सूरजकुंड मेले में आज पंजाबी सिंगर गुरताज:एआर रहमान केएम सूफी एन्सेम्बल टीम ने सूफी गीतों से बांधा समा, झूमे लोग

सूरजकुंड मेले में आज पंजाबी सिंगर गुरताज:एआर रहमान केएम सूफी एन्सेम्बल टीम ने सूफी गीतों से बांधा समा, झूमे लोग

हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आज की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर गुरताज परफॉर्म करने आ रहे है। मेले के गेट नंबर 1 के पास बनी स्टेज पर शाम 7 बजे उनका शो होगा। पंजाबी सिंगर गुरताज 2 घंटे तक परफॉर्म करने वाले हैं। इससे पहले 14 फरवरी की शाम को सूरजकुंड मेले में एआर रहमान केएम सूफी एन्सेम्बल टीम ने अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम 7 बजे होगा शो सूरजकुंड मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए टूरिज्म विभाग पंजाबी सिंगर गुरताज कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। मेले में रोजाना शाम को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में देश के हर हिस्से से कवि, सिंगर, हास्य कलाकार, संगीतकार आकर लोगों का मनोरंजन कर रहे है। 15 फरवरी की शाम को पंजाबी सिंगर गुरताज परफॉर्म करने आ रहे है।गेट नंबर 1 के पास बनी स्टेज पर शाम 7 बजे उनका शो होगा। पंजाबी सिंगर गुरताज पंजाबी सिंगर गुरताज ने अपना सफर एक लोक गायक से शुरू किया और आज उनके गानों की धूम बॉलीवुड तक है। विदेशों तक उनके गीत पसंद किए जाते है। बाबू दी मेहनत,सरकार कोई होवे, सरदारा, टू मूड, ना चलदा ये गानें गुरताज के सबसे हिट गाने है। केएम सूफी एन्सेम्बल टीम ने किया परफॉर्म मेले में 14 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान का सूफी संगीत समूह परफॉर्म कर चुका है। इस टीम ने अपने सूफी गीत और संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 2 घंटे कर इस टीम ने अपना कार्यक्रम दिया। सूरजकुंड मेले की कुछ और तस्वीरें हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आज की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर गुरताज परफॉर्म करने आ रहे है। मेले के गेट नंबर 1 के पास बनी स्टेज पर शाम 7 बजे उनका शो होगा। पंजाबी सिंगर गुरताज 2 घंटे तक परफॉर्म करने वाले हैं। इससे पहले 14 फरवरी की शाम को सूरजकुंड मेले में एआर रहमान केएम सूफी एन्सेम्बल टीम ने अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम 7 बजे होगा शो सूरजकुंड मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए टूरिज्म विभाग पंजाबी सिंगर गुरताज कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। मेले में रोजाना शाम को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में देश के हर हिस्से से कवि, सिंगर, हास्य कलाकार, संगीतकार आकर लोगों का मनोरंजन कर रहे है। 15 फरवरी की शाम को पंजाबी सिंगर गुरताज परफॉर्म करने आ रहे है।गेट नंबर 1 के पास बनी स्टेज पर शाम 7 बजे उनका शो होगा। पंजाबी सिंगर गुरताज पंजाबी सिंगर गुरताज ने अपना सफर एक लोक गायक से शुरू किया और आज उनके गानों की धूम बॉलीवुड तक है। विदेशों तक उनके गीत पसंद किए जाते है। बाबू दी मेहनत,सरकार कोई होवे, सरदारा, टू मूड, ना चलदा ये गानें गुरताज के सबसे हिट गाने है। केएम सूफी एन्सेम्बल टीम ने किया परफॉर्म मेले में 14 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान का सूफी संगीत समूह परफॉर्म कर चुका है। इस टीम ने अपने सूफी गीत और संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 2 घंटे कर इस टीम ने अपना कार्यक्रम दिया। सूरजकुंड मेले की कुछ और तस्वीरें   हरियाणा | दैनिक भास्कर