सागर में 9 बच्चों की मौत, CM मोहन यादव ने कलेक्टर, एसपी और रहली SDM को हटाया 

सागर में 9 बच्चों की मौत, CM मोहन यादव ने कलेक्टर, एसपी और रहली SDM को हटाया 

<p style=”text-align: justify;”><strong>CM Mohan Yadav Action in Sagar Wall Collapse Case: </strong>मध्य प्रदेश के सागर में बीते रविवार (4 अगस्त) को बड़ा हादसा हुआ जब शिवलिंग तैयार करने के लिए इकट्ठा हुए बच्चों पर एक पुराने मकान की दीवार गिर गई. हादसा इतना बड़ा था कि 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई मासूम चोटिल हो गए. सागर में बीच शहर इतना बड़ा हादसा बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसके चलते अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक्शन लिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम मोहन यादव के आदेश पर सागर के कलेक्टर, एसपी और रहली SDM को हटा दिया गया है. दीवार गिरने का कारण भारी बारिश बताया जा रहा है, जबकि दीवार खुद भी जर्जर स्थिति में थी, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती थी और हुई भी.&nbsp; &nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>MP Chief Minister Mohan Yadav orders removal of Sagar collector, SP, and Rahli SDM after 9 children die in wall collapse</p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1820158383254622267?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवलिंग बनाने के लिए एक साथ मंदिर आए थे बच्चे</strong><br />सावन का महीना चल रहा है और बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी इसको लेकर उत्साह है. इस दौरान रहली विधानसभा इलाके में आने वाले हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया गया. रविवार होने की वजह से बच्चों के स्कूल की छुट्टी थी, तो सभी शिवलिंग निर्माण के लिए वहां एकत्रित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसकी दीवार से लगा एक मकान था, जो कि बहुत पुराना बताया जा रहा है. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उस मकान की दीवार बच्चों की ओर गिर पड़ी और मासूम मलबे में दब गए. इस हादसे में 8 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रीवा में भी चार बच्चों की हुई थी मौत</strong><br />इससे एक दिन पहले (शनिवार 3 अगस्त) रीवा जिले में भी जर्जर दीवार गिरने से चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. बताया गया कि रीवा के गढ़ कस्बे में शनिवार दोपहर 3.00 बजे सनराइज स्कूल के बच्चे छुट्टी होने के बाद घर के लिए निकले थे. स्कूल से 20 मीटर ही आगे आए थे कि एक पुरानी दीवार भरभरा कर उनपर गिर गई. मृतक चार बच्चों में से तीन एक ही परिवार के थए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Indore News: थाने के अंदर बनाई REEL तो पुलिस ने की ‘खातिरदारी’, फिर मांगी माफी” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/reel-shoot-inside-police-station-case-filed-against-two-indore-police-apologized-later-ann-2753543″ target=”_blank” rel=”noopener”>Indore News: थाने के अंदर बनाई REEL तो पुलिस ने की ‘खातिरदारी’, फिर मांगी माफी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Mohan Yadav Action in Sagar Wall Collapse Case: </strong>मध्य प्रदेश के सागर में बीते रविवार (4 अगस्त) को बड़ा हादसा हुआ जब शिवलिंग तैयार करने के लिए इकट्ठा हुए बच्चों पर एक पुराने मकान की दीवार गिर गई. हादसा इतना बड़ा था कि 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई मासूम चोटिल हो गए. सागर में बीच शहर इतना बड़ा हादसा बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसके चलते अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक्शन लिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम मोहन यादव के आदेश पर सागर के कलेक्टर, एसपी और रहली SDM को हटा दिया गया है. दीवार गिरने का कारण भारी बारिश बताया जा रहा है, जबकि दीवार खुद भी जर्जर स्थिति में थी, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती थी और हुई भी.&nbsp; &nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>MP Chief Minister Mohan Yadav orders removal of Sagar collector, SP, and Rahli SDM after 9 children die in wall collapse</p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1820158383254622267?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवलिंग बनाने के लिए एक साथ मंदिर आए थे बच्चे</strong><br />सावन का महीना चल रहा है और बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी इसको लेकर उत्साह है. इस दौरान रहली विधानसभा इलाके में आने वाले हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया गया. रविवार होने की वजह से बच्चों के स्कूल की छुट्टी थी, तो सभी शिवलिंग निर्माण के लिए वहां एकत्रित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसकी दीवार से लगा एक मकान था, जो कि बहुत पुराना बताया जा रहा है. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उस मकान की दीवार बच्चों की ओर गिर पड़ी और मासूम मलबे में दब गए. इस हादसे में 8 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रीवा में भी चार बच्चों की हुई थी मौत</strong><br />इससे एक दिन पहले (शनिवार 3 अगस्त) रीवा जिले में भी जर्जर दीवार गिरने से चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. बताया गया कि रीवा के गढ़ कस्बे में शनिवार दोपहर 3.00 बजे सनराइज स्कूल के बच्चे छुट्टी होने के बाद घर के लिए निकले थे. स्कूल से 20 मीटर ही आगे आए थे कि एक पुरानी दीवार भरभरा कर उनपर गिर गई. मृतक चार बच्चों में से तीन एक ही परिवार के थए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Indore News: थाने के अंदर बनाई REEL तो पुलिस ने की ‘खातिरदारी’, फिर मांगी माफी” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/reel-shoot-inside-police-station-case-filed-against-two-indore-police-apologized-later-ann-2753543″ target=”_blank” rel=”noopener”>Indore News: थाने के अंदर बनाई REEL तो पुलिस ने की ‘खातिरदारी’, फिर मांगी माफी</a></strong></p>  मध्य प्रदेश Motihari News: मोतिहारी में स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड में फील्ड ऑफिसर ही निकला मास्टरमाइंड, दो गिरफ्तार