अंबाला में मामा-भांजे पर जानलेवा हमला:युवकों ने पहले गोलियां चलाईं, फिर तलवारों से वार किए; एक चंडीगढ़ रेफर

अंबाला में मामा-भांजे पर जानलेवा हमला:युवकों ने पहले गोलियां चलाईं, फिर तलवारों से वार किए; एक चंडीगढ़ रेफर

हरियाणा के अंबाला में मामा-भांजे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने पहले गोलियां दागी, उसके बाद लोहे की रॉड व गंडासी से हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए मामा को चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तेपला गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा ने बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अंबाला कैंट के कच्चा बाजार निवासी यश ने उसे कॉल करके कृषि विज्ञान केंद्र तेपला के पास बुलाया। वह अपने मामा राजिंद्र, भूपिंद्र सिंह के साथ तेपला पहुंचा। पहले फायरिंग की, फिर तलवारों से हमला यहां पहुंचते ही यश और उसके साथी राघव, अभिषेक बॉन्ड, निखिल बॉन्ड, अमन गड्‌डी वगैरा ने अपने 7-8 साथियों के साथ मिलकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों ने उसके ऊपर तलवारों से हमला बोल दिया। यश ने पहले उसके मामा राजिंद्र सिंह को गोलियां मारी। उसका मामा बेहोश हो गया। उसके बाद यश व उसके एक अन्य साथी ने उसके ऊपर कई गोलियां दागीं। इनमें से एक गोली उसकी दाहिनी टांग पर घुटने से नीचे लगी। गाड़ियों में बैठकर भागे बदमाश नरेंद्र ने आगे बताया कि बदमाशों ने उसके ऊपर गंडासियों व रॉड से हमला बोला। रॉड लगने से उसकी बाई कोहनी टूट गई। उसके दूसरे मामा भूपिंद्र सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुन गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। यहां से बदमाश ऑल्टो K10 व एक अन्य कार में बैठ फरार हो गए। लोग उन्हें मुलाना CHC ले गए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। यहां से परिजन उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसके मामा राजिंद्र सिंह को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(3), 190. 115, 109 (1), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के अंबाला में मामा-भांजे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने पहले गोलियां दागी, उसके बाद लोहे की रॉड व गंडासी से हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए मामा को चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तेपला गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा ने बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अंबाला कैंट के कच्चा बाजार निवासी यश ने उसे कॉल करके कृषि विज्ञान केंद्र तेपला के पास बुलाया। वह अपने मामा राजिंद्र, भूपिंद्र सिंह के साथ तेपला पहुंचा। पहले फायरिंग की, फिर तलवारों से हमला यहां पहुंचते ही यश और उसके साथी राघव, अभिषेक बॉन्ड, निखिल बॉन्ड, अमन गड्‌डी वगैरा ने अपने 7-8 साथियों के साथ मिलकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों ने उसके ऊपर तलवारों से हमला बोल दिया। यश ने पहले उसके मामा राजिंद्र सिंह को गोलियां मारी। उसका मामा बेहोश हो गया। उसके बाद यश व उसके एक अन्य साथी ने उसके ऊपर कई गोलियां दागीं। इनमें से एक गोली उसकी दाहिनी टांग पर घुटने से नीचे लगी। गाड़ियों में बैठकर भागे बदमाश नरेंद्र ने आगे बताया कि बदमाशों ने उसके ऊपर गंडासियों व रॉड से हमला बोला। रॉड लगने से उसकी बाई कोहनी टूट गई। उसके दूसरे मामा भूपिंद्र सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुन गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। यहां से बदमाश ऑल्टो K10 व एक अन्य कार में बैठ फरार हो गए। लोग उन्हें मुलाना CHC ले गए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। यहां से परिजन उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसके मामा राजिंद्र सिंह को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(3), 190. 115, 109 (1), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर