‘अगर किसी सरकारी कर्मचारी को दोषी ठहराया जाता है तो वह जीवन भर के लिए नौकरी से बाहर हो जाता है। फिर दोषी व्यक्ति संसद में कैसे लौट सकता है? कानून तोड़ने वाले, कानून बनाने का काम कैसे कर सकते हैं?’ सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी दोषी सांसदों और विधायकों के चुनाव लड़ने पर हमेशा के लिए बैन लगाने की याचिका की सुनवाई के दौरान की। याचिका में कोर्ट से विधायक और सांसदों के केसों की सुनवाई में जल्द करने की भी मांग की गई है। इस टिप्पणी के बाद अपराधी छवि और केस में फंसे विधायक और सांसद परेशान हैं। सबसे ज्यादा दागी विधायक किस पार्टी में हैं? किन मामलों में केस है? अब तक कितनों ने विधायकी गंवाई? इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए पूरी स्टोरी… ग्राफिक्स: प्रदीप तिवारी ———————— ये खबर भी पढ़ें… महाकुंभ में लगी आग की तस्वीरें, नोटों से भरे बैग और पंडाल जला, भीड़ में फायर ब्रिगेड को पहुंचने में हुई दिक्कत महाकुंभ में शनिवार को फिर आग लगी है। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। मेले में जबरदस्त भीड़ के चलते गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई। कई टेंट जल गए। नोटों से भरा बैग निकालने वाले एक बाबा ने बताया- नोटों के 3 बैग थे। इसमें 2 बैग मिले नहीं हैं, जिनके जलने की आशंका है। तीसरे बैग के कुछ नोट भी जल गए हैं। पढ़ें पूरी खबर ‘अगर किसी सरकारी कर्मचारी को दोषी ठहराया जाता है तो वह जीवन भर के लिए नौकरी से बाहर हो जाता है। फिर दोषी व्यक्ति संसद में कैसे लौट सकता है? कानून तोड़ने वाले, कानून बनाने का काम कैसे कर सकते हैं?’ सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी दोषी सांसदों और विधायकों के चुनाव लड़ने पर हमेशा के लिए बैन लगाने की याचिका की सुनवाई के दौरान की। याचिका में कोर्ट से विधायक और सांसदों के केसों की सुनवाई में जल्द करने की भी मांग की गई है। इस टिप्पणी के बाद अपराधी छवि और केस में फंसे विधायक और सांसद परेशान हैं। सबसे ज्यादा दागी विधायक किस पार्टी में हैं? किन मामलों में केस है? अब तक कितनों ने विधायकी गंवाई? इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए पूरी स्टोरी… ग्राफिक्स: प्रदीप तिवारी ———————— ये खबर भी पढ़ें… महाकुंभ में लगी आग की तस्वीरें, नोटों से भरे बैग और पंडाल जला, भीड़ में फायर ब्रिगेड को पहुंचने में हुई दिक्कत महाकुंभ में शनिवार को फिर आग लगी है। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। मेले में जबरदस्त भीड़ के चलते गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई। कई टेंट जल गए। नोटों से भरा बैग निकालने वाले एक बाबा ने बताया- नोटों के 3 बैग थे। इसमें 2 बैग मिले नहीं हैं, जिनके जलने की आशंका है। तीसरे बैग के कुछ नोट भी जल गए हैं। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से डरे यूपी के विधायक-सांसद:यहां सबसे ज्यादा दागी; अगर सबको सजा हुई तो एक तिहाई सीटें खाली होंगी
