हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को सिरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। हुड्डा ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा कि 10 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है। अपने कामों का हिसाब देने की बजाय बीजेपी के मुख्यंमत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं। जब लोगों ने इस झूठ को पकड़ लिया तो सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी खीज निकाल रही है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जबकि सच्चाई ये है कि पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दौरान मंजूर हुई और निर्माणाधीन योजनाओं का फीता काटने के अलावा कोई काम नहीं किया। इसीलिए आज तक बीजेपी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ चार्जशीट में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को सिरसा में हुए धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं का यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हुड्डा और उदयभान ने लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा को बड़े अंतर से जितवाने के लिए सिरसा की जनता का आभार जताया। हालांकि अपने हलके में हुए इस सम्मेलन में सांसद कुमारी सैलजा मौजूद नहीं थी। हुड्डा ने कहा कि 10 साल में भाजपा ने जनता को भय, भ्रष्टाचार, अपराध, नशा, बेरोजगारी और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को बीजेपी से 750 किसानों की शहादत, पहलवान बेटियों पर हुए अत्याचार, किसान-कर्मचारी-सरपंच-सफाईकर्मी समेत हर वर्ग पर हुए लाठीचार्ज, युवाओं के साथ हुए भर्ती घोटालों, महिला व दलितों से हुई वारदातों, व्यापारी को मिली फिरौती की धमकियों का बदला लेना है। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों पर पड़ी महंगाई व मंदी की मार का बदला लेना है। लोकसभा के नतीजों से भी स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश से बीजेपी की विदाई तय है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसलिए पार्टी अभी से प्रदेश की जनता के बीच अपनी योजनाओं का रोडमैप लेकर पहुंच रही है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को सिरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। हुड्डा ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा कि 10 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है। अपने कामों का हिसाब देने की बजाय बीजेपी के मुख्यंमत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं। जब लोगों ने इस झूठ को पकड़ लिया तो सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी खीज निकाल रही है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जबकि सच्चाई ये है कि पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दौरान मंजूर हुई और निर्माणाधीन योजनाओं का फीता काटने के अलावा कोई काम नहीं किया। इसीलिए आज तक बीजेपी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ चार्जशीट में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को सिरसा में हुए धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं का यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हुड्डा और उदयभान ने लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा को बड़े अंतर से जितवाने के लिए सिरसा की जनता का आभार जताया। हालांकि अपने हलके में हुए इस सम्मेलन में सांसद कुमारी सैलजा मौजूद नहीं थी। हुड्डा ने कहा कि 10 साल में भाजपा ने जनता को भय, भ्रष्टाचार, अपराध, नशा, बेरोजगारी और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को बीजेपी से 750 किसानों की शहादत, पहलवान बेटियों पर हुए अत्याचार, किसान-कर्मचारी-सरपंच-सफाईकर्मी समेत हर वर्ग पर हुए लाठीचार्ज, युवाओं के साथ हुए भर्ती घोटालों, महिला व दलितों से हुई वारदातों, व्यापारी को मिली फिरौती की धमकियों का बदला लेना है। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों पर पड़ी महंगाई व मंदी की मार का बदला लेना है। लोकसभा के नतीजों से भी स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश से बीजेपी की विदाई तय है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसलिए पार्टी अभी से प्रदेश की जनता के बीच अपनी योजनाओं का रोडमैप लेकर पहुंच रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांडा बोले- सिरसा का नया विधायक दरी बिछाकर बैठेगा:गोकुल सेतिया के आरोपों पर कहा- दारू और पैसे 149 नंबर दुकान पर बांटे गए
कांडा बोले- सिरसा का नया विधायक दरी बिछाकर बैठेगा:गोकुल सेतिया के आरोपों पर कहा- दारू और पैसे 149 नंबर दुकान पर बांटे गए हरियाणा चुनाव के बाद अब नेता समर्थकों के बीच आकर चुनावी चर्चाएं कर रहे हैं। आज सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा समर्थकों के बीच आए और उनका हौसला बढ़ाया। गोपाल कांडा के साथ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा ने गोकुल सेतिया का नाम लिए बिना कहा कि सिरसा में जिसने इलेक्शन जीता है, 3 महीने बाद दरी पर बैठेगा। जिस व्यक्ति की जो सोच होती है वो वही करता है। गोपाल कांडा ने कहा कि एसपी-डीसी के दफ्तर के आगे नए विधायक जल्द दरी बिछाकर धरना देंगे। कांडा ने गोकुल सेतिया को नसीहत भी दी और कहा कि सिरसा शहर भाईचारे का है और इसका माहौल खराब ना करें। यहां काम पहले की तरह सरकार के हिसाब से होंगे। यहां गोपाल और गोबिंद ने गऊ और गरीब की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। गोपाल कांडा ने सरकारी अफसरों को भी नसीहत देते हुए कहा कि जिन-जिन अफसरों ने गड़बड़ी की है और जो मेरी निगाह में आए हैं सबका हिसाब करेंगे, सरकार से उनके बारे में बात करेंगे। कांडा बोले- लोगों को गलती का अहसास
गोपाल कांडा ने कहा कि सुबह-सुबह ही गांव से लोग मेरे पास आ गए और बोलने लगे कि बहुत बड़ी गलती हो गई। हम बातों में आ गए। ये तो अभी शुरुआत है। 6 महीने, एक साल के बाद देखना क्या होगा। जो लोग इसकी बातों में आए और जिन लोगों को इसने मुर्ख बनाया वो सब समझ जाएंगे। सबको पता है काम कैसे होते हैं और किनको करना है। आपने इतनी ताकत के साथ काम किया, मैं आपको सलाम करता हूं। गोपाल कांडा बोले- 25 साल दारू किसने बांटी सबको पता है
कांडा ने कहा कि वो मुझे बोलते हैं महलो वाले पैसा बांटने वाले। अरे सबसे पहले ये काम तो तुमने शुरू किया था। सब जानते हैं कि 149 नंबर दुकान पर करोड़ों रुपए और 10 लोग पकड़े गए। इन्होंने ही दारू और पैसा बांटना शुरू किया था इसलिए सब इनको अपने जैसे ही नजर आते हैं। सेतिया साहब आज से यह काम नहीं कर रहे 25 साल से कर रहे हैं। यह लोग इतने बेवकूफ नहीं है सब समझदार हैं। कांडा ने कहा- यह बहाना बनाएंगे हमारी सरकार नहीं है
गोपाल कांडा ने कहा कि सेतिया परिवार जो आप काम करता है वो सब दुनिया जानती है और साल, 6 महीने में सब जान जाएंगे, आप क्या करोगे और आपने क्या करना है। थोड़े समय बाद ये लोगों को बोलेंगे हमारी सरकार नहीं है। मैं कहता हूं तुम्हारी सरकार कांग्रेस ना अब है और ना कभी आएगी। मैं इस बात से खुश हूं कि जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं।
हरियाणा भाजपा में अंदरूनी कलह:हिसार में CM कार्यक्रम को हाईजैक करने का आरोप, महंत दर्शनगिरी की एंट्री रोकी, कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे
हरियाणा भाजपा में अंदरूनी कलह:हिसार में CM कार्यक्रम को हाईजैक करने का आरोप, महंत दर्शनगिरी की एंट्री रोकी, कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में 2 महीने बचे हैं। सत्तासीन भाजपा सरकार जनता के मुद्दों पर लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती नजर आ रही है। दो दिन पहले हिसार में हुए दक्ष प्रजापति सम्मेलन में प्रजापति समाज से चुने गए महंत दर्शन गिरी को प्रवेश नहीं दिया गया। भाजपा जिला सचिव महंत दर्शन गिरी बीसी रिजर्व से जिला पार्षद हैं। दर्शनगिरी ने अपने ही समाज के नेता डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर सरकारी कार्यक्रम को हाईजैक कर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। दर्शनगिरी ने कहा कि वह वार्ड 20 से चुने गए हैं लेकिन वार्ड 19 के पार्षद को मंच पर जगह दी गई लेकिन उन्हें न तो आमंत्रित किया गया और न ही कार्यक्रम में प्रवेश करने दिया गया। दर्शनगिरी ने इसकी शिकायत जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पूनिया और जिला प्रभारी जवाहर सैनी से की है। इसके अलावा भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई भी हिसार में होने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं आए। रणधीर पनिहार को फोटो फ्रेम से बाहर रखा गया भाजपा कार्यक्रम में दरार इतनी ज्यादा थी कि मंच पर मौजूद कुलदीप समर्थक रणधीर पनिहार को फोटो फ्रेम से बाहर रखा गया। उन्हें स्वागत माला में जगह नहीं दी गई। भाजपा नेताओं में चर्चा रही कि डिप्टी स्पीकर ने सरकारी कार्यक्रम को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया। कई अन्य नेताओं को मंच पर सीएम तक पहुंचने नहीं दिया गया। बता दें कि नलवा विधानसभा में रणधीर पनिहार और रणबीर गंगवा एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। रणधीर पनिहार ने 2019 का चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था। रणधीर पनिहार ने रणबीर गंगवा को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन हार गए थे। अब कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में आने से रणधीर पनिहार नलवा से मुख्य दावेदारों में से एक हैं। इस कारण डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा अपनी सीट असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शिकायत में महंत दर्शनगिरी ने यह लिखा “गुरू दक्ष प्रजापति जयंती का कार्यक्रम समाज का था और सरकार ने पैसे लगाये थे पर एक आदमी ने हाई जैक कर रखा था। वैसे तो हिसार जिले में हम 3 जिला पार्षद हैं। 2 पार्षद भाई अन्य पार्टी की विचारधारा से जूडे हैं और मैं दर्शन गिरी महाराज बीजेपी विचारधारा से जुड़ा हूं। अन्य समाज के पार्षदों के नाम मंच से लिए जा रहे थे पर मुझे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने VIP गेट पर रोका और कहा की आपको किसने बुलाया है। जब आपका नाम लिस्ट में नहीं तो गेट पर किस लिए खड़े हो। इस पर मेरी उनसे काफी बहस हुई। आधे घंटे लड़ाई झगड़ा करके मै अंदर गया। ये अपमान मेरा नहीं 11 गांवों की जनता जनार्दन का किया है। समय आने पर रणबीर गंगवा, ईश्वर मालवाल को इस अपमान का बदला आने वाली विधानसभा चुनाव में ब्याज सहित देंगे मैं ये उनको(रणबीर गंगवा) बोलकर आया हूं।” कौन हैं महंत दर्शनगिरी
महंत दर्शनगिरी वार्ड 19 से जिला पार्षद हैं और भाजपा से जुड़े हुए हैं। वह हिसार से पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए आरक्षित सीट से जीतकर आए हैं। वह बरवाला हलके के गांव ढाणीगारण की गोशाला में रहते हैं और वही पर जन्मे हैं। दर्शनगिरी का इससे पहले जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग से भी जिला परिषद की ग्रांट को लेकर विवाद हो चुका है। वह BJP के चेयरमैन के खिलाफ ही दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए थे। दर्शन गिरी सम्मानित व्यक्ति : रणबीर गंगवा
वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर रणबीर गंगवा ने कहा कि दर्शन गिरी सम्मानित व्यक्ति हैं। वह पार्षद भी हैं और भगवाधारी साधु हैं। उनको पहले लिस्ट में नाम नहीं था। वह आ गए तब पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद उनको एंट्री दी गई थी। दर्शनगिरी को मंच पर बैठाया गया था। गंगवा ने कहा कि मैं दर्शन गिरी का सम्मान करता हूं।
करनाल में बसताड़ा टोल फ्री करने की मांग:किसान यूनियन और सरपंचों का प्रदर्शन, बोले- सिक्योरिटी करती है गंदा व्यवहार
करनाल में बसताड़ा टोल फ्री करने की मांग:किसान यूनियन और सरपंचों का प्रदर्शन, बोले- सिक्योरिटी करती है गंदा व्यवहार करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसान यूनियन और सरपंचों ने टोल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी लोकल वाहनों के लिए टोल फ्री करने की मांग कर रहे है। प्रदर्शनकारियों ने टोल प्रबंधन से बात की तो प्रबंधन की तरफ से मासिक लाेकल पास बनाए जाने की बात कही गई। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने टोल प्रबंधन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। किसानों ने धमकी दी है कि अगर इसके बाद भी लोकल वाहन चालकों के लिए टोल फ्री नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।शनिवार को भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य जगदीप औलख की अगुवाई में आसपास के गांवों के सरपंच बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे। प्रधान जगदीप औलख, सरपंच नवीन राणा बरसत, बलविंद्र सिंह जमालपुर, अजय राणा गढ़ीखजूर, रिंकू राणा ने कहा कि बसताड़ा टोल प्लाजा आसपास के गांवों के वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। दो किलोमीटर पर बसे गांवों को भी करनाल जाने के लिए टैक्स देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। टोल सिक्योरिटी गंदा व्यवहार करती हैं
इतना ही नहीं जब लोकल वाहन चालक अपनी बात रखते है तो उनके साथ टोल की सिक्योरिटी गंदा व्यवहार करती है। यहां पर हर साल यही होता है क्योंकि हर साल नई कंपनी को टेंडर मिलता है और कंपनी अपनी मनमानी करती है। हमें बार-बार आंदोलन करके वाहन चालकों को टोल फ्री करवाना पड़ता है। अब नई कंपनी ने टोल का चार्ज संभाला है। लोकल वाहन चालकों को भी मंथली पास बनवाने का फरमान सुना दिया गया है, जबकि पहले वाहन चालक अपनी आरसी दिखाकर टोल क्रॉस कर जाते थे। टोल प्रबंधन एनएचएआई के नियमों का हवाला दे रहा है, लेकिन पहले भी यहां पर कंपनियां आकर गई है, क्या उनके लिए नियम नहीं थे, उन्होंने भी तो लोकल वाहन चालकों का सहयोग किया। हमने टोल मैनेजर से बात की है, वे भी यहीं बात कह रहे है कि मंथली पास बनवाना पड़ेगा। हमने टोल मैनेजर को खुली चेतावनी दी है। यदि एक हफ्ते के अंदर लोकल वाहनों के लिए टोल फ्री नहीं हुआ तो यहां पर उग्र प्रदर्शन होगा। 9 अगस्त को भी किया गया था प्रदर्शन
9 अगस्त को भी घरौंडा की शिव शक्ति टैक्सी यूनियन ने टोल फ्री की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और टोल सिक्योरिटी पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए थे। उनको भी टोल मैनेजर ने मंथली पास बनवाने के लिए कहा था। वे भी आज तक अपनी इस समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हुई। टोल मैनेजर मुकेश शर्मा का कहना है कि किसान यूनियन और सरपंच मिले थे, वे लोकल वाहनों के लिए टोल फ्री की मांग कर रहे है, लेकिन एनएचएआई की गाइडलाइंस के अनुसार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय वाहन चालकों के लिए 340 रुपए की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें कितनी बार भी वाहन चालक आ जा सकते है। फोटो कैप्शन-बसताड़ा टोल प्लाजा पर टोल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते किसान व सरपंच, जानकारी देते सरदार जगदीप औलख, सरपंच नवीन राणा व अन्य