सुखबीर बादल की अकाल तख्त में पेशी:राम रहीम को माफी पर जत्थेदार को देंगे सफाई; बागी ग्रुप ने दिया था माफीनामा

सुखबीर बादल की अकाल तख्त में पेशी:राम रहीम को माफी पर जत्थेदार को देंगे सफाई; बागी ग्रुप ने दिया था माफीनामा

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज गोल्डन टेंपल के परिसर में स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंच गए हैं। यहां वह अकाली दल के बागी गुट द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे। इससे पहले वह गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका। वरिष्ठ अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में बागी गुट 1 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा था। जहां उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को माफीनामा सौंपा था। इस माफीनामे में बागी गुट ने अकाली दल के कार्यकाल के दौरान की गई गलतियों का समर्थन करने के लिए माफी मांगी थी और आरोप लगाया था कि सुखबीर बादल ने सत्ता का आनंद लेते हुए अपने प्रभाव और शक्तियों का दुरुपयोग किया। 15 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब पर बुलाई गई पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में सुखबीर बादल को 15 दिन के भीतर पेश होने का सम्मन जारी किया गया था। बीते कल ही उन्होंने अकाली दल की कोर कमेटी को भंग कर दिया था। जिसमें बागी गुट के नेता भी शामिल हैं। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज गोल्डन टेंपल के परिसर में स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंच गए हैं। यहां वह अकाली दल के बागी गुट द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे। इससे पहले वह गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका। वरिष्ठ अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में बागी गुट 1 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा था। जहां उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को माफीनामा सौंपा था। इस माफीनामे में बागी गुट ने अकाली दल के कार्यकाल के दौरान की गई गलतियों का समर्थन करने के लिए माफी मांगी थी और आरोप लगाया था कि सुखबीर बादल ने सत्ता का आनंद लेते हुए अपने प्रभाव और शक्तियों का दुरुपयोग किया। 15 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब पर बुलाई गई पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में सुखबीर बादल को 15 दिन के भीतर पेश होने का सम्मन जारी किया गया था। बीते कल ही उन्होंने अकाली दल की कोर कमेटी को भंग कर दिया था। जिसमें बागी गुट के नेता भी शामिल हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर