मेरठ में BJP नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा अपने समर्थकों के साथ रेलवे रोड थाने पहुंच गए। यहां जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान थानेदार की क्लास लगा दी गई। कमल दत्त शर्मा ने थानेदार को सख्त लहजे में कहा- सुनो इंस्पेक्टर! 80,320 वोट मिले थे। ध्यान रखना…शेर को सवा शेर मिल जाते हैं। इस दौरान इंस्पेक्टर आनंद कुमार गौतम हां में हां मिलाते दिखाई दिए। इतना कहते ही समर्थक नारेबाजी करने लगे। तब भाजपा नेता उठे और बोले-शांत रहिए। समस्या दूर होकर रहेगी। हंगामा शहर में चल रही अवैध प्राइवेट बसों के कारण हुआ। भाजपा नेता का आरोप था कि पुलिस की देखरेख में अवैध बसों का संचालन हो रहा है। हंगामे के 2 फुटेज फोन पर हुई बहस, फिर थाने पहुंच गए नेता और समर्थक शहर में अवैध रूप से निजी बसों के संचालन की शिकायत करने पर रेलवे रोड थाना प्रभारी और भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा की पहले फोन पर बहस हुई। थाने पहुंचे कमल दत्त शर्मा ने थानेदार से कहा- कोई आपको फोन पर शिकायत कर रहा है, तो आप उस पर कार्रवाई करोगे या फिर ये कहोगे कि थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। भाजपा नेता के साथ करीब 50 समर्थकों ने इस बात पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान व्यापार संघ प्रमुख अजय गुप्ता भी थाने पहुंचे। फिर दोनों लोग कुर्सी डालकर थाने के सामने ही बैठ गए। पहले जानते हैं, पूरे विवाद की जड़ भाजपा के पूर्व पार्षद रमेश प्रधान ने भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा से शिकायत करते हुए कहा- ईदगाह पर प्राइवेट डबल डेकर बस पर खड़ी रहती हैं। ये बस जयपुर, अजमेर, राजस्थान, ग्वालियर जाती हैं। इन बसों में माल और सवारी अवैध रूप सवार आवागमन कर रहे हैं। भाजपा नेता ने इस मामले में इंस्पेक्टर रेलवे रोड आनंद कुमार गौतम से फोन पर बातचीत की। इंस्पेक्टर ने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता रमेश प्रधान ने इसकी जानकारी आपको पहले दे रखी है। इस पर इंस्पेक्टर ने कमल को थाने आकर बात करने के लिए कहा। भाजपा नेता का आरोप था कि प्राइवेट बसों का संचालन पुलिस की देखरेख में हो रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा इन बसों का यूज माल सप्लाई करने के लिए किया जा रहा है। इससे GST चोरी भी हो रही है। अब चलते हैं थाने में क्या कुछ हंगामा हुआ… थानेदार से बोले- तमीज देखो, जनता से क्या रुख रहता होगा थाने पहुंचे कमल दत्त शर्मा ने थानेदार से कहा- इश्यू बनाने के बात की जा रही है। बसों में क्या जा रहा है, यह हम नहीं आपको देखना चाहिए। आप लोग बाइक और कार का चालान करते हैं। आपकी नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है। GST चोरी चल रही है। आपकी तमीज देखिए…आपको कोई सूचना दे रहा है, तो आप उसे थाने बुला रहे हो। कमल दत्त ने थानेदार से कहा- मैं आपका मान मर्दन (बेइज्जती) करने नहीं आया हूं। आपको बताने आया हूं कि पुलिस की ड्यूटी क्या होती है। आप मुझसे जब इस तरह की बात कर रहे हो, तो आम आदमी से क्या ही बात करते होगे। इस दौरान थानेदार खड़े रहे। भाजपा नेता कुर्सी में बैठकर इंस्पेक्टर आनंद कुमार गौतम की क्लास लगाते रहे। थानेदार को सिखाने लगे पुलिस का काम समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए थानेदार से सॉरी बोलने को कहा। इस पर थाना प्रभारी के सामने ही भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने कहा- हमें माफी नहीं चाहिए। पुलिस इंस्पेक्टर से कोई सॉरी नहीं बुलवाना है। वो हमारे सिर का ताज नहीं है। लेकिन, हमें यह बताना है कि आप सिर का ताज हो तो किन-किन कारणों से हो। उन्होंने आगे कहा- आपको कानून में गरीबों की मदद करनी है। जो कचौड़ी का ठेला लगा रहा है, उस पर हल्का हाथ रखना है, लेकिन जो अवैध बस चलाना है, उन पर कठोर कार्रवाई करनी है। जो सरकार ने आपको पॉवर दी है। उसका सही उपयोग करना है। आप पुलिस हो, पुलिस को अपना काम करना होगा। जो सूचना दे रहा है, उस पर हमल करना चाहिए। पूरे मामले में थानेदार ने कुछ भी बताना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि, थानेदार के गलती स्वीकार की। इसके बाद मामला शांत हुआ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- पुलिस और भाजपा नेता के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी, मामला निपट गया है 26 हजार वोटों से हार गए थे कमल दत्त शर्मा 2022 विधानसभा चुनाव में मेरठ सिटी से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा को सपा कैंडिडेट रफीक अंसारी ने 26 हजार 65 वोटों से हराया था। कमल दत्त को 80 हजार 330 वोट मिले थे, जबकि रफीक को 1 लाख 6 हजार 395 वोट मिले। ———————————————————————- यह खबर भी पढ़ें ‘रावण इस गांव का बेटा है, राक्षस नहीं’: नोएडा के बिसरख में नहीं मनाते दशहरा, पुतला दहन से होने लगते हैं हादसे ‘रावण इस गांव का बेटा है, राक्षस नहीं…यहां कभी रामलीला नहीं होती, न ही पुतला जलाया जाता है। जब-जब ऐसा हुआ, कुछ न कुछ अनिष्ट हुआ। दुर्घटनाएं होने लगीं। लोग मरे, बीमारी फैलने लगी।’ ऐसा नोएडा से 17 किमी दूर बिसरख गांव के लोगों का कहना है। पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट… मेरठ में BJP नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा अपने समर्थकों के साथ रेलवे रोड थाने पहुंच गए। यहां जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान थानेदार की क्लास लगा दी गई। कमल दत्त शर्मा ने थानेदार को सख्त लहजे में कहा- सुनो इंस्पेक्टर! 80,320 वोट मिले थे। ध्यान रखना…शेर को सवा शेर मिल जाते हैं। इस दौरान इंस्पेक्टर आनंद कुमार गौतम हां में हां मिलाते दिखाई दिए। इतना कहते ही समर्थक नारेबाजी करने लगे। तब भाजपा नेता उठे और बोले-शांत रहिए। समस्या दूर होकर रहेगी। हंगामा शहर में चल रही अवैध प्राइवेट बसों के कारण हुआ। भाजपा नेता का आरोप था कि पुलिस की देखरेख में अवैध बसों का संचालन हो रहा है। हंगामे के 2 फुटेज फोन पर हुई बहस, फिर थाने पहुंच गए नेता और समर्थक शहर में अवैध रूप से निजी बसों के संचालन की शिकायत करने पर रेलवे रोड थाना प्रभारी और भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा की पहले फोन पर बहस हुई। थाने पहुंचे कमल दत्त शर्मा ने थानेदार से कहा- कोई आपको फोन पर शिकायत कर रहा है, तो आप उस पर कार्रवाई करोगे या फिर ये कहोगे कि थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। भाजपा नेता के साथ करीब 50 समर्थकों ने इस बात पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान व्यापार संघ प्रमुख अजय गुप्ता भी थाने पहुंचे। फिर दोनों लोग कुर्सी डालकर थाने के सामने ही बैठ गए। पहले जानते हैं, पूरे विवाद की जड़ भाजपा के पूर्व पार्षद रमेश प्रधान ने भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा से शिकायत करते हुए कहा- ईदगाह पर प्राइवेट डबल डेकर बस पर खड़ी रहती हैं। ये बस जयपुर, अजमेर, राजस्थान, ग्वालियर जाती हैं। इन बसों में माल और सवारी अवैध रूप सवार आवागमन कर रहे हैं। भाजपा नेता ने इस मामले में इंस्पेक्टर रेलवे रोड आनंद कुमार गौतम से फोन पर बातचीत की। इंस्पेक्टर ने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता रमेश प्रधान ने इसकी जानकारी आपको पहले दे रखी है। इस पर इंस्पेक्टर ने कमल को थाने आकर बात करने के लिए कहा। भाजपा नेता का आरोप था कि प्राइवेट बसों का संचालन पुलिस की देखरेख में हो रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा इन बसों का यूज माल सप्लाई करने के लिए किया जा रहा है। इससे GST चोरी भी हो रही है। अब चलते हैं थाने में क्या कुछ हंगामा हुआ… थानेदार से बोले- तमीज देखो, जनता से क्या रुख रहता होगा थाने पहुंचे कमल दत्त शर्मा ने थानेदार से कहा- इश्यू बनाने के बात की जा रही है। बसों में क्या जा रहा है, यह हम नहीं आपको देखना चाहिए। आप लोग बाइक और कार का चालान करते हैं। आपकी नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है। GST चोरी चल रही है। आपकी तमीज देखिए…आपको कोई सूचना दे रहा है, तो आप उसे थाने बुला रहे हो। कमल दत्त ने थानेदार से कहा- मैं आपका मान मर्दन (बेइज्जती) करने नहीं आया हूं। आपको बताने आया हूं कि पुलिस की ड्यूटी क्या होती है। आप मुझसे जब इस तरह की बात कर रहे हो, तो आम आदमी से क्या ही बात करते होगे। इस दौरान थानेदार खड़े रहे। भाजपा नेता कुर्सी में बैठकर इंस्पेक्टर आनंद कुमार गौतम की क्लास लगाते रहे। थानेदार को सिखाने लगे पुलिस का काम समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए थानेदार से सॉरी बोलने को कहा। इस पर थाना प्रभारी के सामने ही भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने कहा- हमें माफी नहीं चाहिए। पुलिस इंस्पेक्टर से कोई सॉरी नहीं बुलवाना है। वो हमारे सिर का ताज नहीं है। लेकिन, हमें यह बताना है कि आप सिर का ताज हो तो किन-किन कारणों से हो। उन्होंने आगे कहा- आपको कानून में गरीबों की मदद करनी है। जो कचौड़ी का ठेला लगा रहा है, उस पर हल्का हाथ रखना है, लेकिन जो अवैध बस चलाना है, उन पर कठोर कार्रवाई करनी है। जो सरकार ने आपको पॉवर दी है। उसका सही उपयोग करना है। आप पुलिस हो, पुलिस को अपना काम करना होगा। जो सूचना दे रहा है, उस पर हमल करना चाहिए। पूरे मामले में थानेदार ने कुछ भी बताना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि, थानेदार के गलती स्वीकार की। इसके बाद मामला शांत हुआ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- पुलिस और भाजपा नेता के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी, मामला निपट गया है 26 हजार वोटों से हार गए थे कमल दत्त शर्मा 2022 विधानसभा चुनाव में मेरठ सिटी से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा को सपा कैंडिडेट रफीक अंसारी ने 26 हजार 65 वोटों से हराया था। कमल दत्त को 80 हजार 330 वोट मिले थे, जबकि रफीक को 1 लाख 6 हजार 395 वोट मिले। ———————————————————————- यह खबर भी पढ़ें ‘रावण इस गांव का बेटा है, राक्षस नहीं’: नोएडा के बिसरख में नहीं मनाते दशहरा, पुतला दहन से होने लगते हैं हादसे ‘रावण इस गांव का बेटा है, राक्षस नहीं…यहां कभी रामलीला नहीं होती, न ही पुतला जलाया जाता है। जब-जब ऐसा हुआ, कुछ न कुछ अनिष्ट हुआ। दुर्घटनाएं होने लगीं। लोग मरे, बीमारी फैलने लगी।’ ऐसा नोएडा से 17 किमी दूर बिसरख गांव के लोगों का कहना है। पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में युवक को गोली मारी:खेत से लौटते वक्त शराब ठेके के पास बैठा था, नशे में बदमाशों ने की फायरिंग
पानीपत में युवक को गोली मारी:खेत से लौटते वक्त शराब ठेके के पास बैठा था, नशे में बदमाशों ने की फायरिंग पानीपत में शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था। तभी नशे में कुछ व्यक्ति आए और उस बैठे हुए व्यक्ति पर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी। किसी ने उसके भाई को सूचना दी की आपके भाई के ऊपर गोली चली है। घायल का भाई तुरंत ठेके के पास पहुंचा और अपने भाई को लेकर के पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई थी। परंतु एक दिन बाद फिर घायल को दर्द हुआ। उसे दोबारा प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके भाई ने थाना मतलौड़ा में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। खेती का काम करता है युवक
मामले के अनुसार उरलाना कलां चौकी अंतर्गत गांव सींक निवासी साहिल पुत्र सतबीर सिंह ने बताया कि हम दो भाई एक बहन हैं। मेरे पिताजी रोडवेज में कर्मचारी हैं। छोटे भाई तुषार की उम्र 23 वर्ष है, और वह खेती का काम करता है। 2 जनवरी को मेरा भाई खेत की तरफ शाम 7 बजे गया था। रास्ते में हाट रोड़ पर शराब का ठेका है। मेरा भाई ठेके के पास में बैठ गया। भाई लेकर पहुंचा हॉस्पिटल
घायल के भाई ने बताया कि उस वक्त शराब के नशे में कुछ व्यक्ति आए और मेरे भाई पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे में जा लगी। जिसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति ने मेरे को दी। मैं तुरंत वहां पहुंचा और अपने भाई को लेकर के पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया, वहां पर कुछ इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। युवक को दोबारा हॉस्पिटल में कराया भर्ती
उस समय मैं मामला दर्ज नहीं कराया था। अपने भाई तुषार को मैं घर ले आया था। लेकिन अगले ही दिन मेरे भाई को ज्यादा दर्द हुआ। मैं दोबारा हॉस्पिटल में ले गया और उसे भर्ती कराया। इसके बाद युवक ने थाना मतलौड़ा में पहुंचकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तहकीकात कर साहिल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर सड़क हादसा, पिता-पुत्री समेत 5 की मौत, तीन बाइक की आपस में हुई थी टक्कर
Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर सड़क हादसा, पिता-पुत्री समेत 5 की मौत, तीन बाइक की आपस में हुई थी टक्कर <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> यूपी के गोरखुपर में बीती रात सड़क हादसे में पिता व दो मासूम पुत्री समेत पांच लोगों की मौत हो गई. शहर के पूर्वी छोर पर हुए हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है. तेज रफ्तार की वजह से तीन बाइक आपस में टकरा गईं. हादसे के बाद वहां पर चीख पुकार मच गई और दर्दनाक मंज देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी हादसे में मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना व्‍य‍क्‍त की है. इसके साथ ही घायलों का उपचार में कोई कमी नहीं आने की हिदायत भी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन बाइकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर में 3 पुरुष और 2 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में मोहद्दीपुर लेबर कालोनरी के रहने वाले सफाईकर्मी विक्रांत (32 वर्ष), उनकी तीन साल की बेटी लाडो और एक साल की बेटी परी, रुस्‍तमपुर के रहने वाले मोनू चौहान (23 वर्ष) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज (21 वर्ष की मौत हो गई. हादसे में विक्रांत की पत्‍नी निकिता (30 वर्ष) 5 साल का बेटा अंगद और तीसरा बाइक सवार चिन्‍मयानंद मिश्र (30 वर्ष) घायल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन घायलो का चल रहा इलाज</strong><br />यह पूरी घटना दिंसबर की रात 12 बजे के करीब हुआ. सूरज और मोनू एक ही बाइक पर सवार होकर किसी मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. जबकि विक्रांत पत्‍नी और तीन बच्‍चों को लेकर बाइक से हुमायूंपुर ससुराल में किसी वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहा था. मोहद्दीपुर नहर रोड के पास विक्रांत अपनी बाइक मोड़कर नहर रोड की ओर जा रहा था. उसी दौरान कूड़ाघाट की ओर से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से उनकी टक्‍कर हो गई. इसी बीच तीसरा बाइक सवार चिन्मयानंद भी टकरा गया और बाइक के साथ ट्रक से भिड़ गया. पुलिस ने सभी को जिला चिकित्‍सालय में इजाल के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्‍सक तीनों घायलों का इलाज कर रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद अस्‍पताल पहुंचे परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि रात 12 बजे के करीब कैंट थाने के मोहद्दीपुर नहर रोड पर तीन बाइक के एक्‍सीडेंट की खबर पुलिस को मिली. वहां पहुंचकर त्‍वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्‍पताल भेजवाया गया. जहां पर चिकित्‍सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. अन्‍य घायलों को उपचार कराया जा रहा है. सभी के पोस्‍टमार्टम रात में ही कराने के निर्देश देकर बॉडी हैंडओवर करने के निर्देश दे दिए गए. अन्‍य विधिक कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nripendra-misra-said-ayodhya-ram-mandir-construction-work-will-be-completed-by-june-2025-2837940″>राम मंदिर निर्माण कार्य कब तक होगा पूरा, सामने आई जानकारी, श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा</a></strong></p>
शत्रु संपत्ति पर बनी आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी? जियो टैगिंग में हुआ बड़ा खुलासा
शत्रु संपत्ति पर बनी आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी? जियो टैगिंग में हुआ बड़ा खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>Rampur News Today:</strong> उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन का एक्शन जारी है. आज यानी सोमवार (9 दिसंबर) को भी प्रशासनिक टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी में बड़ी कार्रवाई की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान प्रशासनिक टीम ने रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में निहित शत्रु संपत्ति पर जियो टैगिंग कर डिजिटल एक्शन किया है. मौके पर अधिकारियों ने जियो टैगिंग संयंत्र के माध्यम से जौहर यूनिवर्सिटी की शत्रु संपत्ति की मैंपिंग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जियो टैगिंग के लिए सेटेलाइन मदद</strong><br />पूरी कार्रवाई के दौरान इससे संबंधित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जियो टैगिंग की इस प्रक्रिया के लिए जियो टैगिंग संयंत्र का प्रयोग किया गया. यह संयंत्र सीधे सेटेलाइट के माध्यम से कनेक्ट होकर जियो टैगिंग मैपिंग करता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूनिवर्सिटी में है शत्रु संपत्ति</strong><br />बता दें, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी में कुल 13.08 हेक्टेयर की शत्रु संपत्ति है. इस पूरे संपत्ति का सीमांकन करने के साथ कब्जा लेने की प्रक्रिया पहले ही प्रशासन द्वारा की जा चुकी है. आज नायब तहसीलदार की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों ने जियो टैगिंग की प्रक्रिया द्वारा शत्रु संपत्ति की मैपिंग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है शत्रु संपत्ति?</strong><br />शत्रु संपत्ति अधिनियम के अनुसार, जो लोग आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय या 1965 और 1971 की लड़ाई के बाद पाकिस्तान चले गए और वहां की नागरिकता ले ली, उनकी सारी अचल संपत्ति ‘शत्रु संपत्ति’ घोषित कर दी गई. इसके बाद पहली बार उन भारतीय नागरिकों को संपत्ति के आधार पर ‘शत्रु’ की श्रेणी में रखा गया, जिनके पूर्वज किसी शत्रु राष्ट्र के नागरिक रहे हों.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामपुर स्थित मोम्मद मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2006 में की गई थी. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन द्वारा मान्यता प्राप्त यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. साल 2012 में यूपी सरकार ने ‘यूनिवर्सिटी’ का दर्जा दिया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं. जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद लगातार कई तरह के विवाद उठते रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी में केंद्रीय स्कूलों के बाद के एक और गुड न्यूज, जल्द खुलेंगी नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-higher-education-new-universities-and-colleges-will-open-soon-in-uttar-pradesh-2839033″ target=”_blank” rel=”noopener”>यूपी में केंद्रीय स्कूलों के बाद के एक और गुड न्यूज, जल्द खुलेंगी नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज</a></strong></p>