सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, फिर ट्रक ने रौंदा

सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, फिर ट्रक ने रौंदा

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। यह सभी लखनऊ से लौट रहे थे। तड़के 3 बजे के करीब बीच तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। स्कार्पियो आगरा लेन में आ गई, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे। सभी की पहचान हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक, सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली। शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। स्कार्पियो का नंबर 80 HB 0703 है। जबकि जिस ट्रक की चपेट में आए उसका नंबर RJ 09 CD 3455 है। पुलिस ने बताया कि जिन 5 डॉक्टरों की मौत हुई है। उनकी पहचान हो चुकी है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है। 1- अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा । (मृतक)
2- संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई (मृतक)
3- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरा मल मोतीपुर कन्नौज (मृतक )
4- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली (मृतक)
5- एक व्यक्ति अज्ञात (मृतक) वहीं, पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो सवार एक युवक जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद की हालत गंभीर है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है… कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। यह सभी लखनऊ से लौट रहे थे। तड़के 3 बजे के करीब बीच तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। स्कार्पियो आगरा लेन में आ गई, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे। सभी की पहचान हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक, सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली। शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। स्कार्पियो का नंबर 80 HB 0703 है। जबकि जिस ट्रक की चपेट में आए उसका नंबर RJ 09 CD 3455 है। पुलिस ने बताया कि जिन 5 डॉक्टरों की मौत हुई है। उनकी पहचान हो चुकी है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है। 1- अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा । (मृतक)
2- संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई (मृतक)
3- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरा मल मोतीपुर कन्नौज (मृतक )
4- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली (मृतक)
5- एक व्यक्ति अज्ञात (मृतक) वहीं, पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो सवार एक युवक जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद की हालत गंभीर है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर