प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 1 जून को प्रदेश के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों मतदान होना है जिनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव , घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज में मतदान होना है। जिनमें 11 सामान्य और दो आरक्षित सीटें हैं। वही 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 6ः00 बजे तक है, जबकि राबर्ट्सगंज जो की आरक्षित सीट है जिसके अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 06ः00 बजे तक जबकि 2 विधानसभा क्षेत्रों राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र एवं दुद्धी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र व विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 04ः00 बजे तक रहेगा। जो भी मतदाता मतदान अवधि के अन्त में पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रणवा ने बताया कि सातवें चरण में कुल 2,50,56,877 (2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10,897 पुरूष (1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897) तथा 1,17,44,922 महिला (1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। वही सातवें चरण में सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर में और सबसे कम मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। वही 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 7 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। अब आपको बताते हैं 13 लोकसभा सीटों पर मतदाता, मतदेय स्थल और प्रत्याशी कितने है… •महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,04,050 हैं, जिसमें पुरूष 10,55,607 महिला 9,48,367 तथा थर्ड जेंडर 76 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2084 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 8 हैं। •गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2097202 हैं, जिसमें पुरूष 11,23,868 महिला 9,73,160 तथा थर्ड जेंडर 174 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2038 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं। •कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 18,75,222 हैं, जिसमें पुरूष 9,85,378 महिला 8,89,748 तथा थर्ड जेंडर 96 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1832 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 09 हैं। •देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1873821 हैं, जिसमें पुरूष 9,91,341 महिला 882371 तथा थर्ड जेंडर 109 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1894 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 07 हैं। •बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1820854 हैं, जिसमें पुरूष 9,68,212 महिला 8,52,555 तथा थर्ड जेंडर 87 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1930 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 08 हैं। •घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2083928 हैं, जिसमें पुरूष 11,03,551 महिला 980302 तथा थर्ड जेंडर 75 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2125 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 28 हैं। •सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1776982 हैं, जिसमें पुरूष 945511 महिला 831404 तथा थर्ड जेंडर 67 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1872 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 09 हैं। •बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1923645 हैं, जिसमें पुरूष 1032943 महिला 890639 तथा थर्ड जेंडर 63 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1996 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं। •गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2074883 हैं, जिसमें पुरूष 1091592 महिला 983266 तथा थर्ड जेंडर 25 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2035 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं। •चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1843196 हैं, जिसमें पुरूष 987671 महिला 855475 तथा थर्ड जेंडर 50 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1868 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं। •वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1997578 हैं, जिसमें पुरूष 1083750 महिला 913692 तथा थर्ड जेंडर 136 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1909 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 7 हैं। •मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1906327 हैं, जिसमें पुरूष 999567 महिला 906691 तथा थर्ड जेंडर 69 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2143 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं। •रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1779189 हैं, जिसमें पुरूष 941906 महिला 837252 तथा थर्ड जेंडर 31 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1932 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 12 हैं। •वही दुग्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 3,44,840 (03 लाख 44 हजार 840) मतदाता हैं, जिसमें 1,81,250 (1 लाख 81 हजार 250) पुरूष तथा 1,63,581 (1 लाख 63 हजार 581) महिला एवं 9 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 361 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 80 क्रिटिकल तथा 216 मतदान केन्द्र हैं। प्रत्याशियों की संख्या 6 हैं। 25658 पोलिंग बूथ बनाए गए सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं। 14,183 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7258 भारी वाहन, 5346 हल्के वाहन तथा 108349 (01 लाख 08 हजार 349) मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए 31,223 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 34,280 बैलट यूनिट तथा 33,366 वीवीपैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। सातवें चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। वही सातवें चरण में 2 करोड़ 47 लाख 79 हजार 548 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। सातवें चरण के जनपदों में 49 लाख 49 हजार 347 परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गयी है। सातवें चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 31 मई, 2024 तक 13 लाख 30 हजार 994 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 1 जून को प्रदेश के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों मतदान होना है जिनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव , घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज में मतदान होना है। जिनमें 11 सामान्य और दो आरक्षित सीटें हैं। वही 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 6ः00 बजे तक है, जबकि राबर्ट्सगंज जो की आरक्षित सीट है जिसके अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 06ः00 बजे तक जबकि 2 विधानसभा क्षेत्रों राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र एवं दुद्धी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र व विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 04ः00 बजे तक रहेगा। जो भी मतदाता मतदान अवधि के अन्त में पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रणवा ने बताया कि सातवें चरण में कुल 2,50,56,877 (2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10,897 पुरूष (1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897) तथा 1,17,44,922 महिला (1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। वही सातवें चरण में सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर में और सबसे कम मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। वही 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 7 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। अब आपको बताते हैं 13 लोकसभा सीटों पर मतदाता, मतदेय स्थल और प्रत्याशी कितने है… •महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,04,050 हैं, जिसमें पुरूष 10,55,607 महिला 9,48,367 तथा थर्ड जेंडर 76 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2084 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 8 हैं। •गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2097202 हैं, जिसमें पुरूष 11,23,868 महिला 9,73,160 तथा थर्ड जेंडर 174 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2038 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं। •कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 18,75,222 हैं, जिसमें पुरूष 9,85,378 महिला 8,89,748 तथा थर्ड जेंडर 96 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1832 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 09 हैं। •देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1873821 हैं, जिसमें पुरूष 9,91,341 महिला 882371 तथा थर्ड जेंडर 109 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1894 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 07 हैं। •बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1820854 हैं, जिसमें पुरूष 9,68,212 महिला 8,52,555 तथा थर्ड जेंडर 87 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1930 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 08 हैं। •घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2083928 हैं, जिसमें पुरूष 11,03,551 महिला 980302 तथा थर्ड जेंडर 75 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2125 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 28 हैं। •सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1776982 हैं, जिसमें पुरूष 945511 महिला 831404 तथा थर्ड जेंडर 67 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1872 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 09 हैं। •बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1923645 हैं, जिसमें पुरूष 1032943 महिला 890639 तथा थर्ड जेंडर 63 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1996 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं। •गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2074883 हैं, जिसमें पुरूष 1091592 महिला 983266 तथा थर्ड जेंडर 25 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2035 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं। •चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1843196 हैं, जिसमें पुरूष 987671 महिला 855475 तथा थर्ड जेंडर 50 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1868 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं। •वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1997578 हैं, जिसमें पुरूष 1083750 महिला 913692 तथा थर्ड जेंडर 136 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1909 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 7 हैं। •मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1906327 हैं, जिसमें पुरूष 999567 महिला 906691 तथा थर्ड जेंडर 69 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2143 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं। •रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1779189 हैं, जिसमें पुरूष 941906 महिला 837252 तथा थर्ड जेंडर 31 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1932 है, जबकि प्रत्याशियों की संख्या 12 हैं। •वही दुग्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 3,44,840 (03 लाख 44 हजार 840) मतदाता हैं, जिसमें 1,81,250 (1 लाख 81 हजार 250) पुरूष तथा 1,63,581 (1 लाख 63 हजार 581) महिला एवं 9 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 361 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 80 क्रिटिकल तथा 216 मतदान केन्द्र हैं। प्रत्याशियों की संख्या 6 हैं। 25658 पोलिंग बूथ बनाए गए सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं। 14,183 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7258 भारी वाहन, 5346 हल्के वाहन तथा 108349 (01 लाख 08 हजार 349) मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए 31,223 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 34,280 बैलट यूनिट तथा 33,366 वीवीपैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। सातवें चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। वही सातवें चरण में 2 करोड़ 47 लाख 79 हजार 548 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। सातवें चरण के जनपदों में 49 लाख 49 हजार 347 परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गयी है। सातवें चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 31 मई, 2024 तक 13 लाख 30 हजार 994 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
NEET Result 2024: अलीगढ़ में दर्जी की बेटी अल्फिया ने लहराया परचम, हासिल की 4260वीं रैंक
NEET Result 2024: अलीगढ़ में दर्जी की बेटी अल्फिया ने लहराया परचम, हासिल की 4260वीं रैंक <div id=”:rq” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:11y” aria-controls=”:11y” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> अलीगढ़ के रहने वाले एक दर्जी की बेटी अल्फिया इरफान खान ने NEET परीक्षा में 691 अंक हासिल करके अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है. अल्फिया ने 4260वीं रैंक हासिल करते हुए यह महारत हासिल की है. नीट के नतीजे जारी होने के बाद अलीगढ़ जिले में खुशी का माहौल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना सिविल लाइन के आलम बाग गली नंबर 5 निवासी दर्जी इरफान खान की बेटी अल्फिया इरफान खान ने नीट में 691 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के चेहरे पर खुशी प्रदान की है. अल्फिया खान के पिता पेशे से दर्जी हैं, आर्थिक हालात बेहतर नहीं हैं, ऐसे में अल्फिया खान की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. महंगाई और कम्पटीशन के इस युग में एक दर्जी को अपनी बेटी की सफलता के लिए कितनी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न केवल उसकी दुकान बल्कि घर भी किराए का है और सिर्फ उनके पिता ही कमाने वाले हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए वे किराए की इस छोटी सी दुकान में सिलाई का सारा काम अकेले ही करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अल्फिया ने सुनाई पिता के संघर्ष की कहानी</strong><br />अल्फिया ने बातचीत में कहा कि मैं एक सफल हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहती हूं जिसके लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रही हूं. मेरे माता-पिता भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि में उन दिनों को नहीं भूल सकती जब मेरे पिता मुझे उस उम्र में भारी सांस लेते हुए, ई-रिक्शा में बैठाकर रिक्शा चलाने के लिए कोचिंग करने के लिए भेजते थे. अल्फिया के पिता इरफान खान ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जताई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इरफान खान ने कहा कि आज के युग में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए मैं भी शिक्षित करने की पूरी कोशिश करता हूं, भले ही मैं एक छोटा सा दर्जी हूँ, मेरी किराये की दुकान है. मैं सिलाई का सारा काम अकेले करता हूँ और मेरा घर भी किराए का है. मेरे दो लड़के और दो लड़कियां हैं, उन सभी को पढ़ाने के लिए मैं दर्जी का काम करता हूँ. जब सिलने के लिए कपड़े नहीं होते तो सब्जियाँ और फल भी बेचता हूँ. अल्फिया ने जो सपना देखा था वह अब पूरा हो रहा है. अल्फिया खान के पिता इरफान खान ने बताया कि वह दो बेटियों के पिता हैं. एक बेटी 10वीं क्लास में है जबकि दूसरी बेटी डॉक्टर बनने की तैयारी कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अल्फिया के शिक्षक ने क्या कहा? </strong><br />अल्फिया के शिक्षक पवन कुमार सिंह ने कहा कि हमारे संस्थान की खासियत है कि अगर किसी बच्चे में प्रतिभा है तो उसे बढ़ावा दिया जाता है. बच्चे की आर्थिक स्थिति को भी ध्यान में रखा जाता है. अल्फिया खान बेहद प्रतिभाशाली और मेहनती हैं, जब संस्थान को अल्फिया की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चला तो लड़की को मुफ्त शिक्षा दी गई. आज इस लड़की ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि संस्थान का भी नाम रोशन किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: </p>
</div>
हिमाचल की 4-सीटों का पोल ऑफ पोल्स:पहले एग्जिट पोल में भाजपा को सभी 4 सीटें; दूसरे में भाजपा 3, कांग्रेस-1
हिमाचल की 4-सीटों का पोल ऑफ पोल्स:पहले एग्जिट पोल में भाजपा को सभी 4 सीटें; दूसरे में भाजपा 3, कांग्रेस-1 हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर 7वें और आखिरी चरण में 1 जून की शाम 6 बजे वोटिंग पूरी हो गई। नतीजे 4 जून को आएंगे। अब एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। इंडिया न्यूज डी-डायनामिक्स के अनुसार, भाजपा को सभी 4 लोकसभा सीट मिल सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह तीसरा मौका होगा, जब भाजपा हिमाचल में क्लीन स्वीप करेगी। टाइम्स नाऊ ईटीजी सर्वे के अनुसार भाजपा 3 सीटों जीत सकती हैं। वहीं एक सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है। प्रदेश की चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यहां मंडी सीट से भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट तो कांग्रेस ने मंत्री विक्रमादित्य को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। हिमाचल में पिछले 2 चुनाव में चारों की चारों सीटें BJP ने जीती
पिछले 2 चुनाव 2014 और 2019 में हिमाचल की चारों की चारों सीटें भाजपा जीतती आई है। 2019 के चुनाव में भाजपा का वोट शेयर बढ़ा था, जबकि कांग्रेस का कम हुआ था। भाजपा का वोट शेयर 70% तो वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 27% रहा था। इस चुनाव में हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर, मंडी से रामस्वरूप शर्मा, कांगड़ा से किशन कपूर और शिमला से सुरेश कश्यप जीते थे। मंडी सीट पर 2021 में रामस्वरुप शर्मा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था। जिसमें कांग्रेस की प्रतिभा सिंह जीती थीं।
रायपुर में मॉब-लिंचिंग की आशंका, मवेशी ले जा रहे 3 लोगों को पुल से नीचे फेंकने का आरोप, 2 की मौत
रायपुर में मॉब-लिंचिंग की आशंका, मवेशी ले जा रहे 3 लोगों को पुल से नीचे फेंकने का आरोप, 2 की मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> छतीसगढ़ के रायपुर जिले से एक ट्रक में मवेशियों को ले जा रहे दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस को भीड़ द्वारा हत्या करने का कोई सबूत अभी नहीं मिल पाया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तभी पता लग पाएगा कि उन लोगों की मौत कैसे हुई. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों के परिजनों का दावा है कि उनपर भीड़ ने हमला किया और महानदी में एक पुल से नीचे फेंक दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2 की मौत एक की हालत गंभीर</strong><br />रायपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार की सुबह रायपुर-महासमुंद अंतरजिला सीमा पर आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि 30 फीट ऊंचे पुल के नीचे तीन लोग घायल हालत में पड़े हुए है. जिसके बाद पुलिस एक टीम घटना स्थल के रवाना हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस ट्रक से वो लोग मवेशियों को ले जा रहे थे वो पुल पर पाया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो पाया कि तीन लोगों में से एक की मौत हो चुकी थी और दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन महासमुंद के अस्पताल में उनमें से एक घायल ने दम तोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीनों पीड़ित</strong><br />मृतकों की पहचान गुड्डु खान उर्फ मोहम्मद तहसीन (35) और चांद मिया (33) के रूप में हुई. वहीं घायल सद्दाम कुरेशी को बाद में रायपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. एएसपी ने कहा कि गुड्डु खान सहारनपुर का रहने वाला था, जबकि चांद मिया शामली जिले का था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीनों जानवरों के साथ महासमुंद से रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने वाहन का पीछा किया. बाद में ट्रक को पुल पर खड़ा पाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने कहा कि जानवरों को जब्त कर लिया गया है और उन्हें गौशाला में स्थानांतरित कर दिया गया है. मृत व्यक्तियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हमने डॉक्टरों से जल्द से जल्द एक संक्षिप्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. हम रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं. अभी तक हमारे पास यह कहने के लिए कोई सबूत नहीं है कि यह मॉब लिंचिंग है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार</strong><br />एएसपी राठौड़ ने कहा कि उनका पीछा करने वालों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्ति फिलहाल पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या मृतकों के शरीर पर हमले के कारण बाहरी चोटें थीं, इसपर उन्होंने बताया कि चोट तो 30 फीट ऊंचाई से गिरने पर भी लग सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बता सकती है कि चोटें कैसे लगीं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भीड़ द्वारा हमला करने का आरोप</strong><br />हालांकि, चांद और सद्दाम के चचेरे भाई शोएब ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भीड़ ने तीन लोगों पर हमला किया था. उन्होंने दावा किया कि उन्हें चांद मिया की तरफ से फोन किया गया था. उसने कहा कि जब उन पर हमला किया जा रहा था तो सद्दाम ने उनके दोस्त मोहसिन को बुलाया था. लेकिन इससे पहले की वो घटना की बुरी जानकारी देता कॉल कट गया था. शोएब ने कहा कि मोहसिन को की गई दूसरी कॉल करीब 47 मिनट तक जिसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है उसके शरीक के सारे अंग टूट गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सद्दाम को गुहार लगाते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि मेरा मानना है कि जब सद्दाम (मोहसिन) को कॉल कर रहा था तो उसने अपना फोन अपनी जेब में रख लिया था और वह कभी भी डिस्कनेक्ट नहीं हुआ, इसलिए सब कुछ स्पष्ट रूप से सुना जा सकता था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए, DRG के 3 जवान घायल” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/narayanpur-four-naxalites-killed-in-encounter-with-security-personnel-in-chhattisgarh-says-police-2709945″ target=”_blank” rel=”noopener”>Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए, DRG के 3 जवान घायल</a></strong></p>