सिरसा कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक निलंबित:चौटाला पैक्स के 3.3 करोड़ घोटाले का मामला, पहले से तीन सस्पेंड; सभी को नोटिस जारी

सिरसा कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक निलंबित:चौटाला पैक्स के 3.3 करोड़ घोटाले का मामला, पहले से तीन सस्पेंड; सभी को नोटिस जारी

सिरसा के गांव चौटाला में सामने आए 3.3 करोड़ रुपए के गबन में नया अपडेट सामने आया है। सिरसा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर ने शाखा प्रबंधक सुभाष चंद्र को निलंबित कर दिया है। इससे पहले पैक्स प्रबंधक और दो सेल्समैन को भी सस्पेंड किया जा चुका है। अभी विभागीय जांच जारी है। जानकारी के अनुसार मामले में सभी आरोपियों को रिकवरी नोटिस जारी किए गए हैं। डबवाली सहकारी समिति रजिस्ट्रार ने पैक्स प्रबंधक और सेल्समैन की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है। जांच में पता चला है कि बैंक की चौटाला शाखा ने खाद सप्लायरों को अनियमित भुगतान किए हैं। अधिकारियों ने दी चेतावनी पैक्स के सेल प्वाइंट की पूरी जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक की थी। पैक्स कमेटी के सदस्य दया राम उलानिया ने गबन की राशि भरने के लिए समय मांगा था। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में राशि जमा नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों को 3.3 करोड़ रुपए के गबन के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो आडिट रिपोर्ट में करीब 3.50 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई है। सहकारी समितियां डबवाली के सहायक रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इसमें दो इंस्पेक्टर शामिल थे। कमेटी की प्रारंभिक जांच में प्रबंधक के पास 53 लाख रुपए से अधिक कैश इन हैंड पाया गया था। इससे कमेटी का शक बढ़ गया और दोषी पाया। फायदे के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया 27 दिसंबर 2024 को की गई जांच में खाद, फीड और दवाई का स्टॉक 2.64 करोड़ रुपए कम निकला। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी प्रबंधक और सेल्समैन अपने फायदे के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते रहे। उन्होंने वेतन के साथ किराया और अंतरिम राहत भी ली, जो नियमों के खिलाफ है। दोनों खाद केंद्र पर इतना मिला गबन चौटाला खाद बिक्री केंद्र पर 16 लाख 15 हजार 277 रुपए और आसाखेड़ा बिक्री केंद्र पर 4 लाख 14 हजार 285 रुपए का गबन सामने आया है। कर्मचारियों ने खाद की नकद बिक्री की, लेकिन इसका समिति के रिकॉर्ड में कोई इंद्राज नहीं किया। विभागीय या सरकारी अधिकारियों ने कभी समिति का निरीक्षण नहीं किया। प्रबंधक और विक्रेताओं ने मनमाने तरीके से रिकॉर्ड में प्रविष्टियां कीं और बाद में उन्हें काट दिया। सिरसा के गांव चौटाला में सामने आए 3.3 करोड़ रुपए के गबन में नया अपडेट सामने आया है। सिरसा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर ने शाखा प्रबंधक सुभाष चंद्र को निलंबित कर दिया है। इससे पहले पैक्स प्रबंधक और दो सेल्समैन को भी सस्पेंड किया जा चुका है। अभी विभागीय जांच जारी है। जानकारी के अनुसार मामले में सभी आरोपियों को रिकवरी नोटिस जारी किए गए हैं। डबवाली सहकारी समिति रजिस्ट्रार ने पैक्स प्रबंधक और सेल्समैन की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है। जांच में पता चला है कि बैंक की चौटाला शाखा ने खाद सप्लायरों को अनियमित भुगतान किए हैं। अधिकारियों ने दी चेतावनी पैक्स के सेल प्वाइंट की पूरी जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक की थी। पैक्स कमेटी के सदस्य दया राम उलानिया ने गबन की राशि भरने के लिए समय मांगा था। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में राशि जमा नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों को 3.3 करोड़ रुपए के गबन के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो आडिट रिपोर्ट में करीब 3.50 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई है। सहकारी समितियां डबवाली के सहायक रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इसमें दो इंस्पेक्टर शामिल थे। कमेटी की प्रारंभिक जांच में प्रबंधक के पास 53 लाख रुपए से अधिक कैश इन हैंड पाया गया था। इससे कमेटी का शक बढ़ गया और दोषी पाया। फायदे के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया 27 दिसंबर 2024 को की गई जांच में खाद, फीड और दवाई का स्टॉक 2.64 करोड़ रुपए कम निकला। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी प्रबंधक और सेल्समैन अपने फायदे के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते रहे। उन्होंने वेतन के साथ किराया और अंतरिम राहत भी ली, जो नियमों के खिलाफ है। दोनों खाद केंद्र पर इतना मिला गबन चौटाला खाद बिक्री केंद्र पर 16 लाख 15 हजार 277 रुपए और आसाखेड़ा बिक्री केंद्र पर 4 लाख 14 हजार 285 रुपए का गबन सामने आया है। कर्मचारियों ने खाद की नकद बिक्री की, लेकिन इसका समिति के रिकॉर्ड में कोई इंद्राज नहीं किया। विभागीय या सरकारी अधिकारियों ने कभी समिति का निरीक्षण नहीं किया। प्रबंधक और विक्रेताओं ने मनमाने तरीके से रिकॉर्ड में प्रविष्टियां कीं और बाद में उन्हें काट दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर