<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News: </strong>राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले शख्स को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि शिवगंज पुलिस ने पंचायत समिति के बाहर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 18 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है.<br />पुलिस अधीक्षक नें यह जानकारी दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि सूचना पर शनिवार (25 जनवरी) की शाम करीब 6.00 बजे कार्रवाई यह की गई. पाली जिले के सुमेरपुर निवासी भरत अग्रवाल (36) को हिरासत में लिया गया. आरोपी कागज के कार्टन में प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम टैबलेट्स को छिपाकर ले जा रहा था. यह दवा नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है, जिसका कब्जा, खरीद-फरोख्त, परिवहन और आयात-निर्यात NDPS एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सिरोही, शिवगंज पुलिस द्वारा 18,000 नशीली गोलियों के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार <a href=”https://t.co/Moh1y1GYiE”>pic.twitter.com/Moh1y1GYiE</a></p>
— Police Sirohi (@SirohiPolice) <a href=”https://twitter.com/SirohiPolice/status/1883151556293632167?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 25, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस कर रही पड़ताल</strong><br />इस कार्रवाई में थाना अधिकारी बाबूलाल के साथ कॉन्स्टेबल गणपत दान, पप्पा राम और जसाराम की टीम शामिल थी. अब पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस द्वारा यह पड़ताल की जा रहीं यह दवाईयां कहा से आई व आगे किधर सप्लाई की जानी थी सहित तमाम बिन्दुओ पुलिस जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मैक तस्कर गिरफ्तार</strong><br />हाल ही में सिरोही में तस्करों ने एंबुलेंस से स्मैक तस्करी करते हुए सिरोही पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था. साथ ही एंबुलेंस से 23 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद किया गया था. इस में पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने शहजादशाह पुत्र अकबर शाह निवासी सिरोही और शाहरूख खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाडा सिरोही और सरफराज खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाड़ा सिरोही को गिरफ्तार किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट. </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘2-4 FIR और करा लो, मैं…’, रेप केस दर्ज होने पर बोले बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bishnoi-mahasabha-president-devendra-buria-says-rape-case-fir-is-a-conspiracy-ann-2871259″ target=”_self”>’2-4 FIR और करा लो, मैं…’, रेप केस दर्ज होने पर बोले बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News: </strong>राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले शख्स को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि शिवगंज पुलिस ने पंचायत समिति के बाहर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 18 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है.<br />पुलिस अधीक्षक नें यह जानकारी दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि सूचना पर शनिवार (25 जनवरी) की शाम करीब 6.00 बजे कार्रवाई यह की गई. पाली जिले के सुमेरपुर निवासी भरत अग्रवाल (36) को हिरासत में लिया गया. आरोपी कागज के कार्टन में प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम टैबलेट्स को छिपाकर ले जा रहा था. यह दवा नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है, जिसका कब्जा, खरीद-फरोख्त, परिवहन और आयात-निर्यात NDPS एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सिरोही, शिवगंज पुलिस द्वारा 18,000 नशीली गोलियों के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार <a href=”https://t.co/Moh1y1GYiE”>pic.twitter.com/Moh1y1GYiE</a></p>
— Police Sirohi (@SirohiPolice) <a href=”https://twitter.com/SirohiPolice/status/1883151556293632167?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 25, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस कर रही पड़ताल</strong><br />इस कार्रवाई में थाना अधिकारी बाबूलाल के साथ कॉन्स्टेबल गणपत दान, पप्पा राम और जसाराम की टीम शामिल थी. अब पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस द्वारा यह पड़ताल की जा रहीं यह दवाईयां कहा से आई व आगे किधर सप्लाई की जानी थी सहित तमाम बिन्दुओ पुलिस जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मैक तस्कर गिरफ्तार</strong><br />हाल ही में सिरोही में तस्करों ने एंबुलेंस से स्मैक तस्करी करते हुए सिरोही पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था. साथ ही एंबुलेंस से 23 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद किया गया था. इस में पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने शहजादशाह पुत्र अकबर शाह निवासी सिरोही और शाहरूख खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाडा सिरोही और सरफराज खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाड़ा सिरोही को गिरफ्तार किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट. </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘2-4 FIR और करा लो, मैं…’, रेप केस दर्ज होने पर बोले बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bishnoi-mahasabha-president-devendra-buria-says-rape-case-fir-is-a-conspiracy-ann-2871259″ target=”_self”>’2-4 FIR और करा लो, मैं…’, रेप केस दर्ज होने पर बोले बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया</a></strong></p> राजस्थान Bihar: पिता नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे बेटे निशांत? सियासी अटकलों का बाजार गर्म
सिरोही में भारी मात्रा में पकड़ी गईं नशीली दवाएं, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
