सिरसा में पार्षद को पीटा, आइसीयू में भर्ती:बिजली समस्या के चलते पावर हाउस गए थे, बाहर निकलते ही बदमाशों ने किया हमला

सिरसा में पार्षद को पीटा, आइसीयू में भर्ती:बिजली समस्या के चलते पावर हाउस गए थे, बाहर निकलते ही बदमाशों ने किया हमला

सिरसा में बदमाशों ने पार्षद को पीट दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। साथ में उनके के पिता भी थे, जो बच गए। फिलहाल पार्षद की हालत गंभीर है और निजी अस्पताल के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। अभी घायल के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। पार्षद दीपक बंसल काठ के परिवार में भी डर का माहौल बना हुआ है। पार्षद के परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे वार्ड-12 में लाइट की काफी दिक्कत थी। बिजली घर से बाहर किया हमला परिजनों ने कहा कि लोग परेशान थे और सभी के बार-बार फोन आ रहे थे कि काफी देर से लाइट नहीं आ रही। इसका पता लगाने के लिए पार्षद दीपक बंसल काठ मंडी बिजली घर में गए थे। उस समय उनके साथ उनके पिता भी थे। जैसे ही वह बिजली घर से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वार्ड-12 के विपक्षी उम्मीदवारों ने ही दीपक पर हमला किया है। सिरसा में बदमाशों ने पार्षद को पीट दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। साथ में उनके के पिता भी थे, जो बच गए। फिलहाल पार्षद की हालत गंभीर है और निजी अस्पताल के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। अभी घायल के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। पार्षद दीपक बंसल काठ के परिवार में भी डर का माहौल बना हुआ है। पार्षद के परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे वार्ड-12 में लाइट की काफी दिक्कत थी। बिजली घर से बाहर किया हमला परिजनों ने कहा कि लोग परेशान थे और सभी के बार-बार फोन आ रहे थे कि काफी देर से लाइट नहीं आ रही। इसका पता लगाने के लिए पार्षद दीपक बंसल काठ मंडी बिजली घर में गए थे। उस समय उनके साथ उनके पिता भी थे। जैसे ही वह बिजली घर से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वार्ड-12 के विपक्षी उम्मीदवारों ने ही दीपक पर हमला किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर