सोनीपत में जीटी रोड पर स्थित ‘मन्नत हवेली’ में 2 लाख रुपए का चूना लगाने वाले युवक का CCTV फुटेज सामने आया है। वह दोपहर करीब 1:30 बजे एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी में हवेली आया था। युवक ने सफेद टी-शर्ट, नीली जींस, सफेद स्पोर्ट्स शूज और सिर पर सफेद पी-कैप पहनी थी। रुपए वाला बैग लेकर वह तेजी से हवेली से निकलता है, साथ ही बार बार पीछे देखता है कि कहीं कोई पीछा तो नहीं कर रहा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखे इस नौजवान की तलाश कर रही है। हालांकि अभी कोई सुराग नहीं लगा है। मन्नत हवेली गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान की है। इसके चलते पुलिस दबाव में है। जाने क्या है पूरा मामला मुरथल में जीटी रोड स्थित मन्नत हवेली में 19 अप्रैल को दिनदहाड़े एक युवक अकाउंटेंट से मनी एक्सचेंज के बहाने 2 लाख रुपए उड़ा ले गया। इसको लेकर मन्नत हवेली के मैनेजर महेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। जिस समय युवक हवेली में आया तक कैश काउंटर पर कैशियर मोहन निवासी गांव राकसेड़ा, पानीपत बैठा था। उसने कहा कि आपकी ओर से एसबीआई बैंक में कैश एक्सचेंज के लिए मेल भेजी गई थी। वह एसबीआई बैंक जीटी रोड मुरथल से आया है। कैशियर ने अकाउंटेंट रविंद्र निवासी गांव नांगल खुर्द से बात कराई। रविंद्र ने मालिक (विधायक के पार्टनर) अजय छिक्कारा से बात करने के बाद 2 लाख रुपए अपने पिट्ठू बैग में रखे। बैग में रविंद्र का पर्स भी था, जिसमें उसकी पत्नी अंजली का आधार कार्ड, मोटरसाइकिल की आरसी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और करीब 500-600 रुपए थे। युवक उनको चकमा देकर गाड़ी में बैठ फरार हो गया। दिल्ली की तरफ हुआ फरार अकाउंटेंट को शक हुआ तो देखा कि वह नौजवान काली स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली की तरफ भाग रहा है। अकाउंटेंट रविंद्र और अनिकेत ने कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन गाड़ी की तेज स्पीड के कारण वह जीटी रोड पर चल रही अन्य गाड़ियों में ओझल हो गई। अकाउंटेंट रविंद्र ने पूरी घटना मैनेजर महेश को बताई। इसके बाद वारदात कही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दर्ज किया केस, छानबीन शुरू पुलिस ने थाना मुरथल में मैनेजर महेश कुमार की शिकायत पर धारा 318(4), 316(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एसएचओ और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। सोनीपत में जीटी रोड पर स्थित ‘मन्नत हवेली’ में 2 लाख रुपए का चूना लगाने वाले युवक का CCTV फुटेज सामने आया है। वह दोपहर करीब 1:30 बजे एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी में हवेली आया था। युवक ने सफेद टी-शर्ट, नीली जींस, सफेद स्पोर्ट्स शूज और सिर पर सफेद पी-कैप पहनी थी। रुपए वाला बैग लेकर वह तेजी से हवेली से निकलता है, साथ ही बार बार पीछे देखता है कि कहीं कोई पीछा तो नहीं कर रहा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखे इस नौजवान की तलाश कर रही है। हालांकि अभी कोई सुराग नहीं लगा है। मन्नत हवेली गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान की है। इसके चलते पुलिस दबाव में है। जाने क्या है पूरा मामला मुरथल में जीटी रोड स्थित मन्नत हवेली में 19 अप्रैल को दिनदहाड़े एक युवक अकाउंटेंट से मनी एक्सचेंज के बहाने 2 लाख रुपए उड़ा ले गया। इसको लेकर मन्नत हवेली के मैनेजर महेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। जिस समय युवक हवेली में आया तक कैश काउंटर पर कैशियर मोहन निवासी गांव राकसेड़ा, पानीपत बैठा था। उसने कहा कि आपकी ओर से एसबीआई बैंक में कैश एक्सचेंज के लिए मेल भेजी गई थी। वह एसबीआई बैंक जीटी रोड मुरथल से आया है। कैशियर ने अकाउंटेंट रविंद्र निवासी गांव नांगल खुर्द से बात कराई। रविंद्र ने मालिक (विधायक के पार्टनर) अजय छिक्कारा से बात करने के बाद 2 लाख रुपए अपने पिट्ठू बैग में रखे। बैग में रविंद्र का पर्स भी था, जिसमें उसकी पत्नी अंजली का आधार कार्ड, मोटरसाइकिल की आरसी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और करीब 500-600 रुपए थे। युवक उनको चकमा देकर गाड़ी में बैठ फरार हो गया। दिल्ली की तरफ हुआ फरार अकाउंटेंट को शक हुआ तो देखा कि वह नौजवान काली स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली की तरफ भाग रहा है। अकाउंटेंट रविंद्र और अनिकेत ने कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन गाड़ी की तेज स्पीड के कारण वह जीटी रोड पर चल रही अन्य गाड़ियों में ओझल हो गई। अकाउंटेंट रविंद्र ने पूरी घटना मैनेजर महेश को बताई। इसके बाद वारदात कही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दर्ज किया केस, छानबीन शुरू पुलिस ने थाना मुरथल में मैनेजर महेश कुमार की शिकायत पर धारा 318(4), 316(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एसएचओ और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
