सात जुलाई को निकालेगी भव्य रथयात्रा

सात जुलाई को निकालेगी भव्य रथयात्रा

जालंधर| भगवान जगन्नाथ सोसायटी की ओर से स्नान पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कोट किशन चंद में भगवान जगन्नाथ जी का सबसे पहले पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्वानों ने दही, शहद, दुध, गंगाजल को मिलाकर 108 गड़वी से प्रभु का स्नान करवाया। इसके बाद खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाया गया। संस्था द्वारा 20वी रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। मौके पर समाज सेवक सुमित कालिया, चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा, प्रधान केदार राय, नीरज, नवीन कुमार, हरीश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, पुष्कर कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, अनिल पराशर व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। जालंधर| भगवान जगन्नाथ सोसायटी की ओर से स्नान पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कोट किशन चंद में भगवान जगन्नाथ जी का सबसे पहले पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्वानों ने दही, शहद, दुध, गंगाजल को मिलाकर 108 गड़वी से प्रभु का स्नान करवाया। इसके बाद खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाया गया। संस्था द्वारा 20वी रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। मौके पर समाज सेवक सुमित कालिया, चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा, प्रधान केदार राय, नीरज, नवीन कुमार, हरीश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, पुष्कर कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, अनिल पराशर व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर