<p style=”text-align: justify;”><strong>Dhirendra Shastri:</strong> बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को बिहार के बांका पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर धर्म और हिन्दू को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जात पात की दीवार भेद भाव की दीवार को मिटा डालो. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे हैं धीरेंद्र शास्त्री</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बांका के धोरैया प्रखंड के गौरा गांव में श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मंदार <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपने भक्तों से कहा कि हमें बताओ जो सनातन का विरोध करेगा, हिन्दुओं का विरोध करेगा. हमारे मंदिरों का विरोध करेगा तो जवाब कौन-कौन देगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का प्रण कौन-कौन लेगा? उन्होंने कहा कि जात पात की दीवार भेद भाव की दीवार को मिटा डालो. मंदिरों के बाहर लिखा रहता है कि जूते चप्पल बाहर उतारकर आओ लेकिन में चाहता हूं कि मंदिरों के बाहर लिखा रहे कि जात पात को भुला कर अंदर आओ. आप सभी कहो हम सब हिन्दू एक हैं. मैं हिन्दू हूं, सिर्फ हिन्दुओं की बात करूंगा. </p>
<p class=”c4fb714d” style=”text-align: justify;”>इससे पहले गोपालगंज में भी उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि भारत पर पहला अधिकार हिंदूओं का है. बाबा बागेश्वर ने कहा है, “बिहार से हिन्दू राष्ट्र का बिगुल बजेगा. कागजों पर नहीं, हिन्दुओं के दिल में हिन्दू राष्ट्र बनाना है. ताकी सनातन, संत, हिन्दुओं पर कोई उंगली न उठाए, मंदिरों को तोड़े न हिन्दुओं को जातियों में तोड़ें” </p>
<p class=”c4fb714d” style=”text-align: justify;”><strong>चुनावी साल में बिहार आने पर राजनीति गरमाई</strong></p>
<p class=”c4fb714d” style=”text-align: justify;”>वहीं चुनावी साल में उनके बिहार आने पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है. इस पर राजनीति भी तेज है. उनके बयान को लेकर आरजेडी नेता ने तो उनकी गिरफ्तारी तक की मांग की है. इस पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि मैं पहली बार बिहार नहीं आया हूं. पहले भी आता रहा हूं. मेरे आने से कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है, तो अब चुनाव के बाद आउंगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं कि राजनीति की बात करूंगा में हिंदू और हिंदूओं की बात करता हूं. </p>
<div class=”ddb849c5″ style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-leader-mrityunjay-tiwari-on-kanhaiya-kumar-poster-being-put-up-in-patna-2900433″>कन्हैया कुमार से घबराई RJD? तेजस्वी यादव को बताया बिहार की उम्मीद</a></strong></div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dhirendra Shastri:</strong> बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को बिहार के बांका पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर धर्म और हिन्दू को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जात पात की दीवार भेद भाव की दीवार को मिटा डालो. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे हैं धीरेंद्र शास्त्री</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बांका के धोरैया प्रखंड के गौरा गांव में श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मंदार <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपने भक्तों से कहा कि हमें बताओ जो सनातन का विरोध करेगा, हिन्दुओं का विरोध करेगा. हमारे मंदिरों का विरोध करेगा तो जवाब कौन-कौन देगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का प्रण कौन-कौन लेगा? उन्होंने कहा कि जात पात की दीवार भेद भाव की दीवार को मिटा डालो. मंदिरों के बाहर लिखा रहता है कि जूते चप्पल बाहर उतारकर आओ लेकिन में चाहता हूं कि मंदिरों के बाहर लिखा रहे कि जात पात को भुला कर अंदर आओ. आप सभी कहो हम सब हिन्दू एक हैं. मैं हिन्दू हूं, सिर्फ हिन्दुओं की बात करूंगा. </p>
<p class=”c4fb714d” style=”text-align: justify;”>इससे पहले गोपालगंज में भी उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि भारत पर पहला अधिकार हिंदूओं का है. बाबा बागेश्वर ने कहा है, “बिहार से हिन्दू राष्ट्र का बिगुल बजेगा. कागजों पर नहीं, हिन्दुओं के दिल में हिन्दू राष्ट्र बनाना है. ताकी सनातन, संत, हिन्दुओं पर कोई उंगली न उठाए, मंदिरों को तोड़े न हिन्दुओं को जातियों में तोड़ें” </p>
<p class=”c4fb714d” style=”text-align: justify;”><strong>चुनावी साल में बिहार आने पर राजनीति गरमाई</strong></p>
<p class=”c4fb714d” style=”text-align: justify;”>वहीं चुनावी साल में उनके बिहार आने पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है. इस पर राजनीति भी तेज है. उनके बयान को लेकर आरजेडी नेता ने तो उनकी गिरफ्तारी तक की मांग की है. इस पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि मैं पहली बार बिहार नहीं आया हूं. पहले भी आता रहा हूं. मेरे आने से कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है, तो अब चुनाव के बाद आउंगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं कि राजनीति की बात करूंगा में हिंदू और हिंदूओं की बात करता हूं. </p>
<div class=”ddb849c5″ style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-leader-mrityunjay-tiwari-on-kanhaiya-kumar-poster-being-put-up-in-patna-2900433″>कन्हैया कुमार से घबराई RJD? तेजस्वी यादव को बताया बिहार की उम्मीद</a></strong></div> बिहार गिर सोमनाथ में किसान की जान लेने वाली शेरनी अब जिंदगी भर के लिए हो सकती है क्वारंटीन, जानें क्या है वजह
‘सिर्फ हिन्दुओं की बात करूंगा’, धीरेंद्र शास्त्री ने बांका में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का लिया प्रण
