सुल्तानपुर में एक किशोरी का अपहरण हो गया। वह भाई के साथ डॉक्टर को दिखाने गई थी। भाई उसे क्लीनिक के बाहर बैठाकर दवा लेने चला गया। लौटा तो बहन वहां नहीं थी। तलाश करने पर भी नहीं मिली। इसके बाद घर वालों को सूचना दी। मां बड़ी बेटी के साथ थाने पहुंची। तहरीर दी। कोतवाली नगर में अपहरण का केस दर्ज किया गया। घटना के 5 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किशोरी को बरामद कर लिया है। परिजनों ने एसपी और पुलिस टीम को धन्यवाद कहा। गले की बीमारी से परेशान थी लड़की गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मुन्नी देवी बसौढी की निवासी है। उन्होंने बताया शुक्रवार दोपहर उनकी बेटी शिवांगी (17) को गले की बीमारी थी। उसे उनका बेटा सुजीत (25) शहर में कोतवाली नगर स्थित दाल मंडी के पास डॉक्टर को दिखाने लाया था। जब वो दवा लेने गया और लौटकर आया तो लड़की लापता थी। उसने काफी तलाश किया लेकिन वो मिली नहीं। भैया ने ढूंढा पर बहन नहीं मिली शिवांगी की बड़ी बहन ने बताया, मेरा भाई फौज में है। मेरे पापा विदेश में हैं। मेरा भाई घर पर आया हुआ है। मेरी शादी होने वाली है। बहन को डॉक्टर को दिखाने गया हुआ था। बहन बाहर बैठी थी। जब वो दवा लेकर आए तो बहन गायब थी। भैया ने ढूंढा पर बहन नहीं मिली तो मेरे पास फोन किया। बहन मुझे बचा लो, वो बहुत रो रही थी इसके बाद बहन का फोन मेरे पास आया और कहा, बहन मुझे बचा लो और वो बहुत रो रही थी। फिर उसके मोबाइल से मैसेज आता है जो मुझे इसके साथ करना था वो कर लिया है। मैंने उसको मारकर फेंक दिया है, तुम लोगों को ढूंढना हो जाकर ढूंढ लो। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी। लड़की की मां ने तहरीर दी। अपहरण का केस दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस के साथ दो थानों, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम लगाई गई थी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया- लड़की को बरामद कर लिया गया है। लड़की से पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… बरेली रेलवे स्टेशन में नाबालिग से रेप:पिता छूटे तो ट्रेन से उतरी; मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया; खून से लथपथ RPF थाने पहुंची बरेली में 14 साल की नाबालिग से रेलवे यार्ड में रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गए थे। स्टेशन के आउटर पर ट्रेन जब धीमी हुई तो नाबालिग ट्रेन से कूद गई। पिता को लेने के लिए स्टेशन पर जा रही थी।। पढ़ें पूरी खबर… सुल्तानपुर में एक किशोरी का अपहरण हो गया। वह भाई के साथ डॉक्टर को दिखाने गई थी। भाई उसे क्लीनिक के बाहर बैठाकर दवा लेने चला गया। लौटा तो बहन वहां नहीं थी। तलाश करने पर भी नहीं मिली। इसके बाद घर वालों को सूचना दी। मां बड़ी बेटी के साथ थाने पहुंची। तहरीर दी। कोतवाली नगर में अपहरण का केस दर्ज किया गया। घटना के 5 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किशोरी को बरामद कर लिया है। परिजनों ने एसपी और पुलिस टीम को धन्यवाद कहा। गले की बीमारी से परेशान थी लड़की गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मुन्नी देवी बसौढी की निवासी है। उन्होंने बताया शुक्रवार दोपहर उनकी बेटी शिवांगी (17) को गले की बीमारी थी। उसे उनका बेटा सुजीत (25) शहर में कोतवाली नगर स्थित दाल मंडी के पास डॉक्टर को दिखाने लाया था। जब वो दवा लेने गया और लौटकर आया तो लड़की लापता थी। उसने काफी तलाश किया लेकिन वो मिली नहीं। भैया ने ढूंढा पर बहन नहीं मिली शिवांगी की बड़ी बहन ने बताया, मेरा भाई फौज में है। मेरे पापा विदेश में हैं। मेरा भाई घर पर आया हुआ है। मेरी शादी होने वाली है। बहन को डॉक्टर को दिखाने गया हुआ था। बहन बाहर बैठी थी। जब वो दवा लेकर आए तो बहन गायब थी। भैया ने ढूंढा पर बहन नहीं मिली तो मेरे पास फोन किया। बहन मुझे बचा लो, वो बहुत रो रही थी इसके बाद बहन का फोन मेरे पास आया और कहा, बहन मुझे बचा लो और वो बहुत रो रही थी। फिर उसके मोबाइल से मैसेज आता है जो मुझे इसके साथ करना था वो कर लिया है। मैंने उसको मारकर फेंक दिया है, तुम लोगों को ढूंढना हो जाकर ढूंढ लो। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी। लड़की की मां ने तहरीर दी। अपहरण का केस दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस के साथ दो थानों, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम लगाई गई थी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया- लड़की को बरामद कर लिया गया है। लड़की से पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… बरेली रेलवे स्टेशन में नाबालिग से रेप:पिता छूटे तो ट्रेन से उतरी; मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया; खून से लथपथ RPF थाने पहुंची बरेली में 14 साल की नाबालिग से रेलवे यार्ड में रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गए थे। स्टेशन के आउटर पर ट्रेन जब धीमी हुई तो नाबालिग ट्रेन से कूद गई। पिता को लेने के लिए स्टेशन पर जा रही थी।। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
सुल्तानपुर में दवा लेने गई लड़की का अपहरण:5 घंटे में किशोरी बरामद, फोन कर कहा था- मुझे बचा लो दीदी
