हरियाणा के सिरसा में सिंचाई विभाग की फतेहाबाद ब्रांच की ओर से 10 दिन बाद 25 दिन के लिए नहरबंदी रखी जाएगी। फतेहाबाद ब्रांच के एक्सईएन से इसका लेटर मिलने के साथ ही पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से पानी की राशनिंग की प्लानिंग कर ली गई है। 16 मार्च से सिरसा शहर में एक समय पेयजल सप्लाई दी जाएगी। सुबह 4.30 बजे से 7 बजे तक ही घरों में पानी की सप्लाई आएगी। सिंचाई विभाग ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य करने के चलते 25 मार्च से 20 अप्रैल तक नहरबंदी रखने का फैसला लिया है। सात डिस्ट्रीब्यूटरी में फतेहाबाद ब्रांच से आता है पानी
सिरसा जिले की सात डिस्ट्रीब्यूटरी मेजर, बरवाली, शेरावाली, गिगोरानी, कुतियाणा, बनमंदोरी डिस्ट्रीब्यूटरी व नोहर फीडर में भाखड़ा नहर से ही पानी की सप्लाई आती है। यह सप्लाई फतेहाबाद होते हुए सिरसा आती है। इन्हीं डिस्ट्रीब्यूटरी के जरिए सिरसा शहर व गांवों के जल घरों में पानी का भंडारण किया जाता है। 5 लाख से अधिक आबादी होगी प्रभावित
फतेहाबाद ब्रांच के जरिए जिले में सिरसा शहर, ऐलनाबाद व नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई आती है। इस कारण शहर व इन क्षेत्रों के गांवों की पांच लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी। 25 मार्च तक सभी गांवों व शहर के जलघरों में पर्याप्त स्टोरेज होनी भी मुश्किल है। ऐसे में जनता को पेयजल सप्लाई की कमी झेलनी पड़ सकती है। 23 मार्च को पानी आएगा, दो दिन में करेंगे स्टोरेज
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ दीपक रेवड़ी का कहना है कि मेजर डिस्ट्रीब्यूटरी में 23 मार्च को पानी आएगा। इसके दो दिन बाद 25 मार्च से 20 अप्रैल तक नहर बंदी रहेगी। दो दिन में पानी का स्टोरेज किया जाएगा। कोशिश रहेगी कि आम जन को पेयजल संबंधी दिक्कत ना झेलनी पड़े। हरियाणा के सिरसा में सिंचाई विभाग की फतेहाबाद ब्रांच की ओर से 10 दिन बाद 25 दिन के लिए नहरबंदी रखी जाएगी। फतेहाबाद ब्रांच के एक्सईएन से इसका लेटर मिलने के साथ ही पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से पानी की राशनिंग की प्लानिंग कर ली गई है। 16 मार्च से सिरसा शहर में एक समय पेयजल सप्लाई दी जाएगी। सुबह 4.30 बजे से 7 बजे तक ही घरों में पानी की सप्लाई आएगी। सिंचाई विभाग ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य करने के चलते 25 मार्च से 20 अप्रैल तक नहरबंदी रखने का फैसला लिया है। सात डिस्ट्रीब्यूटरी में फतेहाबाद ब्रांच से आता है पानी
सिरसा जिले की सात डिस्ट्रीब्यूटरी मेजर, बरवाली, शेरावाली, गिगोरानी, कुतियाणा, बनमंदोरी डिस्ट्रीब्यूटरी व नोहर फीडर में भाखड़ा नहर से ही पानी की सप्लाई आती है। यह सप्लाई फतेहाबाद होते हुए सिरसा आती है। इन्हीं डिस्ट्रीब्यूटरी के जरिए सिरसा शहर व गांवों के जल घरों में पानी का भंडारण किया जाता है। 5 लाख से अधिक आबादी होगी प्रभावित
फतेहाबाद ब्रांच के जरिए जिले में सिरसा शहर, ऐलनाबाद व नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई आती है। इस कारण शहर व इन क्षेत्रों के गांवों की पांच लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी। 25 मार्च तक सभी गांवों व शहर के जलघरों में पर्याप्त स्टोरेज होनी भी मुश्किल है। ऐसे में जनता को पेयजल सप्लाई की कमी झेलनी पड़ सकती है। 23 मार्च को पानी आएगा, दो दिन में करेंगे स्टोरेज
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ दीपक रेवड़ी का कहना है कि मेजर डिस्ट्रीब्यूटरी में 23 मार्च को पानी आएगा। इसके दो दिन बाद 25 मार्च से 20 अप्रैल तक नहर बंदी रहेगी। दो दिन में पानी का स्टोरेज किया जाएगा। कोशिश रहेगी कि आम जन को पेयजल संबंधी दिक्कत ना झेलनी पड़े। हरियाणा | दैनिक भास्कर
