सिरसा में मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला:घर में हथियार लेकर घुसे 11 हमलावर, मारपीट कर धमकी देकर हुए फरार

सिरसा में मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला:घर में हथियार लेकर घुसे 11 हमलावर, मारपीट कर धमकी देकर हुए फरार

सिरसा जिले के डिंग रोड स्थित एक मकान में 11 लोग हथियार लेकर घुस गए और यहां मौजूद महिला सहित दो लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्या धक्के खाता घूम रहा है पुलिस को दिए बयान में डिंग रोड निवासी रामपाल ने बताया कि वह पानी टैंकर सप्लाई का काम करता है। गत दिवस रात को वह सामान लेने के लिए रोड पर गया था। इसी दौरान उसे दोस्त संदीप सिंह मिल गया। उसने संदीप से कहा कि शाम के समय क्या धक्के खाता घूम रहा है। संदीप के पास ही राजबीर निवासी गांव पतली डाबर भी खड़ा था। अचानक बोल दिया हमला रामपाल का कहना है कि राजबीर को लगा कि धक्के खाने वाली बात उसे देखकर बोली थी। इसके बाद रामपाल अपने घर आ गया। रात करीब 8 बजे राजबीर अपने साथी चंचल सिंह, कपिल, सरवन, बलवंत सिंह, कश्मीर, गुरदेव सिंह व चार अन्य के साथ जबरन रामपाल के घर में घुस आया। उक्त सभी के हाथों में तेजधार हथियार थे। रामपाल का कहना है कि उक्त लोगों उस पर हमला बोल दिया। मां पर किया डंडों से वार उसकी मां कृष्णा देवी उसे बचाने आई, तो उस पर भी डंडों से हमला कर दिया। रामपाल के जीता संतलाल ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो हमलावर धमकी देकर भाग गए। घायल रामपाल व उसकी मां कृष्णा देवी को संतलाल ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। डिंग थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सिरसा जिले के डिंग रोड स्थित एक मकान में 11 लोग हथियार लेकर घुस गए और यहां मौजूद महिला सहित दो लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्या धक्के खाता घूम रहा है पुलिस को दिए बयान में डिंग रोड निवासी रामपाल ने बताया कि वह पानी टैंकर सप्लाई का काम करता है। गत दिवस रात को वह सामान लेने के लिए रोड पर गया था। इसी दौरान उसे दोस्त संदीप सिंह मिल गया। उसने संदीप से कहा कि शाम के समय क्या धक्के खाता घूम रहा है। संदीप के पास ही राजबीर निवासी गांव पतली डाबर भी खड़ा था। अचानक बोल दिया हमला रामपाल का कहना है कि राजबीर को लगा कि धक्के खाने वाली बात उसे देखकर बोली थी। इसके बाद रामपाल अपने घर आ गया। रात करीब 8 बजे राजबीर अपने साथी चंचल सिंह, कपिल, सरवन, बलवंत सिंह, कश्मीर, गुरदेव सिंह व चार अन्य के साथ जबरन रामपाल के घर में घुस आया। उक्त सभी के हाथों में तेजधार हथियार थे। रामपाल का कहना है कि उक्त लोगों उस पर हमला बोल दिया। मां पर किया डंडों से वार उसकी मां कृष्णा देवी उसे बचाने आई, तो उस पर भी डंडों से हमला कर दिया। रामपाल के जीता संतलाल ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो हमलावर धमकी देकर भाग गए। घायल रामपाल व उसकी मां कृष्णा देवी को संतलाल ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। डिंग थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर