सीएम भगवंत मान पहुंचे लुधियाना:युवक मेले में की शिरकत, बोले- युवाओं के सिर होती प्रदेश की तरक्की

सीएम भगवंत मान पहुंचे लुधियाना:युवक मेले में की शिरकत, बोले- युवाओं के सिर होती प्रदेश की तरक्की

पंजाब के सीएम भगवंत मान लुधियाना पहुंच चुके हैं। सीएम मान लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में होने जा रहे युवक मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। लुधियाना के पीएयू में होने जा रहा युवक मेला पंजाब की अंतर यूनिवर्सिटी स्तर का है। जिसमें युवाओं द्वारा भंगडा, गिद्धा पंजाब से जूडी सभ्याचारक झाकियां पेश की जाएगी। युवा होते हैं रीढ़ की हड्डी सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की तरक्की युवाओं के सिर होती है। युवा ही देश-प्रदेश रीढ़ की हड्डी होते हैं। युवाओं की ताकत ही देश या राज्य को आगे लेकर जाती है। होनहारों का सीएम करेंगे सम्मान युवक मेले में भाग लेने वाले पंजाब के होनहार युवाओं का सीएम सम्मान भी करेंगे। राजनेता व अधिकारी भी रहे मौजूद युवक मेले में पहुंचने पर सीएम भगवंत मान का यूनिवर्सिटी प्रबंधकों ने स्वागत किया। मेले में लुधियाना के विधायक के अलावा कई राजनेता, डीसी जतिंदर जोरवाल, सीपी कुलदीप चहल, डीसीपी शुभम अग्रवाल, डीसीपी जसकरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर व कई प्रशासिनक अधिकारी भी मौजूद थे। पंजाब के सीएम भगवंत मान लुधियाना पहुंच चुके हैं। सीएम मान लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में होने जा रहे युवक मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। लुधियाना के पीएयू में होने जा रहा युवक मेला पंजाब की अंतर यूनिवर्सिटी स्तर का है। जिसमें युवाओं द्वारा भंगडा, गिद्धा पंजाब से जूडी सभ्याचारक झाकियां पेश की जाएगी। युवा होते हैं रीढ़ की हड्डी सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की तरक्की युवाओं के सिर होती है। युवा ही देश-प्रदेश रीढ़ की हड्डी होते हैं। युवाओं की ताकत ही देश या राज्य को आगे लेकर जाती है। होनहारों का सीएम करेंगे सम्मान युवक मेले में भाग लेने वाले पंजाब के होनहार युवाओं का सीएम सम्मान भी करेंगे। राजनेता व अधिकारी भी रहे मौजूद युवक मेले में पहुंचने पर सीएम भगवंत मान का यूनिवर्सिटी प्रबंधकों ने स्वागत किया। मेले में लुधियाना के विधायक के अलावा कई राजनेता, डीसी जतिंदर जोरवाल, सीपी कुलदीप चहल, डीसीपी शुभम अग्रवाल, डीसीपी जसकरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर व कई प्रशासिनक अधिकारी भी मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर