सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली लोहड़ी:शुभदीप के साथ भावुक हुए माता-पिता, बलकौर बोले- जल्द रिलीज होगा नया गाना

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली लोहड़ी:शुभदीप के साथ भावुक हुए माता-पिता, बलकौर बोले- जल्द रिलीज होगा नया गाना

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हवेली में आज एक बार फिर खुशियों की बहार लौटी। उनके छोटे भाई शुभदीप की पहली लोहड़ी के अवसर पर परिवार और ग्रामवासियों ने मिलकर जश्न मनाया। इस खास मौके पर सिद्धू की माता चरण कौर अपने बेटे की याद में भावुक हो गईं, जबकि पिता बलकौर सिंह ने वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया। समारोह में छोटे शुभदीप ने मां की गोद में खेलते हुए मेहमानों से बधाई के पैसे लिए। उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वाहेगुरु की कृपा से उन्हें दोबारा खुशियां मनाने का मौका मिला है। शुभदीप के रूप में परमात्मा ने उनकी झोली में नई खुशी डाली है। पिता बोले- जनवरी के अंत में रिलीज होगा गाना इस अवसर पर बलकौर सिंह ने एक और खुशखबरी साझा की। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला का एक अप्रकाशित गीत जनवरी के अंत में रिलीज होगा। यह गीत अभी तक लीक नहीं हुआ है और इसकी वीडियो शूटिंग आज से हवेली में शुरू कर दी गई है। गांव वासियों ने भी परिवार के पास पहुंचकर इस खुशी के मौके पर बधाई दी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हवेली में आज एक बार फिर खुशियों की बहार लौटी। उनके छोटे भाई शुभदीप की पहली लोहड़ी के अवसर पर परिवार और ग्रामवासियों ने मिलकर जश्न मनाया। इस खास मौके पर सिद्धू की माता चरण कौर अपने बेटे की याद में भावुक हो गईं, जबकि पिता बलकौर सिंह ने वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया। समारोह में छोटे शुभदीप ने मां की गोद में खेलते हुए मेहमानों से बधाई के पैसे लिए। उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वाहेगुरु की कृपा से उन्हें दोबारा खुशियां मनाने का मौका मिला है। शुभदीप के रूप में परमात्मा ने उनकी झोली में नई खुशी डाली है। पिता बोले- जनवरी के अंत में रिलीज होगा गाना इस अवसर पर बलकौर सिंह ने एक और खुशखबरी साझा की। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला का एक अप्रकाशित गीत जनवरी के अंत में रिलीज होगा। यह गीत अभी तक लीक नहीं हुआ है और इसकी वीडियो शूटिंग आज से हवेली में शुरू कर दी गई है। गांव वासियों ने भी परिवार के पास पहुंचकर इस खुशी के मौके पर बधाई दी।   पंजाब | दैनिक भास्कर