हरियाणा के सिरसा में सीआईए सिरसा व रानियां थाना पुलिस टीम ने शराब ठेकेदार राजेंद्र की हत्या के मामले में 2 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। शराब ठेकेदार राजेंद्र 2 दिन पहले लापता हो गया था। सीआईए ने जांच की तो पता चला कि उसकी हत्या कर शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंका गया है। सीआईए ने राजस्थान कैनाल नहर से राजेंद्र का शव बरामद शनिवार को उसकी हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सिरसा एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि शराब ठेकेदार हत्या केस में धर्मेंद्र निवासी गांव खारिया और सोनू निवासी गांव मेहना खेड़ा जिला सिरसा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इनसे वारदात को लेकर पूछताछ होगी और घटनास्थल की निशानदेही व हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन बरामद किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 27 जून को 2024 को खारिया जोन के शराब ठेकेदार राजेंद्र अचानक लापता हो गया था। उसके पार्टनर इंद्रपाल ने रानियां पुलिस थाने में गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई थी। इसके बाद एसपी विक्रांत भूषण ने जांच सीआईए सिरसा को सौंप दी। सीआईए सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर धर्मवीर ने जांच शुरू की तो पता चला कि राजेंद्र लापता नहीं हुआ था, उसकी हत्या कर शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंका गया है। पुलिस ने नहर से राजेंद्र का शव बरामद करने के बाद शराब ठेकेदार धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद धर्मेंद्र ने राजेंद्र की हत्या करना कबूल कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि हत्या करने में उसके साथ सोनू भी था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार दोपहर राजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल में करवाया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। एसपी ने बताया कि राजेंद्र की हत्या का मोटिव यह है कि पहले खारिया जोन के शराब ठेके आरोपी धर्मेंद्र के पास थे। इस बार यह ठेके राजेंद्र ने हासिल कर लिए। इसी को लेकर वह राजेंद्र से रंजिश रखने लगा। 27 जून को धर्मेंद्र ने राजेंद्र को शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंक दिया। हरियाणा के सिरसा में सीआईए सिरसा व रानियां थाना पुलिस टीम ने शराब ठेकेदार राजेंद्र की हत्या के मामले में 2 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। शराब ठेकेदार राजेंद्र 2 दिन पहले लापता हो गया था। सीआईए ने जांच की तो पता चला कि उसकी हत्या कर शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंका गया है। सीआईए ने राजस्थान कैनाल नहर से राजेंद्र का शव बरामद शनिवार को उसकी हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सिरसा एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि शराब ठेकेदार हत्या केस में धर्मेंद्र निवासी गांव खारिया और सोनू निवासी गांव मेहना खेड़ा जिला सिरसा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इनसे वारदात को लेकर पूछताछ होगी और घटनास्थल की निशानदेही व हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन बरामद किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 27 जून को 2024 को खारिया जोन के शराब ठेकेदार राजेंद्र अचानक लापता हो गया था। उसके पार्टनर इंद्रपाल ने रानियां पुलिस थाने में गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई थी। इसके बाद एसपी विक्रांत भूषण ने जांच सीआईए सिरसा को सौंप दी। सीआईए सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर धर्मवीर ने जांच शुरू की तो पता चला कि राजेंद्र लापता नहीं हुआ था, उसकी हत्या कर शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंका गया है। पुलिस ने नहर से राजेंद्र का शव बरामद करने के बाद शराब ठेकेदार धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद धर्मेंद्र ने राजेंद्र की हत्या करना कबूल कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि हत्या करने में उसके साथ सोनू भी था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार दोपहर राजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल में करवाया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। एसपी ने बताया कि राजेंद्र की हत्या का मोटिव यह है कि पहले खारिया जोन के शराब ठेके आरोपी धर्मेंद्र के पास थे। इस बार यह ठेके राजेंद्र ने हासिल कर लिए। इसी को लेकर वह राजेंद्र से रंजिश रखने लगा। 27 जून को धर्मेंद्र ने राजेंद्र को शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंक दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भिवानी की अपर्णा EPFO में बनी असिस्टेंट कमिश्नर:UPSC परीक्षा में मिला द्वितीय रेंक; चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रह चुकी टॉपर, IAS की करेगी तैयारी
भिवानी की अपर्णा EPFO में बनी असिस्टेंट कमिश्नर:UPSC परीक्षा में मिला द्वितीय रेंक; चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रह चुकी टॉपर, IAS की करेगी तैयारी हरियाणा के भिवानी में विद्या नगर निवासी अपर्णा गिल ने मंगलवार काे आए UPSC के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। उनको ईपीएफओ में असिस्टेंट कमिश्नर का द्वितीय रेंक मिला है। इसके बाद अपर्णा गिल को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया। अपर्णा गिल मूलरूप से खचरखी दादरी जिले के बाढ़ड़़ा क्षेत्र के गांव लाडावास की है। उनके दादा हुक्म चंद गांव के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। उनकी माता का नाम सुनीता देवी व पिता महाबीर सिंह है। वे दो भाई-बहनों में छोटी है। अपर्णा की सफलता के पीछे माता-पिता व परिजनों का सहयोग रहा है। हालांकि 2022 में उनके पिता की मौत हो चुकी है। अपर्णा ने बताया कि वह यूपीएससी के आईएएस का इंटरव्यू देने के अलावा दो बार एचसीएस मेन भी क्लियर कर चुकी है। असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी पास कर चुकी है, परन्तु फिजिकल में रहने से इस पद पर नहीं जा पाई। वर्ष 2017 से निरंतर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। ईपीएफओ के सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर द्वितीय रैंक पाने के बाद भी वे यूपीएससी आईएएस परीक्षा की तैयारी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी परीक्षाओं को पास कर सकता है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की है टॉपर अपर्णा गिल चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टॉपर भी रह चुकी है। वर्ष 2022 में उनके पिता महाबीर गिल के निधन के बाद भी लक्ष्य से विचलित नहीं हुई। उसने अपनी पढ़ाई को जारी रखी। अब वे भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर कार्य करेंगी। अपर्णा स्कूल समय से है होनहार अपर्णा के मामा बलवान, माता सुनीता व भाई अनुज ने बताया कि अपर्णा स्कूल के समय से ही होनहार रही है। अपनी कक्षा में प्रथम आती रही। उसके बाद निरंतर कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी। आज असिस्टेंट कमिश्नर पद तक पहुंच पाई। उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से आईएएस के एग्जाम को पास करना है।
करनाल में गैंगस्टर छोटे दलाल की गवाह को धमकी:कहा- कंप्लेंट वापस नहीं ली तो तेरी फोटो पर हार टांग देंगे, 3 करोड़ के लेन-देन का मामला
करनाल में गैंगस्टर छोटे दलाल की गवाह को धमकी:कहा- कंप्लेंट वापस नहीं ली तो तेरी फोटो पर हार टांग देंगे, 3 करोड़ के लेन-देन का मामला हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी में गैंगस्टर छोटे दलाल ने अपने गुंडों के साथ मिलकर एक गवाह को फिल्मी अंदाज में जान से मारने की धमकी दी है। गुंडों ने पीड़ित को धमकाते हुए कहा है कि अगर 14 तारीख तक शिकायत वापस नहीं ली तो 15 तारीख को हम तुम्हारी फोटो पर माला चढ़ा देंगे। मामला तीन करोड़ के लेन-देन से जुड़ा है। इसके बाद से गवाह डरा और सहमा हुआ है। उसने मामले की शिकायत बुटाना थाने में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 3 गाड़ियों में आए बदामश नीलोखेड़ी के कुनाल चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कल शाम करीब साढ़े 6 बजे उसके फार्म पर दो गाड़ियों में 17-18 हथियारबंद बदमाश आए। एक बदमाश ने अपना नाम छोटा दलाल बताया। शिकायतकर्ता कुनाल ने पुलिस को बताया है कि छोटा दलाल गैंगस्टर उसे कई दिन से फोन कर रहा था और मिलने के लिए कह रहा था। तरावड़ी थाना में केस दर्ज पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि तरावड़ी के रवि गुप्ता ने दिल्ली निवासी राधेश्याम से तीन करोड़ रुपए लेने थे और इसी मुकदमे में वह गवाह था। आरोपी मेरे फार्म पर आए, इसके छोटा दलाल तो था ही साथ ही राधेश्याम की बेटी ईश सिंगला, बेटा यश और एक अन्य शिवम नाम का युवक भी था। इन सभी ने मेरे ऊपर रिवाल्वर तान दी और कहने लगे कि तुने जो पैसे लेने है उसमें से एक रुपया भी नहीं मिलेगा। अपना केस वापस ले लो। अगर केस वापस नहीं लिया तो रवि गुप्ता को जान से मार देंगे और तू भी नहीं बचेगा। गाली गलौज के बाद सभी वहां से चले गए। इसके साथ ही यह भी धमकी दी है कि अगर तुमने 14 तारीख तक कंप्लेंट वापस नहीं ली तो 15 तारीख को तेरी फोटो पर हार टांग देंगे। पुलिस जुटी जांच में बुटाना थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि कुनाल चोपड़ा को जान से मारने की धमकी छोटा दलाल व अन्य ने दी है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने CM कुर्सी पर दावेदारी छोड़ दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंचकूला में नायब सैनी के नाम के ऐलान के बाद वे पीछे हट गए हैं। हिसार में एक कार्यक्रम में राव इंद्रजीत ने कहा कि इसका फैसला हो चुका। नायब सैनी ही अगुआई करेंगे। इस दौरान बार-बार राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी राव इंद्रजीत का दर्द छलका। वहीं उन्होंने हरियाणा BJP के भीतर गुटबाजी को भी खुले तौर पर स्वीकार कर सबको चौंका दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि अभी तो यह गुटबाजी और बढ़ेगी। राव इंद्रजीत से पूछे 3 सवाल और उनके जवाब 1. राव इंद्रजीत से पूछा गया कि वह सीनियर BJP नेता हैं। उनके समर्थक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें?
इसके जवाब में राव ने कहा- यह पार्टी का फैसला होता है। पिछले दिनों पंचकूला में अमित शाह आए थे। उन्होंने फैसला कर लिया कि नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, तो यह फैसला हो चुका है। 2. आपको कैबिनेट मंत्री भी नहीं बनाया गया, राज्य मंत्री का ही दर्जा दिया गया?
इस पर राव इंद्रजीत ने कहा- ” जी हां, रोष तो है ही, सबसे पुराना बार-बार राज्य मंत्री बनने वाला कोई है तो वह शायद मैं ही हूं।” 3. BJP में गुटबाजी हो रही है, गुरुग्राम में आपको इसका सामना करना पड़ा?
राव इंद्रजीत ने कहा- हर पार्टी में थोड़ी-बहुत होती है। कांग्रेस में भी गुटबाजी है। मैं वहां रह चुका हूं। 34 साल मैंने कांग्रेस में गुजारे। वहां भी गुटबाजी का शिकार रहा। यहां पर भी गुटबाजी हो रही है। BJP नई पार्टी है। जैसे और टाइम गुजरेगा, हरियाणा में और गुटबाजी उभरकर आएगी। राव इंद्रजीत का नाम CM दावेदारी में कैसे आया?
राव इंद्रजीत गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर को हराकर छठी बार सांसद बने। जीत के बाद राव इंद्रजीत ने समर्थकों को संबोधित किया। जिसमें राव इंद्रजीत सिंह ने कहा- ”हरियाणा के इलेक्शन के लिए हमने तैयारी करनी है। जो हमसे रूठ गया, उसे मनाना है। दक्षिणी हरियाणा के जरिए ही सत्तासीन होना है। हमे संगठित होकर मजबूत रहता हैं।” उनके सत्तासीन होने के बयान को CM कुर्सी से जोड़कर देखा गया। इसके बाद हिसार की यादव सभा ने मांग की कि राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। राज्य मंत्री को लेकर नाराजगी क्यों?
राव इंद्रजीत छठी बार सांसद चुने गए हैं। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली पिछली 2 सरकार में वह राज्यमंत्री रहे। इस बार उम्मीद थी कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इसके बावजूद वह केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ही बन पाए। इसके उलट करनाल से पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बना दिया गया। खट्टर को नरेंद्र मोदी के साथ संगठन में काम करते वक्त की नजदीकी का फायदा मिला। राव से पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर भी कैबिनेट मंत्री न बनाने का मलाल जता चुके हैं। राव इंद्रजीत के पिता के बाद दक्षिणी हरियाणा से दूसरा CM नहीं बना
दक्षिणी हरियाणा में 14 सीटें आती है। इनमें 11 सीटें यादव बाहुल्य हैं। वहीं दक्षिणी हरियाणा ही सूबे की राजनीति का केंद्र रहा है। राव इंद्रजीत सिंह के पिता राव बीरेंद्र सिंह ऐसे पहले नेता थे, जो इस इलाके से मुख्यमंत्री बने। इसके बाद इस इलाके से कोई दूसरा नेता सीएम पद तक नहीं पहुंचा। राव इंद्रजीत सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।