भास्कर न्यूज | जालंधर/फाजिल्का कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी यूजी 2025 परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। अब छात्र अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा दे सकेंगे। सभी विषयों के लिए परीक्षाओं की अवधि 60 मिनट होगी। इसके साथ ही वैकल्पिक प्रश्नों को भी समाप्त कर दिया गया है। सीयूईटी-यूजी 63 के बजाय 37 विषयों में आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि यूजीसी ने सीयूईटी-यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति के सुझाव पर कई फैसले लिए गए हैं। प्रो. कुमार ने कहा कि इस बार स्टूडेंट्स के कई परेशानियों को समाप्त कर दिया गया है। सीयूईटी देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहतर, अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार किया जा रहा है। पिछले साल सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड बोर्ड में किया गया था। मतलब सीबीटी और ऑनलाइन दोनों मोड में एग्जाम आयोजित किए गए थे। कई तकनीकी समस्याएं भी देखने को मिली थी। लेकिन इस बार हाइब्रिड मोड को हटाने का फैसला यूजीसी ने लिया है। अब केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले साल की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में नहीं होगी। इस बार परीक्षा के आयोजन के लिए पिछले तीन वर्षों के अनुभवों का भी विश्लेषण किया गया। इसके आधार पर स्टूडेंट्स जिन पेपरों को सबसे कम अटेंप्ट करते हैं उन्हें हटाया गया है। इससे छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी कहती है कि छात्रों को किसी एक डिसिप्लिन की बाउंड्री में नहीं बांधा जाना चाहिए। यूनिवर्सिटीज को अपने नियमों में बदलाव करना होगा। परीक्षार्थियों ने अपने बोर्ड में जो पढ़ा है, उसके अनुसार उन्हें प्रश्नों का चयन करने की सुविधा हटा लेने से वे कुछ प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकेंगे जो उनके ओवरऑल अंकों पर असर डालेंगे। इसमें नॉर्मलाइजेशन की क्या भूमिका होगी यह जानना अहम होगा। सीयूईटी यूजी के क्वेश्चन पेपर में मिलने वाली चॉइस खत्म कर दी गई है, अब सभी स्टूडेंट्स के लिए एक जैसा प्रश्नपत्र ही होगा। सभी सवाल अनिवार्य होंगे। पेपरों की टाइमिंग एक जैसी होगी। 2024 में 283 यूनिवर्सिटीज ने सीयूईटी यूजी को अपनाया, इस बार 300 से ज्यादा 2024 में 283 यूनिवर्सिटीज ने सीयूईटी यूजी को अपनाया था। इस बार यह संख्या 300 से ज्यादा होगी। इस बार जो 23 सब्जेक्ट रखे गए हैं, उनमें- अकाउंट बुक कीपिंग, बिजनेस स्टडीज, एग्रीकल्चर, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स अप्लाइड मैथमेटिक्स, बायोलोजी-बायोलोजिकल साइंस-बायोकेमिस्ट्री -बायोटेक्नॉलजी, परफॉर्मिंग आर्ट्स (डांस, ड्रामा, म्यूजिक), फाइन आर्ट-विजुअल आर्ट- कॉमर्शियल आर्ट, ज्योग्राफी- जियोलोजी, हिस्ट्री, होम साइंस, मास मीडिया- मास कम्यूनिकेशन, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलजी, सोशियॉलजी, संस्कृत, एन्वायरमेंटल साइंस, नॉलेज ट्रेडिशन- प्रैक्टिस इन इंडिया, फिजिकल एजुकेशन (योगा- स्पोर्ट्स), एंथ्रोपोलोजी, इकनॉमिक्स- बिजनेस इकनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस-इंफर्मेटिक्स प्रैक्टिस शामिल हैं। 13 लैंग्वेज में असमिया, बांग्ला, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में लैंग्वेज के पेपर होंगे। बाकी जो 20 लैंग्वेज के पेपर (विदेशी भाषाओं सहित) हटाए गए हैं। भास्कर न्यूज | जालंधर/फाजिल्का कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी यूजी 2025 परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। अब छात्र अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा दे सकेंगे। सभी विषयों के लिए परीक्षाओं की अवधि 60 मिनट होगी। इसके साथ ही वैकल्पिक प्रश्नों को भी समाप्त कर दिया गया है। सीयूईटी-यूजी 63 के बजाय 37 विषयों में आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि यूजीसी ने सीयूईटी-यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति के सुझाव पर कई फैसले लिए गए हैं। प्रो. कुमार ने कहा कि इस बार स्टूडेंट्स के कई परेशानियों को समाप्त कर दिया गया है। सीयूईटी देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहतर, अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार किया जा रहा है। पिछले साल सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड बोर्ड में किया गया था। मतलब सीबीटी और ऑनलाइन दोनों मोड में एग्जाम आयोजित किए गए थे। कई तकनीकी समस्याएं भी देखने को मिली थी। लेकिन इस बार हाइब्रिड मोड को हटाने का फैसला यूजीसी ने लिया है। अब केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले साल की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में नहीं होगी। इस बार परीक्षा के आयोजन के लिए पिछले तीन वर्षों के अनुभवों का भी विश्लेषण किया गया। इसके आधार पर स्टूडेंट्स जिन पेपरों को सबसे कम अटेंप्ट करते हैं उन्हें हटाया गया है। इससे छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी कहती है कि छात्रों को किसी एक डिसिप्लिन की बाउंड्री में नहीं बांधा जाना चाहिए। यूनिवर्सिटीज को अपने नियमों में बदलाव करना होगा। परीक्षार्थियों ने अपने बोर्ड में जो पढ़ा है, उसके अनुसार उन्हें प्रश्नों का चयन करने की सुविधा हटा लेने से वे कुछ प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकेंगे जो उनके ओवरऑल अंकों पर असर डालेंगे। इसमें नॉर्मलाइजेशन की क्या भूमिका होगी यह जानना अहम होगा। सीयूईटी यूजी के क्वेश्चन पेपर में मिलने वाली चॉइस खत्म कर दी गई है, अब सभी स्टूडेंट्स के लिए एक जैसा प्रश्नपत्र ही होगा। सभी सवाल अनिवार्य होंगे। पेपरों की टाइमिंग एक जैसी होगी। 2024 में 283 यूनिवर्सिटीज ने सीयूईटी यूजी को अपनाया, इस बार 300 से ज्यादा 2024 में 283 यूनिवर्सिटीज ने सीयूईटी यूजी को अपनाया था। इस बार यह संख्या 300 से ज्यादा होगी। इस बार जो 23 सब्जेक्ट रखे गए हैं, उनमें- अकाउंट बुक कीपिंग, बिजनेस स्टडीज, एग्रीकल्चर, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स अप्लाइड मैथमेटिक्स, बायोलोजी-बायोलोजिकल साइंस-बायोकेमिस्ट्री -बायोटेक्नॉलजी, परफॉर्मिंग आर्ट्स (डांस, ड्रामा, म्यूजिक), फाइन आर्ट-विजुअल आर्ट- कॉमर्शियल आर्ट, ज्योग्राफी- जियोलोजी, हिस्ट्री, होम साइंस, मास मीडिया- मास कम्यूनिकेशन, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलजी, सोशियॉलजी, संस्कृत, एन्वायरमेंटल साइंस, नॉलेज ट्रेडिशन- प्रैक्टिस इन इंडिया, फिजिकल एजुकेशन (योगा- स्पोर्ट्स), एंथ्रोपोलोजी, इकनॉमिक्स- बिजनेस इकनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस-इंफर्मेटिक्स प्रैक्टिस शामिल हैं। 13 लैंग्वेज में असमिया, बांग्ला, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में लैंग्वेज के पेपर होंगे। बाकी जो 20 लैंग्वेज के पेपर (विदेशी भाषाओं सहित) हटाए गए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

रवनीत बिट्टू ने किया रेल कोच फैक्ट्री का दौरा:बोले- नए मानक स्थापित कर रही आरसीएफ, दुर्घटना रहित इंडक्शन कार डिजाइन
रवनीत बिट्टू ने किया रेल कोच फैक्ट्री का दौरा:बोले- नए मानक स्थापित कर रही आरसीएफ, दुर्घटना रहित इंडक्शन कार डिजाइन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने आज कपूरथला में स्थित रेल कोच फैक्ट्री (RCF) का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री विश्व स्तरीय यात्री डिब्बों के उत्पादन में नए मानक स्थापित करने की अपनी यात्रा जारी रखते हुए रेलवे के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। नए इन्नोवेशन में अमृत भारत ट्रेन कोच शामिल हैं, जो किफायती लागत पर आराम, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके आम आदमी की आकांक्षाओं को साकार करते हैं। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में अपने पहले दौरे के दौरान रेलवे और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन आम आदमी की यात्रा के लिए शुरू की गई है। इस वर्ष 50 से अधिक अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिनमें नॉन एसी स्लीपर होंगे। RCF द्वारा इस वर्ष 22 कोचों के साथ 05 अमृत भारत रेक बनाए जाएंगे। हाई स्पीड ट्रेन का निर्माण रवनीत सिंह ने कहा कि “वंदे भारत” और “वंदे मेट्रो” ट्रेन सेट, अत्याधुनिक तकनीक, समकालीन डिजाइन और बेहतर प्रदर्शन मानक वाली हाई-स्पीड रेल में भारत के प्रवेश को प्रदर्शित करते हैं। जिनका निर्माण RCF द्वारा किया जा रहा है। कम दूरी की इंटर सिटी यात्रा के लिए 130 किमी प्रति घंटे की गति क्षमता वाले 16 कोचों वाली पहली वंदे मेट्रो रेक को जल्द ही हरी झंडी दिखाई जाएगी। 4364 की वहन क्षमता वाली वंदे मेट्रो में रूट मैप इंडिकेटर, सीसीटीवी, दिव्यांगजन यात्री शौचालय, बैठने की जगह के अंदर और बाहर इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट, ट्रेन टक्कर से बचाव प्रणाली और यात्री सूचना प्रणाली भी होगी। इस वर्ष 160 किमी प्रति घंटे की गति क्षमता वाले “वंदे भारत” ट्रेन सेट के 2 रेक भी निर्मित किए जाएंगे। श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक मंत्री ने आगे कहा कि 338 किलोमीटर लंबी जम्मू-बारामूला रेलवे लाइन, उदहमपुर -श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी को जम्मू रेलवे स्टेशन और फिर देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है। RCF को कश्मीर घाटी के ठंडे मौसम (शून्य से नीचे के तापमान वाले क्षेत्र) के लिए कोचों को उपयुक्त बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई थी, जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अत्यधिक ठंड के मौसम में पानी को जमने से रोकने के लिए, इन कोचों में पानी की पाइपलाइनों में सेल्फ रेगुलेटिंग हीटिंग केबल और इन्सुलेशन प्रणाली स्थापित की गई है तथा इंसुलेटिंग मैटेरियल से ढकी हुई 2 लेयर वाली नॉन मैटेलिक पानी की टंकियां दी गई हैं। कोचों को गर्म रखने के लिए उच्च क्षमता वाली एसी यूनिट (आरएमपीयू) भी लगाई गई है। यूएसबीआरएल सेक्शन में चलाने के लिए आरसीएफ द्वारा 2 रेक पहले ही भेजे जा चुके हैं और तीसरे रेक का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है। रवनीत ने यह भी बताया कि आरसीएफ को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली सुरक्षित गति वाली स्वयं संचालित दुर्घटना राहत वाहन (एसपीएआरटी) और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली सुरक्षित गति वाली स्वयंचालित इंडक्शन कार (एसपीआईसी) बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। दोनों परियोजनाओं पर सभी डिजाइन का काम पूरा हो चुका है और इनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है और इस साल के अंत तक यह लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने आरसीएफ को सौंपी महत्वपूर्ण परियोजनाएं रवनीत सिंह ने बताया रेलवे बोर्ड ने RCF को कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं सौंपी हैं, जिनमें कालका-शिमला टॉय ट्रेन में यात्रा के दौरान हिमाचल के सुंदर परिदृश्य का आनंद लेने के लिए 80% बैठने की जगह वाले क्षेत्र में ग्लास और पॉली कार्बोनेट शीट के साथ पैनोरमिक विस्टाडोम सुविधा वाले नैरो गेज कोच का निर्माण शामिल है। इन ट्रेनों का ऑसिलेशन और आपातकालीन ब्रेक डिस्टेंस ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और बहुत जल्द ही 7 कोच वाली यह ट्रेन कालका और शिमला के बीच चलने लगेगी। कुल 30 कोचों का निर्माण स्टेनलेस स्टील कारबॉडी शेल, एयर ब्रेक सिस्टम, नॉन एसी के लिए लीनियर पंखे, 3.5टी हीटिंग और कूलिंग एसी यूनिट, पूरी तरह से वेस्टिब्यूल ट्रेन, निरंतर लीनियर लाइटिंग व्यवस्था और सौंदर्यपूर्ण आंतरिक सज्जा के साथ किया जा रहा है। रवनीत ने आगे कहा कि रेलवे बोर्ड ने 2024-25 में RCF के लिए कोच उत्पादन लक्ष्य को बढ़ाकर 2401 कर दिया है और सभी RCF कर्मचारी इसे हासिल करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। पिछले सप्ताह ही RCF ने अपना 45,000वां कोच बनाकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जल्द ही हम 50,000वें रेलवे कोच का निर्माण पूरा होते हुए देखेंगे।

अमृतसर में पीसीएस अफसरों को सौंपा रजिस्ट्री कार्य:कानूनगो भी दी गई जिम्मेदारी, सब-रजिस्ट्रारों द्वारा सामूहिक अवकाश पर प्रशासन का एक्शन
अमृतसर में पीसीएस अफसरों को सौंपा रजिस्ट्री कार्य:कानूनगो भी दी गई जिम्मेदारी, सब-रजिस्ट्रारों द्वारा सामूहिक अवकाश पर प्रशासन का एक्शन पंजाब के अमृतसर जिले में सब-रजिस्ट्रारों द्वारा सामूहिक अवकाश लेने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन का कार्य ठप होने के कारण आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी सब-रजिस्ट्रार और संयुक्त सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का रजिस्ट्रेशन कार्य PCS अधिकारियों और कानूनगो को सौंप दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा कि लोगों की परेशानियों को कम करने और रजिस्ट्रेशन कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1908 की धारा 12 के तहत उन्हें मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए यह फैसला लिया गया है। PCS अधिकारियों और कानूनगों को सौंपे गए कार्य डिप्टी कमिश्नर ने विभिन्न स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कार्य की नई जिम्मेदारियां तय की हैं:-

फाजिल्का में युवक से डबल थीफ, VIDEO:चोरी हुई बाइक की तलाश में आया था, चोर दूसरी मोटरसाइकिल भी लेकर फरार
फाजिल्का में युवक से डबल थीफ, VIDEO:चोरी हुई बाइक की तलाश में आया था, चोर दूसरी मोटरसाइकिल भी लेकर फरार फाजिल्का में एक नौजवान के साथ डबल चोरी की घटना सामने आई है l तीन दिन पहले चोरी हुए बाइक का पता लगाने के लिए गांव से बाजार में पहुंचे नौजवान का दूसरा बाइक भी चोरी हो गया l जिसकी सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है l और पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की जा रही है l गांव भंभा वट्टू से फाजिल्का के होटल बाजार में पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि करीब 3 दिन पहले वह फाजिल्का के होटल बाजार में मेडिकल से दवाइयां लेने के लिए आया था l जहां से उसका स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गया l दूसरा बाइक भी चोरी आज अपने साथियों सहित बाइक पर सवार होकर मार्केट की दुकानों के कैमरे चेक कर रहा था l कि पता चला कि उसका दूसरा बाइक भी चोरी हो चुका है l हालांकि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l जिसमें एक व्यक्ति साफ तौर पर बाइक चोरी करता दिखाई दे रहा है l राकेश कुमार का कहना है कि उसने स्थानीय बैग हाउस के बाहर अपना बाइक पार्क किया था l पुलिस मामले की जांच में जुटी उधर बैग हाउस के मालिक संजय ने बताया कि एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और उसने उन्हें कहा कि बाइक मालिक अपना बाइक मंगवा रहे हैं l जिसके हाथ में चाबी थी और वह बाइक को स्टार्ट कर बाइक ले गया l उन्हें बाद में पता चला कि यह तो चोरी हो गया l वही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी बसंत का कहना है कि उनके द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि चोर को जल्दी पकड़ा जा सके l