हिमानी नरवाल के घर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा:बोले- विधानसभा में उठाएंगे मामला, करवाएंगे उचित कार्रवाई, किसी पर शक है तो बताओ नाम

हिमानी नरवाल के घर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा:बोले- विधानसभा में उठाएंगे मामला, करवाएंगे उचित कार्रवाई, किसी पर शक है तो बताओ नाम

रोहतक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के घर शोक प्रकट करने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने हिमानी की मां सविता ने फिर सवाल खड़े किए। मां सविता ने कहा कि आरोपी सचिन अकेले यह काम नहीं कर सकता। इसके पीछे किस की साजिश है, यह सामने आना चाहिए। हिमानी की मां सविता ने कहा कि सचिन कर्जदार इतना था कि वह दुकान भी नहीं खोल रहा था। अब हिमानी की हत्या करने की उसकी प्लानिंग थी या कोई ओर मामला है, यह पता नहीं चल रहा। पुलिस ने केवल एक सीसीटीवी दिखाया, जिसमें उसकी पीठ दिख रही है, जबकि चेहरा नहीं दिख रहा। सीसीटीवी में युवक लड़खड़ाता दिख रहा है, जैसे फुल नशे में हो। पहले की सीसीटीवी नहीं दिखा रहे
हिमानी के भाई जतिन ने बताया कि पुलिस पहले के सीसीटीवी नहीं दिखा रही कि कौन स्कूटी लेकर घर से गया और वापस आया। हो सकता है कोई दीवार कूदकर चला गया हो और सूटकेस ठिकाने लगाने के लिए इसे दिया गया हो। मामले में पहले की भी सीसीटीवी खंगाली जानी चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। सचिन ने हत्या की होगी, यह बात हजम नहीं हो रही
मां सविता ने कहा कि जिस आदमी ने कभी एक चींटी तक नहीं मारी हो, वह हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए लेकर जाए, यह बात हजम नहीं हो रही। अगर उसी ने हत्या की है तो वह सामान क्यों लेकर गया। अगर सामान ले गया था तो वापस क्यों आया। यह जांच होनी चाहिए। नाम बताओ, मैं जांच करवाउंगा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी की मां सविता के आरोपों पर कहा कि आपको जिस पर शक है, उसका नाम बताओ, मैं जांच करवाउंगा। इस पर हिमानी की मां ने कहा कि नाम तो सचिन ही बताएगा कि किसके कहने पर उसने शव को ठिकाने लगाया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मामले में एसपी से बात करेंगे, आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। विधानसभा सत्र में भी इस मामले को उठाएंगे। कानून नाम की नहीं कोई चीज
हिमानी के भाई जतिन ने कहा कि कानून नाम की कोई चीज नहीं है। एक आदमी हत्या करके शव लेकर ऑटो व बस से जाता है, लेकिन अभी तक पुलिस न ऑटो वाले का पता लगा पाई और न बस के बारे में जानकारी जुटा पाई। कानून ने अपना काम सही ढंग से नहीं किया। घर में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। रोहतक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के घर शोक प्रकट करने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने हिमानी की मां सविता ने फिर सवाल खड़े किए। मां सविता ने कहा कि आरोपी सचिन अकेले यह काम नहीं कर सकता। इसके पीछे किस की साजिश है, यह सामने आना चाहिए। हिमानी की मां सविता ने कहा कि सचिन कर्जदार इतना था कि वह दुकान भी नहीं खोल रहा था। अब हिमानी की हत्या करने की उसकी प्लानिंग थी या कोई ओर मामला है, यह पता नहीं चल रहा। पुलिस ने केवल एक सीसीटीवी दिखाया, जिसमें उसकी पीठ दिख रही है, जबकि चेहरा नहीं दिख रहा। सीसीटीवी में युवक लड़खड़ाता दिख रहा है, जैसे फुल नशे में हो। पहले की सीसीटीवी नहीं दिखा रहे
हिमानी के भाई जतिन ने बताया कि पुलिस पहले के सीसीटीवी नहीं दिखा रही कि कौन स्कूटी लेकर घर से गया और वापस आया। हो सकता है कोई दीवार कूदकर चला गया हो और सूटकेस ठिकाने लगाने के लिए इसे दिया गया हो। मामले में पहले की भी सीसीटीवी खंगाली जानी चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। सचिन ने हत्या की होगी, यह बात हजम नहीं हो रही
मां सविता ने कहा कि जिस आदमी ने कभी एक चींटी तक नहीं मारी हो, वह हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए लेकर जाए, यह बात हजम नहीं हो रही। अगर उसी ने हत्या की है तो वह सामान क्यों लेकर गया। अगर सामान ले गया था तो वापस क्यों आया। यह जांच होनी चाहिए। नाम बताओ, मैं जांच करवाउंगा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी की मां सविता के आरोपों पर कहा कि आपको जिस पर शक है, उसका नाम बताओ, मैं जांच करवाउंगा। इस पर हिमानी की मां ने कहा कि नाम तो सचिन ही बताएगा कि किसके कहने पर उसने शव को ठिकाने लगाया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मामले में एसपी से बात करेंगे, आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। विधानसभा सत्र में भी इस मामले को उठाएंगे। कानून नाम की नहीं कोई चीज
हिमानी के भाई जतिन ने कहा कि कानून नाम की कोई चीज नहीं है। एक आदमी हत्या करके शव लेकर ऑटो व बस से जाता है, लेकिन अभी तक पुलिस न ऑटो वाले का पता लगा पाई और न बस के बारे में जानकारी जुटा पाई। कानून ने अपना काम सही ढंग से नहीं किया। घर में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर