<p style=”text-align: justify;”><strong>Saif Ali Khan Attack Case:</strong> अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि इसके पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य सिर्फ चोरी था और इसमें कोई दूसरा एंगल नहीं है. पुणे में प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है जिसका हुलिया उससे मिलता-जुलता है जो सीसीटीवी फुटेज में दिखा है. उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस एक और शख्स को ट्रैक कर रही है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Saif Ali Khan Attack Case:</strong> अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि इसके पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य सिर्फ चोरी था और इसमें कोई दूसरा एंगल नहीं है. पुणे में प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है जिसका हुलिया उससे मिलता-जुलता है जो सीसीटीवी फुटेज में दिखा है. उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस एक और शख्स को ट्रैक कर रही है. </p> महाराष्ट्र राहुल गांधी के दौरे से पहले गरमाई बिहार की सियासत, JDU ने खड़े किए सवाल, भड़की कांग्रेस
Related Posts
अमृतसर के सीमावर्ती गांव पहुंचे पंजाब राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया:बोले- बॉर्डर पर सीसीटीवी और एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे, जल्द मिलेगा जमीन का मुआवजा
अमृतसर के सीमावर्ती गांव पहुंचे पंजाब राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया:बोले- बॉर्डर पर सीसीटीवी और एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे, जल्द मिलेगा जमीन का मुआवजा अमृतसर में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज सीमावर्ती गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोपोके विधानसभा के कक्कड़ गांव में गांव के पंचों, सरपंचों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर रहने वाले आप लोग देश के आखिरी गांव नहीं हैं। लेकिन आप वह ढाल हो जो देश की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि मैं यहां आपकी समस्याएं सुनने आया हूं। केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर उनका समाधान करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि सीमा पार तस्करी को रोकने के लिए गठित ग्राम स्तरीय रक्षा समितियों ने कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और आपके सहयोग से सुरक्षा बलों ने क्षेत्र से भारी मात्रा में नशीली दवाओं और हथियारों की बरामदगी की है। उन्होंने कहा कि टीमों की आपसी बातचीत से नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और स्थिति में सुधार हुआ है। प्रत्येक जिले में अच्छा काम करने वाली इन रक्षा समितियों को पंजाब के राज्यपाल द्वारा दी जाने वाली पुरस्कार राशि भविष्य में भी जारी रहेगी। ग्राम स्तरीय मुद्दों का समाधान करें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महीने में एक बार इन ग्राम स्तरीय रक्षा समितियों के साथ बैठक करें और उनसे बातचीत कर ग्राम स्तरीय मुद्दों का समाधान करें। कुछ किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर कटारिया ने कहा कि सीमा पर कटीले तारों से पार की जमीनों पर खेती करने की बड़ी समस्या आ रही है, जिसे मैं भली-भांति समझता हूं और इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। तार पार की जमीनों के लिए मिलने वाली मुआवजा राशि के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन जमीनों का मुआवजा नहीं मिला है, उसके लिए भी केंद्र सरकार से बात कर जल्द ही मुआवजा जारी कराया जाएगा। उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों को कंटीले तारों को पार करते समय गेट पर मौजूद रहने और लोगों को काम के लिए समय पर गुजरने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इससे पहले सुबह, कटारिया ने श्री वाल्मीकि तीर्थ पर मत्था टेका और मंदिर समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री के शिव प्रसाद, प्रधान सचिव श्री वीके मीना, फिरोजपुर के मंडलायुक्त श्री डीएस मंगत, कुलपति डाॅ. जसपाल सिंह संधू, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीआइजी सतिंदर सिंह, चेयरमैन बलदेव सिंह, जिला पुलिस प्रमुख चरणजीत सिंह, तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर राहुल और एस.एस.पी. अभिमन्यु राणा, कमांडेंट श्री राजेश आनंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
झज्जर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा:बोले- बीजेपी ने किसानों से किया धोखा; पूर्व सीएम के साथ कांग्रेस नेता लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी
झज्जर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा:बोले- बीजेपी ने किसानों से किया धोखा; पूर्व सीएम के साथ कांग्रेस नेता लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी हरियाणा के झज्जर के गांव साल्हावास में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और विधायक गीता भुक्कल गोशाला में आयोजित वार्षिक महोत्सव में पहुंचे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को किसानों के हितों से कोई लेना-देना नही है। बीजेपी ने किसानों के साथ हमेशा धोखे की राजनीति की है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगायेंगे। कांग्रेस पार्टी हरियाणा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करेगी। दिल्ली चुनाव पर बोले हुड्डा दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली में विकास कार्य कराए गए। जिसके बल पर कांग्रेस को लोग वोट करेंगे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शहीद मनोज यादव को दी श्रद्धांजलि इसके बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए भारतीय कोस्ट गार्ड के वीर जवान मनोज यादव के मुंडाहेड़ा स्थित घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया।
प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, युवती हत्याकांड मामले में अमेठी पुलिस का बड़ा खुलासा
प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, युवती हत्याकांड मामले में अमेठी पुलिस का बड़ा खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>Amethi News:</strong> अमेठी में एक सप्ताह पहले हुई युवती की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, बाइक और जले हुए मोबाइल फोन समेत मृतका का बैंक पासबुक बरामद किया. प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाने से नाराज प्रेमी ने ही गोलीमार कर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ बड़गांव गांव की रहने वाली एक युवती का शव 26 जून को इसी थाना क्षेत्र के छाछा गांवके पास मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने भाई की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलीमार कर हत्या की पुष्टि हुई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. देर रात थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र और एसओजी प्रभारी अनूप सिंह विशेषरगंज बाजार में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि युवती की हत्या का मुख्य आरोपी शंकर द्विवेदी उर्फ अविनाश द्विवेदी बगिया चौराहा के पास मौजूद है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने कबूला जुर्म</strong><br />पुलिस पूछताछ में आरोपी शंकर उर्फ अविनाश ने बताया कि उसका और मृतका का पिछले 15 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के घर के सामने उसकी किराने की दुकान थी. कई साल पहले उसकी शादी हो गई लेकिन शादी के बाद उसका पति से विवाद हो गया जिसके बाद युवती अपने मायके आकर रहने लगी. मृतका द्वारा लगातार शंकर पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था. आरोपी शंकर ने प्रेमिका को समझाया कि उसकी शादी हो गई और दो बच्चे भी है लेकिन प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>26 जून को शंकर ने उसे अपनी बाइक पर बैठाया और छाछा पहुँचा जहाँ सुनसान स्थान देखकर अपने पास रखे तमंचे से गोली मार दी और अपने घर आ गया. जहाँ उसने तमंचा और मृतका के पास बुक को भूसे में छुपाते हुए मृतका के मोबाइल को जला दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोटरसाइकिल, पासबुक,जला हुआ मोबाइल और तमंचा को बरामद कर लिया है. मामले का खुलासा एसपी अनूप सिंह ने पुलिस आफिस में किया है. मामले का खुलासा करने वाली संग्रामपुर पुलिस आउट एसओजी को एसपी ने 15 हजार रूपये का इनाम दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-weather-update-4-july-2024-imd-rain-alert-in-varanasi-lucknow-noida-kanpur-prayagraj-in-up-2729431″><strong>UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, शहरों में जलजमाव की स्थिति, बढ़ी परेशानी</strong></a></p>