सिरसा में तेज आंधी से बिजली गुल:80 से ज्यादा खंभे गिरे और ट्रांसफॉर्मर डैमेज, टूटी लाइनें ठीक करने में जुटी टीम

सिरसा में तेज आंधी से बिजली गुल:80 से ज्यादा खंभे गिरे और ट्रांसफॉर्मर डैमेज, टूटी लाइनें ठीक करने में जुटी टीम

सिरसा में रविवार शाम को आई तेज आंधी का असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा। खराब मौसम के चलते बिजली गुल हो गई। कई जगह पर 80 से ज्यादा खंभे गिर गए और टांसफार्मर भी डैमेज हो गए। इस कारण बिजली लाइन टूट गई। सिरसा सर्कल में बिजली के खंभों का ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके चलते ग्रामीण और शहरी एरिया में बिजली व्यवस्था ठप हो गई। सिरसा के कालांवाली, रोड़ी और डबवाली में बिजली निगम को ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसे में बिजली निगम की टीम अल सुबह ही व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गई। इस कारण कई एरिया में अभी तक बिजली बहाल नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां रेतीली मिट्‌टी या सेम का एरिया है, वहां पर बिजली के खंभे ज्यादा डैमेज हुए हैं। घरों में रखे इन्वर्टर, बैटरी भी सीटी मार गए। साथ ही लोगों ने निगम के कंट्रोल रूम में भी लगातार फोन करने शुरू कर दिए और सभी का एक ही सवाल था कि लाइट नहीं आई है, कब तक आएगी। दोपहर तक बहाल होगी लाइट बिजली निगम के अनुसार सोमवार दोपहर तक बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जा सकेगा। इस समय बिजली निगम की टीम टूटे खंभों और डैमेज लाइनों काे दुरुस्त करने में जुटी हुई है। कुछ जगह नुकसान ज्यादा है तो उनको ठीक करने में समय लग सकता है। पेड़ों के टूटने से रोड जाम सिरसा में मौसम खराब व तेज आंधी के चलते कई जगह पर पर्यावरण को भी नुकसान हुआ। कारण है कि कई पेड़ भी उखड़ कर टूटने से सड़कों पर गिर गए, जिससे सड़कें जाम हो गई। ऐसे में रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों भी काफी दिक्कत हुई। रात्रि को अंधेरे के लिए सड़क पर गिरे पेड़ भी सही दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे हादसे की आशंका रही। सिरसा में रविवार शाम को आई तेज आंधी का असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा। खराब मौसम के चलते बिजली गुल हो गई। कई जगह पर 80 से ज्यादा खंभे गिर गए और टांसफार्मर भी डैमेज हो गए। इस कारण बिजली लाइन टूट गई। सिरसा सर्कल में बिजली के खंभों का ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके चलते ग्रामीण और शहरी एरिया में बिजली व्यवस्था ठप हो गई। सिरसा के कालांवाली, रोड़ी और डबवाली में बिजली निगम को ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसे में बिजली निगम की टीम अल सुबह ही व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गई। इस कारण कई एरिया में अभी तक बिजली बहाल नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां रेतीली मिट्‌टी या सेम का एरिया है, वहां पर बिजली के खंभे ज्यादा डैमेज हुए हैं। घरों में रखे इन्वर्टर, बैटरी भी सीटी मार गए। साथ ही लोगों ने निगम के कंट्रोल रूम में भी लगातार फोन करने शुरू कर दिए और सभी का एक ही सवाल था कि लाइट नहीं आई है, कब तक आएगी। दोपहर तक बहाल होगी लाइट बिजली निगम के अनुसार सोमवार दोपहर तक बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जा सकेगा। इस समय बिजली निगम की टीम टूटे खंभों और डैमेज लाइनों काे दुरुस्त करने में जुटी हुई है। कुछ जगह नुकसान ज्यादा है तो उनको ठीक करने में समय लग सकता है। पेड़ों के टूटने से रोड जाम सिरसा में मौसम खराब व तेज आंधी के चलते कई जगह पर पर्यावरण को भी नुकसान हुआ। कारण है कि कई पेड़ भी उखड़ कर टूटने से सड़कों पर गिर गए, जिससे सड़कें जाम हो गई। ऐसे में रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों भी काफी दिक्कत हुई। रात्रि को अंधेरे के लिए सड़क पर गिरे पेड़ भी सही दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे हादसे की आशंका रही।   हरियाणा | दैनिक भास्कर