सिरसा-फतेहाबाद निकाय चुनाव के नतीजे:सिरसा में बीजेपी आगे, जाखल मंडी में भाजपा चेयरमैन उम्मीदवार हारे

सिरसा-फतेहाबाद निकाय चुनाव के नतीजे:सिरसा में बीजेपी आगे, जाखल मंडी में भाजपा चेयरमैन उम्मीदवार हारे

हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद और फतेहाबाद जिले की जाखल नगर पालिका में आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सिरसा में चेयरमैन और 32 वार्ड पार्षद, जबकि जाखल नगर पालिका में अध्यक्ष और 14 पार्षद के नतीजे आएंगे। सिरसा में काउंटिंग CDLU के मल्टीपर्पज हॉल, जबकि जाखल में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में काउंटिंग चल रही है।
दोपहर 12 बजे तक चेयरमैन पद के नतीजे आएंगे। चेयरमैन पद के लिए 11 राउंड में सभी 143 बूथ की काउंटिंग होगी। अधिक समय पार्षद पदों की काउंटिंग करने में लगेगा। सिरसा शहर में कुल 1,60,036 वोटर्स में से 90 हजार 240 वोटर्स ने वोट डाले थे। रिजल्ट से जुड़े अपडेट…. हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद और फतेहाबाद जिले की जाखल नगर पालिका में आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सिरसा में चेयरमैन और 32 वार्ड पार्षद, जबकि जाखल नगर पालिका में अध्यक्ष और 14 पार्षद के नतीजे आएंगे। सिरसा में काउंटिंग CDLU के मल्टीपर्पज हॉल, जबकि जाखल में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में काउंटिंग चल रही है।
दोपहर 12 बजे तक चेयरमैन पद के नतीजे आएंगे। चेयरमैन पद के लिए 11 राउंड में सभी 143 बूथ की काउंटिंग होगी। अधिक समय पार्षद पदों की काउंटिंग करने में लगेगा। सिरसा शहर में कुल 1,60,036 वोटर्स में से 90 हजार 240 वोटर्स ने वोट डाले थे। रिजल्ट से जुड़े अपडेट….   हरियाणा | दैनिक भास्कर