़ाने में उनकी मां ने अहम रोल निभाया। वह अंकुर को सभी किताबें सुनाकर पढ़ाती थी। अंकुरजीत जब 12वीं के बाद आईआईटी फॉर्म भरा और उनका एडमिशन आईआईटी रुढ़की में हो गया था। वहां से अंकुर ने बीटेक की। अंकुरजीत के आईआईटी में कई दोस्त यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, इसलिए उन्होंने भी तैयारी शुरू कर दी। अंकुर ने साल 2017 में UPSC की परीक्षा में 414 रैंक हासिल की।
Kashi Vishwanath Temple: काशी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! विश्वनाथ मंदिर से जुड़े सबसे बड़ी मांग को मिली हरी झंडी
Kashi Vishwanath Temple: काशी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! विश्वनाथ मंदिर से जुड़े सबसे बड़ी मांग को मिली हरी झंडी <p style=”text-align: justify;”><strong>Kashi Vishwanath Temple:</strong> दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में शिवभक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ हो रही है कि लोगों को लाइन में घंटों लगकर इंतजार भी करना पड़ता है. भीड़ को देखते हुए काशी वालों की भी मंदिर प्रशासन से यह मांग थी कि वह प्राचीन समय से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करते आए हैं. ऐसे में उन्हें एक निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मंदिर प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि काशी वालों को निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी और आज इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार- प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के ठीक बगल में स्थित नंदूफ़ारिया मार्ग से सुबह 4:00 से 5:00 और शाम 4:00 से 5:00 काशी वालों को प्रवेश मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-says-evil-attempt-to-kill-democracy-stigma-on-our-forehead-samvidhaan-hatya-diwas-2736146″>UP Politics: संविधान हत्या दिवस पर सीएम योगी बोले- ‘लोकतंत्र की हत्या का कुप्रयास, हमारे माथे पर कलंक'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सफल किया जा चुका ट्रायल</strong><br />मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि आज इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. सबसे पहले यह काशी के नियमित दर्शनार्थियों के लिए शुरू किया जा रहा है. इसके बाद सभी काशी वालों के लिए शुरू करने को लेकर सूचना जारी की जाएगी. दर्शनार्थी काशी का कोई भी पहचान पत्र लेकर इसी मार्ग से निर्धारित समय के लिए प्रवेश कर सकते हैं. काशी वालों की मांग को देखते हुए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें सुगमता से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>22 जुलाई से पवित्र सावन माह शुरू हो रहा है. इसको लेकर भगवान शंकर के सबसे बड़े धाम काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारी को लगभग पूरा कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे, अन्य सुरक्षा व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं के पानी पीने, शौचालय, चिकित्सा सुविधा इन सभी व्यवस्थाओं का खासतौर पर ध्यान दिया गया है. अब शंकराचार्य चौक के अलावा ललिता घाट पर भी जर्मन हैंगर लगा रहेगा, जिसकी मदद से श्रद्धालुओं को छांव मिल सकेगा . सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने शिव भक्तों के सुगम दर्शन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.</p>
Meerut News: मेरठ निवासी MBA स्टूडेंट की अहमदाबाद में हत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Meerut News: मेरठ निवासी MBA स्टूडेंट की अहमदाबाद में हत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ के व्यवसाई पंकज जैन का इकलौता बेटा प्रियांशु अहमदाबाद में MBA सेकंड ईयर का छात्र था. रविवार रात प्रियांशु अपने एक दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे, सड़क पर एक कार चालक रफ ड्राइविंग कर रहा था, प्रियांशु ने चलते चलते कार सवार को टोक दिया, जिस पर बहस हुई, फिर कार चालक प्रियांशु को चाकू मार कर फरार हो गया. दोस्त ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियांशु का शव जब घर से उठा तो परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन ही नहीं आसपास के रहने वाले लोग भी प्रियांशु की मौत पर दुखी है. पूरा माहौल गमगीन है. प्रियांशु की मां रेणु जैन का रो रो कर बुरा हाल है वो रो रो कर एक ही बात कह रही है कि आखिर कार में भी कोई चाकू लेकर चलता है क्या? सिर्फ तेज गाड़ी चलने से रोकने पर भी इस तरह से चाकू घोंप देता है क्या? छोटी सी बात पर उनके बेटे की जान लेने की क्या जरूरत थी? ज्यादा गुस्सा था तो एक डंडा ही मार देता कम से कम उनका बेटा जान से तो ना जाता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिवार वालों ने की आरोपी सख्त सजा दिलाने की मांग</strong><br />वहीं प्रियांशु की बहन गीतिका ने बताया कि प्रियांशु ने सिर्फ तेज गाड़ी चलाने पर टोका था लेकिन यह टोकना ही गाड़ी चालक को इतना बुरा लगा कि भाई की हत्या कर दी. गीतिका ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस सहयोग कर रही है और आरोपी हत्यारे का स्केच बना कर उसकी तलाश में जुटी है लेकिन घटना से दुखी बहन का यही कहना है कि उन्हें इंसाफ मिले. प्रियांशु की मां का कहना है कि बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि, मेरठ निवासी प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में रोडरेज की घटना में चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई. मेरठ की तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी प्रियांशु जैन के पिता पंकज जैन एक कारोबारी हैं. प्रियांशु 2 साल से अहमदाबाद में मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में एमबीए का स्टूडेंट था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-mayawati-statement-on-uppsc-exam-candidate-protest-in-prayagraj-2821543″><strong>मायावती ने किया UPPSC अभ्यार्थियों की मांग का समर्थन, सरकार से कर डाली ये मांग</strong></a></p>