विज की 3 जिलों के बस स्टैंडों पर रेड,इंचार्ज सस्पेंड:मंत्री ने दुकानों के बाहर सामान पर अधिकारी लताड़े, बोले-बेईमान को रहने नहीं दूंगा

विज की 3 जिलों के बस स्टैंडों पर रेड,इंचार्ज सस्पेंड:मंत्री ने दुकानों के बाहर सामान पर अधिकारी लताड़े, बोले-बेईमान को रहने नहीं दूंगा

हरियाणा में परिवहन विभाग का कार्यभार संभालते ही सोमवार को अनिल विज एक्शन में दिखे। वह अंबाला, करनाल और पानीपत बस अड्‌डे पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर रेड की। यहां बस स्टैंड में दुकानों के बाहर रखा सामान देखकर विज भड़क गए। उन्होंने पहले दुकानदारों को लताड़ लगाई। इसके बाद अव्यवस्था पाए जाने पर अड्‌डा इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। विज ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए। मंत्री विज ने बस स्टैंड पर अनियमितताओं की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। रोडवेज बस में करनाल पहुंचे अनिल विज
इसके बाद अनिल विज हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर करनाल पहुंचे। यहां बस अड्‌डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री विज को दुकानों को बाहर रखा सामान मिला। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इस पर विज ने दुकानदारों को सख्त लहजे में फटकार लगाई और तुरंत अपने सामान को हटा लेने के आदेश दिए। बुकिंग काउंटर बंद मिलने पर भड़के विज
इसके बाद उन्हें बुकिंग काउंटर बंद नजर आया। उन्होंने रोडवेज कर्मचारी से पूछा कि यह बुकिंग काउंटर बंद क्यों है। कर्मचारी को विज ने लताड़ लगाई और कहा कि अंदर जा। इसके साथ विज ने बस स्टैंड के अंदर बनाई गई रसोई का भी जायजा लिया। जहां पर उन्हें कुछ अनियमितताएं देखने को मिलीं। जिसके बाद उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को रसोई से खाद्य सामग्री का सैंपल भरने के निर्देश जारी कर दिए। अनियमितताओं पर जीएम रडार पर
अनिल विज के रडार पर करनाल के जीएम भी आए। उन्होंने अधिकारी को कहा कि जनता का पैसा है और 5 साल में जनता अकल ठिकाने लगा देती है। तुने कैसे यहां पर दुकानें लगवा दीं। इनके खिलाफ कार्रवाई करो। पुलिस बुलाओ और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करो। मंत्री बोले- अनिल विज नाम है मेरा
पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि मैं तो एक कार्यकर्ता हूं। सरकार ने दायित्व दिया है। मैं तो देखने निकला था कि क्या हो रहा है और अब देख लो कि बस स्टैंड पर क्या हो रहा है। बस स्टैंड पर जो दुकानें बनाई गई हैं उतनी ही दुकान बाजार में बनाने के लिए मां-बाप की सारी जिंदगी निकल जाती है। बस स्टैंड पर किसी अफसर को खुश करो और वे यहां पर पकौड़े तल रहे हैं। एक ने तो सारी दुकान बाहर ही लगा रखी है। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या यहां की व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी। इस पर उन्होंने कहा कि अनिल विज नाम है मेरा, सब सुधर जाएगा। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपको पहले वाला महकमा ही मिलना चाहिए था। इस पर जवाब आया कि मुझे तो चौकीदार बना दो, मैं चौकीदार भी ईमानदारी से करूंगा। एक भी बेईमान आदमी को अंदर नहीं रहने दूंगा। पानीपत में बस से नहीं उतरे मंत्री
करनाल के बाद मंत्री बस में ही पानीपत पहुंचे, लेकिन यहां वह बस से नीचे नहीं उतरे। यहां से निर्धारित रूट के हिसाब से बस ड्राइवर ने सवारियों को बैठाया और वापस बस घूमा कर दिल्ली की ओर रवाना हो गए। विज के आने से पहले यहां पर ITI के छात्रों का झगड़ा हो रहा था। आनन-फानन में पुलिस ने सुलझाया और यहां से उन्हें भगाया। हरियाणा में परिवहन विभाग का कार्यभार संभालते ही सोमवार को अनिल विज एक्शन में दिखे। वह अंबाला, करनाल और पानीपत बस अड्‌डे पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर रेड की। यहां बस स्टैंड में दुकानों के बाहर रखा सामान देखकर विज भड़क गए। उन्होंने पहले दुकानदारों को लताड़ लगाई। इसके बाद अव्यवस्था पाए जाने पर अड्‌डा इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। विज ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए। मंत्री विज ने बस स्टैंड पर अनियमितताओं की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। रोडवेज बस में करनाल पहुंचे अनिल विज
इसके बाद अनिल विज हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर करनाल पहुंचे। यहां बस अड्‌डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री विज को दुकानों को बाहर रखा सामान मिला। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इस पर विज ने दुकानदारों को सख्त लहजे में फटकार लगाई और तुरंत अपने सामान को हटा लेने के आदेश दिए। बुकिंग काउंटर बंद मिलने पर भड़के विज
इसके बाद उन्हें बुकिंग काउंटर बंद नजर आया। उन्होंने रोडवेज कर्मचारी से पूछा कि यह बुकिंग काउंटर बंद क्यों है। कर्मचारी को विज ने लताड़ लगाई और कहा कि अंदर जा। इसके साथ विज ने बस स्टैंड के अंदर बनाई गई रसोई का भी जायजा लिया। जहां पर उन्हें कुछ अनियमितताएं देखने को मिलीं। जिसके बाद उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को रसोई से खाद्य सामग्री का सैंपल भरने के निर्देश जारी कर दिए। अनियमितताओं पर जीएम रडार पर
अनिल विज के रडार पर करनाल के जीएम भी आए। उन्होंने अधिकारी को कहा कि जनता का पैसा है और 5 साल में जनता अकल ठिकाने लगा देती है। तुने कैसे यहां पर दुकानें लगवा दीं। इनके खिलाफ कार्रवाई करो। पुलिस बुलाओ और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करो। मंत्री बोले- अनिल विज नाम है मेरा
पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि मैं तो एक कार्यकर्ता हूं। सरकार ने दायित्व दिया है। मैं तो देखने निकला था कि क्या हो रहा है और अब देख लो कि बस स्टैंड पर क्या हो रहा है। बस स्टैंड पर जो दुकानें बनाई गई हैं उतनी ही दुकान बाजार में बनाने के लिए मां-बाप की सारी जिंदगी निकल जाती है। बस स्टैंड पर किसी अफसर को खुश करो और वे यहां पर पकौड़े तल रहे हैं। एक ने तो सारी दुकान बाहर ही लगा रखी है। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या यहां की व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी। इस पर उन्होंने कहा कि अनिल विज नाम है मेरा, सब सुधर जाएगा। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपको पहले वाला महकमा ही मिलना चाहिए था। इस पर जवाब आया कि मुझे तो चौकीदार बना दो, मैं चौकीदार भी ईमानदारी से करूंगा। एक भी बेईमान आदमी को अंदर नहीं रहने दूंगा। पानीपत में बस से नहीं उतरे मंत्री
करनाल के बाद मंत्री बस में ही पानीपत पहुंचे, लेकिन यहां वह बस से नीचे नहीं उतरे। यहां से निर्धारित रूट के हिसाब से बस ड्राइवर ने सवारियों को बैठाया और वापस बस घूमा कर दिल्ली की ओर रवाना हो गए। विज के आने से पहले यहां पर ITI के छात्रों का झगड़ा हो रहा था। आनन-फानन में पुलिस ने सुलझाया और यहां से उन्हें भगाया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर