<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Seema Singh Murder Case:</strong> एक मोबाइल शॉप पर शुरू हुई सीमा और अनिल की दोस्ती, जो प्यार में बदली और फिर शादी तक पहुंची, आज एक ऐसी दर्दनाक कहानी बन गई, जिसे सुनकर हर किसी का दिल रो पड़ता है. द्वारका में रहने वाली 47 वर्षीय सीमा सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझी तो सच सामने आया कि जिस अनिल के साथ सीमा ने जिंदगी बिताने के सपने देखे, उसी ने उनकी सांसें छीन लीं. पुलिस ने अनिल और उसके गार्ड शिव शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन सीमा का परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोबाइल शॉप से शुरू हुआ था प्यार का सफर </strong><br />सीमा की बहन बबीता की आंखें उस वक्त नम हो जाती हैं, जब वो 20 साल पुरानी यादों को ताजा करती हैं. बबीता बताती हैं, “नोएडा की एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर दीदी की मुलाकात अनिल से हुई थी. दीदी फोन ठीक करवाने गई थीं और अनिल वहां पार्ट-टाइम काम करता था. बातों-बातों में दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया. सिर्फ 6 महीने बाद, 2005 में दोनों ने शादी कर ली.” उस वक्त सीमा और अनिल की जोड़ी को देखकर हर कोई खुश था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपनों का बिजनेस और टूटता रिश्ता</strong><br />शादी के बाद अनिल ने सीमा के साथ मिलकर नई शुरुआत की. बबीता बताती हैं कि अनिल प्रॉपर्टी के बिजनेस में आ गया और उसका कारोबार तेजी से बढ़ने लगा, लेकिन कामयाबी की चकाचौंध में अनिल कहीं खो गया. वो घर और सीमा को वक्त देना भूल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बबीता कहती हैं, “दीदी और अनिल के बीच झगड़े होने लगे. दीदी चाहती थीं कि अनिल परिवार को समय दे, लेकिन वो सुनता ही नहीं था. हालात ऐसे बिगड़े कि अनिल अपनी मां और बड़े बेटे के साथ गुरुग्राम के फार्महाउस में रहने लगा, जबकि सीमा द्वारका में छोटे बेटे के साथ अकेली रह गईं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>20 दिन तक झूठ का जाल बुनता रहा अनिल</strong><br />मृतका की बहन बबीता का दावा है कि अनिल ने सुनियोजित तरीके से सीमा की हत्या की. इसके बाद भी वो 20 दिन तक परिवार को बहकाता रहा. वो कहता, “सीमा मेरे साथ जयपुर घूमने आई है, उसका मूड ठीक होगा तो बात करवाऊंगा.” परिवार उसकी बातों पर भरोसा कर इंतजार करता रहा, लेकिन 1 अप्रैल को छावाला पुलिस की कॉल ने सब कुछ उजागर कर दिया. पुलिस ने एक महिला की डेड बॉडी की शिनाख्त के लिए बुलाया, जो सीमा की थी. उस पल बबीता और परिवार का दिल टूट गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने खोला राज, अनिल-गार्ड गिरफ्तार</strong><br />द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 15 मार्च को नजफगढ़ नाले के पास सीमा का शव मिला था. जांच के दौरान शक मृतक के पति की ओर इशारा कर रहा था, क्योंकि दोनों पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह के चलते आये दिन झगड़ा होता रहता था. पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब घरेलू सहायक शिव को हिरासत में लेकर कराई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा दिये गए व्यान को सुन एक बार पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने अधिकारी को बताया कि 11 मार्च को मालिक अनिल कुमार के साथ मिलकर मालकिन सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी थी. और बड़ी ही सफाई के साथ उन्हें यानी मृतका की डेडबीडी को नाले में फेक दिया था.आरोपी के साथ द्वारा गुनाह की सच्चाई सामने आते ही अनिल और गार्ड शिव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीमा के परिवार का दर्द</strong><br />सीमा का परिवार आज भी उस प्यार भरी सीमा को याद करता है, जो अपने बच्चों और परिवार के लिए जीती थी. बबीता कहती हैं, “दीदी ने अनिल को दिल से चाहा, लेकिन अनिल रिश्ते को संभाल नहीं पाया. उसने दीदी को हमसे छीन लिया.” परिवार का कहना है कि अनिल छोटे बेटे को भी अपने पास ले जाने की फिराक में था, लेकिन अब सच सामने आ चुका है</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीमा की कहानी आज हर उस इंसान के लिए एक सबक है, जो प्यार में अंधा होकर अपने रिश्तों को भूल जाता है. उनके परिवार का गम शायद कभी कम न हो, लेकिन वो चाहते हैं कि सीमा को इंसाफ जरूर मिले.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Seema Singh Murder Case:</strong> एक मोबाइल शॉप पर शुरू हुई सीमा और अनिल की दोस्ती, जो प्यार में बदली और फिर शादी तक पहुंची, आज एक ऐसी दर्दनाक कहानी बन गई, जिसे सुनकर हर किसी का दिल रो पड़ता है. द्वारका में रहने वाली 47 वर्षीय सीमा सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझी तो सच सामने आया कि जिस अनिल के साथ सीमा ने जिंदगी बिताने के सपने देखे, उसी ने उनकी सांसें छीन लीं. पुलिस ने अनिल और उसके गार्ड शिव शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन सीमा का परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोबाइल शॉप से शुरू हुआ था प्यार का सफर </strong><br />सीमा की बहन बबीता की आंखें उस वक्त नम हो जाती हैं, जब वो 20 साल पुरानी यादों को ताजा करती हैं. बबीता बताती हैं, “नोएडा की एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर दीदी की मुलाकात अनिल से हुई थी. दीदी फोन ठीक करवाने गई थीं और अनिल वहां पार्ट-टाइम काम करता था. बातों-बातों में दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया. सिर्फ 6 महीने बाद, 2005 में दोनों ने शादी कर ली.” उस वक्त सीमा और अनिल की जोड़ी को देखकर हर कोई खुश था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपनों का बिजनेस और टूटता रिश्ता</strong><br />शादी के बाद अनिल ने सीमा के साथ मिलकर नई शुरुआत की. बबीता बताती हैं कि अनिल प्रॉपर्टी के बिजनेस में आ गया और उसका कारोबार तेजी से बढ़ने लगा, लेकिन कामयाबी की चकाचौंध में अनिल कहीं खो गया. वो घर और सीमा को वक्त देना भूल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बबीता कहती हैं, “दीदी और अनिल के बीच झगड़े होने लगे. दीदी चाहती थीं कि अनिल परिवार को समय दे, लेकिन वो सुनता ही नहीं था. हालात ऐसे बिगड़े कि अनिल अपनी मां और बड़े बेटे के साथ गुरुग्राम के फार्महाउस में रहने लगा, जबकि सीमा द्वारका में छोटे बेटे के साथ अकेली रह गईं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>20 दिन तक झूठ का जाल बुनता रहा अनिल</strong><br />मृतका की बहन बबीता का दावा है कि अनिल ने सुनियोजित तरीके से सीमा की हत्या की. इसके बाद भी वो 20 दिन तक परिवार को बहकाता रहा. वो कहता, “सीमा मेरे साथ जयपुर घूमने आई है, उसका मूड ठीक होगा तो बात करवाऊंगा.” परिवार उसकी बातों पर भरोसा कर इंतजार करता रहा, लेकिन 1 अप्रैल को छावाला पुलिस की कॉल ने सब कुछ उजागर कर दिया. पुलिस ने एक महिला की डेड बॉडी की शिनाख्त के लिए बुलाया, जो सीमा की थी. उस पल बबीता और परिवार का दिल टूट गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने खोला राज, अनिल-गार्ड गिरफ्तार</strong><br />द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 15 मार्च को नजफगढ़ नाले के पास सीमा का शव मिला था. जांच के दौरान शक मृतक के पति की ओर इशारा कर रहा था, क्योंकि दोनों पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह के चलते आये दिन झगड़ा होता रहता था. पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब घरेलू सहायक शिव को हिरासत में लेकर कराई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा दिये गए व्यान को सुन एक बार पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने अधिकारी को बताया कि 11 मार्च को मालिक अनिल कुमार के साथ मिलकर मालकिन सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी थी. और बड़ी ही सफाई के साथ उन्हें यानी मृतका की डेडबीडी को नाले में फेक दिया था.आरोपी के साथ द्वारा गुनाह की सच्चाई सामने आते ही अनिल और गार्ड शिव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीमा के परिवार का दर्द</strong><br />सीमा का परिवार आज भी उस प्यार भरी सीमा को याद करता है, जो अपने बच्चों और परिवार के लिए जीती थी. बबीता कहती हैं, “दीदी ने अनिल को दिल से चाहा, लेकिन अनिल रिश्ते को संभाल नहीं पाया. उसने दीदी को हमसे छीन लिया.” परिवार का कहना है कि अनिल छोटे बेटे को भी अपने पास ले जाने की फिराक में था, लेकिन अब सच सामने आ चुका है</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीमा की कहानी आज हर उस इंसान के लिए एक सबक है, जो प्यार में अंधा होकर अपने रिश्तों को भूल जाता है. उनके परिवार का गम शायद कभी कम न हो, लेकिन वो चाहते हैं कि सीमा को इंसाफ जरूर मिले.</p> दिल्ली NCR ‘बिहार की जनता का PK से मोहभंग, बदलाव रैली रही फ्लॉप’, पॉलिटिकल एक्सपर्ट बोले- बदलाव की जरूरत
सीमा-अनिल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत! पति ने ही छीन ली जिंदगी, 20 दिन तक घरवालों से बोला झूठ
