सिरसा में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर गोरीवाला व रिसालिया खेड़ा गांव के दो युवकों से 1 लाख 18 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। डीएसपी डबवाली की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गांव रिसालियाखेड़ा निवासी कृष्ण व बनवाला निवासी नवीन (जो कि हिसार में रहता है) के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। गांव गोरीवाला निवासी दिनेश और गांव रिसालियाखेड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह ने एक शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई थी। डीएसपी ने मामले की जांच की। इससे पता चला कि भूपेंद्र 12वीं पास है। गांव रिसालिया खेड़ा के कृष्ण कुमार ने उसे नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाते हुए 1 लाख रुपए की मांग की थी। उसने बनवाला निवासी नवीन के खाते में 84 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। कृष्ण कुमार सीडीएलयू सिरसा में कमरा लेकर रहता है। वहीं दिनेश बीए पास है। दिनेश ने उससे 34 हजार 700 रुपए मांगे थे। 23 दिसंबर को नवीन के खाते में राशि ट्रांसफर की थी। जांच अधिकारी को दिए बयान में भूपेंद्र तथा दिनेश ने बताया कि नवीन खुद को एचकेआरएन के पंजीकरण कार्यालय में अधिकारी बताता था। आरोपी कहते थे कि अगर वे नौकरी नहीं दिलवा पाए तो डेढ़ गुना रकम वापस करेंगे। लेकिन उनको न नौकरी मिली और न ही मूल रकम उनको वापस की गई। दोनों आरोपियों ने सिक्योरिटी के नाम पर उक्त राशि हड़प ली। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सिरसा में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर गोरीवाला व रिसालिया खेड़ा गांव के दो युवकों से 1 लाख 18 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। डीएसपी डबवाली की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गांव रिसालियाखेड़ा निवासी कृष्ण व बनवाला निवासी नवीन (जो कि हिसार में रहता है) के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। गांव गोरीवाला निवासी दिनेश और गांव रिसालियाखेड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह ने एक शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई थी। डीएसपी ने मामले की जांच की। इससे पता चला कि भूपेंद्र 12वीं पास है। गांव रिसालिया खेड़ा के कृष्ण कुमार ने उसे नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाते हुए 1 लाख रुपए की मांग की थी। उसने बनवाला निवासी नवीन के खाते में 84 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। कृष्ण कुमार सीडीएलयू सिरसा में कमरा लेकर रहता है। वहीं दिनेश बीए पास है। दिनेश ने उससे 34 हजार 700 रुपए मांगे थे। 23 दिसंबर को नवीन के खाते में राशि ट्रांसफर की थी। जांच अधिकारी को दिए बयान में भूपेंद्र तथा दिनेश ने बताया कि नवीन खुद को एचकेआरएन के पंजीकरण कार्यालय में अधिकारी बताता था। आरोपी कहते थे कि अगर वे नौकरी नहीं दिलवा पाए तो डेढ़ गुना रकम वापस करेंगे। लेकिन उनको न नौकरी मिली और न ही मूल रकम उनको वापस की गई। दोनों आरोपियों ने सिक्योरिटी के नाम पर उक्त राशि हड़प ली। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी निकली:ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे, 5 बोनस नंबर के बिना भर्ती होंगे; क्लर्क की सबसे ज्यादा वैकेंसी
हरियाणा में 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी निकली:ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे, 5 बोनस नंबर के बिना भर्ती होंगे; क्लर्क की सबसे ज्यादा वैकेंसी हरियाणा में सरकारी भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के आधार पर दिए जाने वाले 5 नंबर के बोनस के बिना ही भर्तियां शुरू कर दी गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के15755 पद के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन के लिए 8 जुलाई लास्ट डेट तय की है। इन पदों में ग्रुप-C के लगभग 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं। पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 और 57 में आते हैं। जिन पदों के लिए अब आवेदन मांगे गए हैं, उनके लिए लिखित परीक्षा जुलाई में पूरी करने की तैयारी आयोग कर रहा है। आयोग ग्रुप-C के बचे पदों, नए पदों और ग्रुप-D के बचे पदों और नए आने वाले पदों पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बगैर भर्ती शुरू की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों को असंवैधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं बताई है, इसलिए आयोग को हाईकोर्ट के फैसले अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। सबसे ज्यादा भरे जाएंगे क्लर्क के खाली पद
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-C के जिन पदों पर दोबारा भर्ती निकाली है, उनमें क्लर्क के 5208, ग्राम सचिव के 3107, नहरी पटवारी के 1440, राजस्व पटवारी के 1236, जेल वार्डर के 1100, सहकारिता सब इंस्पेक्टर के 433, जेई सिविल और अन्य के 981, जेई इलेक्ट्रिकल और अन्य के 517 पद शामिल हैं। खास बात यह है कि इन पदों के लिए 2018 और 2019 में भी विज्ञापन जारी हुआ था, जब प्रक्रिया चल रही थी तब सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C-D पदों की भर्ती की घोषणा कर दी। तब आयोग ने इन पदों को वापस लेकर 2023 में नया विज्ञापन जारी किया था। अब आयोग ने दोबारा विज्ञापन निकाल कर आवेदन मांगे हैं। JBT के भरे जाएंगे 1200 पद सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। सूबे में 10 साल के भीतर पहली बार JBT के 1200 पदों पर भर्ती करनी जा रही है। मौलिक शिक्षा विभाग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास इन पदों पर भर्ती करने के लिए आग्रह पत्र भेज दिया है। वैसे सरकार ने आयोग के पास PRT के 1200 पदों के अतिरिक्त ग्रुप सी के लगभग 3500 नए पद भेजे हैं, जिन पर भर्ती होगी। सरकार के इस फैसले से टीचर बनने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छा मौका होगा। सुप्रीम कोर्ट ने उठाए थे सवाल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के जरिए दूसरे राज्य के मेधावी छात्र को 60 अंक मिलते हैं और उतने ही अंक स्थानीय अभ्यर्थी को भी मिले हैं, लेकिन स्थानीय अभ्यर्थी दूसरे राज्य के अभ्यर्थी से सिर्फ इसीलिए आगे हो गया, क्योंकि 5 ग्रेस अंक मिले हैं। आप इस तरह की नीति का बचाव कैसे करेंगे कि बिना किसी प्रयास के एक अभ्यर्थी को 5 अंक दिए जा रहे हैं।
गुरुग्राम में LED टीवी फटने से व्यक्ति की मौत:शॉर्ट सर्किट से लगी आग; धुआं देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी
गुरुग्राम में LED टीवी फटने से व्यक्ति की मौत:शॉर्ट सर्किट से लगी आग; धुआं देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी हरियाणा में गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट के चलते LED टीवी फटने से घर में आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा पटौदी के गांव जाटौली में कल देर शाम को हुआ है। मृतक की पहचान सतबीर के नाम से हुई है। वार्ड नंबर-12 में स्थित मकान में सतबीर अपने उसके दो लड़कों के साथ रहता था। सतबीर को दो साल पहले लकवा हो गया था। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। घर पर अकेला थ सतबीर घटना के समय सतबीर का एक लड़का नौकरी पर गया था। जबकि दूसरा सतबीर को खाना खिलाकर बाहर दवाई लेने गया था। घर में सतबीर अकेला था। इसी दौरान LED टीवी फट गई। देखते ही देखते मकान में आग लग गई। धुआं देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी आग में सतबीर बुरी तरह से झुलस गया। धुआं देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच और आग पर काबू पाया। घायल सतबीर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
हिसार में फाइनेंसर पर चाकू से हमला:पेट पर वार से आंतें बाहर आई, दिल के पास गहरा जख्म, हालत गंभीर, PGI रेफर
हिसार में फाइनेंसर पर चाकू से हमला:पेट पर वार से आंतें बाहर आई, दिल के पास गहरा जख्म, हालत गंभीर, PGI रेफर हिसार में चार दिन पहले हुई कहासुनी में फाईनेंसर को चाकुओं से गोद डाला। फाईनेंसर की हालत नाजुक है और वह रोहतक पीजीआई में आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। फाईनेंसर को इससे पहले हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज दाखिल करवाया गया मगर वहां हालत और ज्यादा बिगड़ने पर उसे रोहतक पीजीआई दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने टिब्बा दाना शेर के फाईनेंसर राजेश बिश्नोई की पत्नी लक्ष्मी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित पड़ोस का ही रहने वाला युवक विक्रम है। पुलिस घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घर के बाहर रात को हमला किया
टिब्बा दानाशेर निवासी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजेश कुमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा है। करीब चार दिन पहले उसके पति को पड़ोस में ही रहने वाले विक्रम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे उसका पति राजेश घर बाहर गली में था। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर विक्रम ने राजेश के पेट और छाती समेत शरीर के अन्य हिस्सों से चाकू से वार कर दिए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो फरार हो गया। हिसार स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ और थाना एचटीएम पुलिस टीम ने टिब्बा दाना शेर निवेश राजेश को जान से मारने की नियत से चाकू मारने के मामले में आरोपी विक्रम उर्फ इलू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना एचटीएम में टिब्बा दाना शेर निवासी लक्ष्मी ने उसके पति राजेश पर आरोपी विक्रम उर्फ इलू द्वारा जानलेवा हमला कर चाकू मारने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बेटी ने बताया पिता की आंत बाहर आ गई
फाईनेंसर की बेटी वर्षा ने बताया कि उसके पिता बाहर गली में थे इसी दौरान उसके पिता पर हमला हुआ। उसके पिता के पेट में चाकुओं से वार किया जिससे उनकी आंत बाहर आ गई थी इसके अलावा दिल के पास भी चाकु से वार किए मगर चाकु दिल को नहीं छू सका। पिता की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और उनको आईसीयू में रखा हुआ है।