<p style=”text-align: justify;”><strong>Sirohi Crime News:</strong> राजस्थान के सिरोही के पिंडवाड़ा पुलिस में दो दिन पहले हुए अपहरण के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के के बाद जेल भेज दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में जिले में लूट और अपहरण जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पिंडवाड़ा थाना प्रभारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में टीम ने 22 मार्च 2025 को मामाजी थान, पिंडवाड़ा में हुई अपहरण की घटना का जल्द खुलासा किया.<br /> <br /><strong>ये आरोपी गिरफ्तार</strong><br />पिंडवाड़ा पुलिस नें तेरसाराम पुत्र हुसाराम गरासिया निवासी कालिडुगरी, मेरपुर, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर, दूसरा आरोपी नानाराम पुत्र हुसाराम गरासिया निवासी कालिडुगरी, मेरपुर, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर और तीसरा आरोपी वागाराम उर्फ बालमनाथ पुत्र हेमाराम गरासिया निवासी गोगरूद, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है.<br /> <br /><strong>ऐसे दिया वारदात को अंजाम</strong><br />पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह नें बताया कि तेजा का वास, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर हाल पिण्डवाड़ा में रहने वाले हनिश पुत्र नरसाराम गरासिया ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी हाथों में लकड़ियां लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पिता नरसाराम के साथ मारपीट की. जब उनकी माता मोवीदेवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी चोटें आईं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंधक बनाकर ले गए आरोपी</strong><br />हमले के बाद आरोपी उनके पिता को जबरन बंधक बनाकर टैंपो में डालकर ले गए. परिजन ने रातभर नरसाराम की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.पुलिस नें गंभीरता से लेते हुए पिंडवाड़ा थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वारदात में शामिल टैंपो किया जब्त</strong><br />लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वारदात में उपयोग किया गया टैंपो भी जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल अरजी, चुन्नीलाल, मांगीलाल, तुलसाराम और जितेन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही. मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Rajasthan: राणा सांगा पर टिप्पणी से बवाल! BJP और करणी सेना के भड़कने पर Ramji Lal Suman ने दी सफाई” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/row-over-rana-sanga-remark-in-loksabha-by-samajwadi-party-mp-ramji-lal-suman-congress-and-bjp-clash-in-rajasthan-assembly-2911262″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: राणा सांगा पर टिप्पणी से बवाल! BJP और करणी सेना के भड़कने पर Ramji Lal Suman ने दी सफाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sirohi Crime News:</strong> राजस्थान के सिरोही के पिंडवाड़ा पुलिस में दो दिन पहले हुए अपहरण के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के के बाद जेल भेज दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में जिले में लूट और अपहरण जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पिंडवाड़ा थाना प्रभारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में टीम ने 22 मार्च 2025 को मामाजी थान, पिंडवाड़ा में हुई अपहरण की घटना का जल्द खुलासा किया.<br /> <br /><strong>ये आरोपी गिरफ्तार</strong><br />पिंडवाड़ा पुलिस नें तेरसाराम पुत्र हुसाराम गरासिया निवासी कालिडुगरी, मेरपुर, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर, दूसरा आरोपी नानाराम पुत्र हुसाराम गरासिया निवासी कालिडुगरी, मेरपुर, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर और तीसरा आरोपी वागाराम उर्फ बालमनाथ पुत्र हेमाराम गरासिया निवासी गोगरूद, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है.<br /> <br /><strong>ऐसे दिया वारदात को अंजाम</strong><br />पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह नें बताया कि तेजा का वास, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर हाल पिण्डवाड़ा में रहने वाले हनिश पुत्र नरसाराम गरासिया ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी हाथों में लकड़ियां लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पिता नरसाराम के साथ मारपीट की. जब उनकी माता मोवीदेवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी चोटें आईं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंधक बनाकर ले गए आरोपी</strong><br />हमले के बाद आरोपी उनके पिता को जबरन बंधक बनाकर टैंपो में डालकर ले गए. परिजन ने रातभर नरसाराम की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.पुलिस नें गंभीरता से लेते हुए पिंडवाड़ा थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वारदात में शामिल टैंपो किया जब्त</strong><br />लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वारदात में उपयोग किया गया टैंपो भी जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल अरजी, चुन्नीलाल, मांगीलाल, तुलसाराम और जितेन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही. मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Rajasthan: राणा सांगा पर टिप्पणी से बवाल! BJP और करणी सेना के भड़कने पर Ramji Lal Suman ने दी सफाई” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/row-over-rana-sanga-remark-in-loksabha-by-samajwadi-party-mp-ramji-lal-suman-congress-and-bjp-clash-in-rajasthan-assembly-2911262″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: राणा सांगा पर टिप्पणी से बवाल! BJP और करणी सेना के भड़कने पर Ramji Lal Suman ने दी सफाई</a></strong></p> राजस्थान Dharavi Fire: धारावी इलाके में सिलेंडर विस्फोट के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
सिरोही पुलिस ने 2 दिन में ही अपहरण का केस सुलझाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
