हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता युवक। फंदे पर उसे लटकाते लोग। यह रियल नहीं है, बल्कि एक परंपरा है। जो गोंडा में ब्रिटिश काल से निभाई जा रही है। यहां पर रावण वध से पहले एक हत्यारे को प्रतीकात्मक रूप से फांसी दी जाती है। रामलीला कमेटी के जज के आदेश पर यह मंचन जीवंत तरीके से किया जाता है। परंपरा से यह संदेश दिया जाता है कि कानून के हाथ से कोई अपराधी नहीं बच सकता, चाहे वह कितने भी प्रयास कर ले। इधर, मेरठ में असामाजिक तत्वों ने दशहरे से 1 दिन पहले ही 70 फीट के रावण का पुतला फूंक दिया। फिर 12 घंटे में दूसरा पुतला बनाया गया। आगरा में रामलीला में लक्ष्मण पर पटाखा फेंक दिया। उनकी पीठ जल गई। वहीं, कानपुर में रावण मंदिर के कपाट खोल गए। साफ-सफाई की गई। शाम को कपाट बंद कर दिए जाएंगे। फिर अगले साल दशहरे पर कपाट खुलेंगे। हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता युवक। फंदे पर उसे लटकाते लोग। यह रियल नहीं है, बल्कि एक परंपरा है। जो गोंडा में ब्रिटिश काल से निभाई जा रही है। यहां पर रावण वध से पहले एक हत्यारे को प्रतीकात्मक रूप से फांसी दी जाती है। रामलीला कमेटी के जज के आदेश पर यह मंचन जीवंत तरीके से किया जाता है। परंपरा से यह संदेश दिया जाता है कि कानून के हाथ से कोई अपराधी नहीं बच सकता, चाहे वह कितने भी प्रयास कर ले। इधर, मेरठ में असामाजिक तत्वों ने दशहरे से 1 दिन पहले ही 70 फीट के रावण का पुतला फूंक दिया। फिर 12 घंटे में दूसरा पुतला बनाया गया। आगरा में रामलीला में लक्ष्मण पर पटाखा फेंक दिया। उनकी पीठ जल गई। वहीं, कानपुर में रावण मंदिर के कपाट खोल गए। साफ-सफाई की गई। शाम को कपाट बंद कर दिए जाएंगे। फिर अगले साल दशहरे पर कपाट खुलेंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
दुष्यंत चौटाला बोले- BJP के साथ जाकर नुकसान हुआ:अब नहीं जाएंगे, साढ़े 4 साल डिप्टी CM रहे; कहा- सैनी सरकार अल्पमत में, गवर्नर बर्खास्त करे
दुष्यंत चौटाला बोले- BJP के साथ जाकर नुकसान हुआ:अब नहीं जाएंगे, साढ़े 4 साल डिप्टी CM रहे; कहा- सैनी सरकार अल्पमत में, गवर्नर बर्खास्त करे हरियाणा मे जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में कहा कि पार्टी को BJP से गठबंधन करके नुकसान हुआ है। हम कभी भविष्य में BJP से गठबंधन नहीं करेंगे। भाजपा से गठबंधन करने से लोग नाराज हो गए। इसके अलावा, किसान आंदोलन और सत्ता विरोधी लहर का नुकसान जजपा को उठाना पड़ा। इसलिए भविष्य में ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे लोगों में नाराजगी पैदा हो। आने वाला विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे। गेहूं के साथ घुन पिसने वाली बात जजपा के साथ हो गई। गेहूं के साथ धुन पिस गया।दुष्यंत चौटाला गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दरअसल, साढ़े 4 साल गठबंधन की सरकार चलाने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-जजपा का गठबंधन टूट गया था। इसकी मुख्य वजह सीट के बंटवारे पर सहमति न बनना रही। इसके बाद जजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे। चुनाव में दुष्यंत की मां नैना चौटाला समेत सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। अब दुष्यंत चौटाला को डर है कि कहीं इसका असर विधानसभा चुनाव पर न पड़े। राज्यसभा में कांग्रेस को समर्थन की बात कही दुष्यंत ने हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए शर्त रखते हुए कांग्रेस को समर्थन दिया। दुष्यंत ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो हम समर्थन देने को तैयार हैं। मगर, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले से ही हथियार डाल चुके हैं। वह कह रहे हैं कि ‘हमारे पास नंबर गेम नहीं है।’ राजनीति में हार-जीत तो लगी रहती है। कम से कम चुनाव तो लड़ना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता की ओर से कहना कि कांग्रेस के पास नंबर नहीं है। कांग्रेस नेता पहले ही BJP के साथ मैच फिक्स करके बैठे हैं। पार्टी के 2 विधायकों पर कार्रवाई को लेकर स्पीकर से मिलेंगे पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग और नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की जाएगी। हमारे पास सबूत हैं कि दोनों विधायकों ने चुनाव में BJP की मदद की और उनके प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। इन विधायकों के खिलाफ एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। अनुच्छेद 10 के माध्यम से कार्रवाई का प्रावधान है। आज तक स्पीकर ने एक भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अगर स्पीकर ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो हम हाईकोर्ट का रुख करेंगे। भाजपा की सरकार अल्पमत में है। सरकार को सदन में अपने नंबर साबित करने चाहिए। सरकार बहुमत के आंकड़े से पीछे है। जजपा 5 जुलाई से शुरू करेगी विधानसभा की तैयारी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला स्तर की बैठकें 5 जुलाई से शुरू की जाएगी। इस हफ्ते लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के साथ चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी जुट जाएगी। इस बार का चुनाव मोदी हराओ मोदी जीताओ को लेकर चुनाव हुआ था। प्रमुख मुकाबला BJP और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे अलग रहेंगे। हरियाणा में भी विधानसभा के परिणाम अलग होंगे। संविधान बचाने और मोदी हराने के लिए गठबंधन ने चुनाव लड़ा, लेकिन लोगों को समझना होगा कि जनता के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़े गए।
Lalu Prasad Yadav Birthday: 77वें जन्मदिन पर लालू यादव काटेंगे 77 पाउंड का केक, रोहिणी आचार्य ने इस तरह दी बधाई
Lalu Prasad Yadav Birthday: 77वें जन्मदिन पर लालू यादव काटेंगे 77 पाउंड का केक, रोहिणी आचार्य ने इस तरह दी बधाई <p style=”text-align: justify;”><strong>Lalu Yadav Birthday: </strong>बिहार की राजनीति के साथ देश की राजनीति में अपनी अमिट पहचान रखने वाले राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 77वां जन्मदिन है. 11 जून 1948 को उनका जन्म हुआ था. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का इंतजार उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों को विशेष रूप से रहता है. 77वें जन्मदिन पर लालू यादव दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर 10 पाउंड का केक काटेंगे. देर रात लालू यादव ने केक काटकर घर पर परिवार के साथ जन्मदिन मनाया है. रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव ने तस्वीरें शेयर की हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है, बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने, इंसानियत, प्यार, त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है. मैं आपकी गोद में खेली, आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखी, यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है,बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने,इंसानियत,प्यार,त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है<br />मैं आपकी गोद में खेली,आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा,यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है,आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ पापा🙏🤗 <a href=”https://t.co/fDGvWa7RSx”>pic.twitter.com/fDGvWa7RSx</a></p>
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) <a href=”https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1800233619879088150?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोती और नातिन के साथ खुश दिखे लालू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने दो फोटो और एक वीडियो पोस्ट किया है. एक फोटो में लालू प्रसाद यादव रोहिणी आचार्य को आशीर्वाद दे रहे हैं जबकि एक फोटो में लालू प्रसाद यादव अपनी पोती और तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी के साथ एक नातिन को गोद में लिए हुए हैं. दोनों एक साथ गोद में लेकर वह खुश दिख रहे हैं. उधर तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि रोहिणी आचार्य को पिता लालू प्रसाद यादव से बहुत ज्यादा लगाव रहता है. इसे बिहार और देश ही नहीं बल्कि दुनिया ने देखा है. लालू प्रसाद यादव को जब जरूरत थी तो रोहिणी आचार्य ने ही किडनी दी थी. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू प्रसाद यादव स्वस्थ होकर बिहार आ गए हैं. 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में लालू ने रोहिणी को अपनी परंपरागत सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया. तबीयत खराब होने के बावजूद लालू प्रसाद यादव ने रोहिणी आचार्य के लिए सारण में कई दिनों तक कैंप करते रहे. हालांकि 13000 के करीब वोटों से रोहिणी आचार्य चुनाव हार गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-womens-college-students-protest-on-saying-they-failed-due-to-low-attendance-ann-2711703″>Patna News: अटेंडेंस कम होने पर पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को किया गया फेल? सड़क पर उतरीं PWC की लड़कियां</a><br /></strong></p>
हरियाणा में गौमांस पकाने पर बवाल:गौरक्षकों ने कड़ाहियां ढूंढ निकालीं; आरोपी बोले- 4 दिन पहले पकाया, पशु डॉक्टर ने सैंपल भरे, 6 हिरासत में
हरियाणा में गौमांस पकाने पर बवाल:गौरक्षकों ने कड़ाहियां ढूंढ निकालीं; आरोपी बोले- 4 दिन पहले पकाया, पशु डॉक्टर ने सैंपल भरे, 6 हिरासत में हरियाणा के चरखी दादरी में मंगलवार को गौमांस मिलने से बवाल हो गया। गौसेवकों ने गांव हंसावास खुर्द में झुग्गियों में रहने वाले कुछ प्रवासी लोगों को गौमांस पकाते हुए पकड़ा है। पूछने पर उन्होंने खुद भी मान लिया कि उन्होंने गाय का मांस पकाया था। इसके बाद गौसेवकों ने सभी आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस ने पके हुए मांस के सैंपल भी जब्त किए हैं, और उन्हें जांच के लिए भेजा है। ये सभी लोग अपने आप को असम का निवासी बता रह हैं। हालांकि, गौसेवकों का कहना है कि जब इनके आधार कार्ड स्कैन किए गए तो वे डिटेक्ट नहीं हुए। झुग्गियों में गौमांस मामले के PHOTOS… पहले गौरक्षकों ने अपने स्तर पर तसल्ली की
गौ रक्षा दल के सदस्य रविंद्र ने बताया है कि झुग्गियों में रहने वाले ये लोग मजदूरी करते हैं। गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली थी कि ये लोग गौमांस बनाकर खाते हैं। जब टीम ने अपने स्तर पर तसल्ली करनी चाही तो गौ मांस बनाकर खाने की बात सामने आई। इसके बाद टीम के अन्य सदस्य आए और गांव के सरपंच को भी अवगत करवाया। बस अड्डे के पास सतनाली-बाढ़ड़ा सड़क के पास स्थित इन झुग्गियों में जब तलाशी ली गई तो कई बर्तनों में पका हुआ मांस मिला। वहां मौजूद व्यक्ति असरुद्दीन ने पहले इसे भैंस का मांस बताया। जब उनसे गहराई से पूछताछ की गई तो वह पहले वहां से भाग खड़ा हुआ। फिर जब उसे पकड़ लिया गया तो उसने गौमांस पकाने की बात मान ली। 4 बर्तनों में मांस था, एक में गाय का
इसके बाद वहां रहने वाले दूसरे लोगों को बुलाया गया, जो काम पर गए थे। उनसे भी पूछताछ की गई तो उन्होंने 4 बर्तन दिखाए। उन्होंने बताया कि इनमें से एक बर्तन में गौमांस है। उसे 4 दिन पहले पकाया गया था। यह गौमांस वह चरखी दादरी से अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाए थे। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और हंगामा हुआ। बाद में डायल-112 पर मामले की सूचना दी गई। इसके बाद ERV टीम मौके पर पहुंची। वहीं, सूचना मिलने पर सहायक SHO जयबीर सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और वहां से प्रवासी 6 लोगों को मांस के साथ थाने ले गई। इनमें जियारुल हक, असरुद्दीन, इमान अली, जाहिरुल, कासीम अली और एक अन्य शामिल है। ये सभी अपने आप को असम के निवासी बता रहे हैं। डॉक्टर ने सैंपल लिए
वहीं, इस दौरान पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए। रविंद्र ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास आधार कार्ड व कागजात हैं, लेकिन पूरा शक है कि वे कागजात फर्जी हैं। वहीं, लोगों ने स्वयं 2 बार गौमांस लाकर खाने की बात कबूली है। झुग्गियों हटाने के लिए बोला
गांव के सरपंच प्रतिनिधि विजय शर्मा और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पहले इस प्रकार की जानकारी नहीं थी। अब मामला संज्ञान में आते ही उक्त लोगों को कल 10 बजे से पहले गांव से झुग्गियों को हटाने के लिए बोल दिया गया है। शीघ्र गांव से झुग्गियों को हटवाया जाएगा। स्पष्ट नहीं, मांस किस चीज का: सहायक SHO
बाढ़ड़ा सहायक SHO जयबीर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सूचना मिलने पर वह टीम सहित मौके पर पहुंचे थे। मौके पर बर्तनों में पका हुआ मांस मिला है। अभी स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि मांस किस चीज का है। पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल लिए गए हैं और मामले में कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा में बैन है गौमांस की बिक्री
हरियाणा विधानसभा में ‘गोवंश संरक्षण संवर्धन बिल 2015’ के तहत बीफ पर बैन लगाया गया है। इस कानून के तहत राज्य में गौ हत्या के लिए 10 साल के सश्रम कारावास का प्रावधान है। इसके अलावा जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है। हरियाणा सरकार ने किसी भी रूप में गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।