सोनीपत की महिला ट्रेनर से 3.50 लाख हड़पे:सोशल मीडिया पर डालती है फिटनेस वीडियो; विदेश से पार्सल भेजने का दिया झांसा

सोनीपत की महिला ट्रेनर से 3.50 लाख हड़पे:सोशल मीडिया पर डालती है फिटनेस वीडियो; विदेश से पार्सल भेजने का दिया झांसा

सोनीपत की एक महिला फिटनेस ट्रेनर को विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 3.50 लाख रुपए की चपत लगा दी। महिला सोशल मीडिया पर सक्रिय है और वहीं से नंबर लेकर ठगों ने शिकार बनाया। उससे कस्टम चार्ज व इनकम टैक्स के नाम पर वसूली की गई। पार्सल नहीं पहुंचा तो महिला ट्रेनर को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने थाना सदर में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैय्यापुर गांव की रहने वाली किरण ने पुलिस को बताया कि वह कच्चे क्वार्टर में सिलाई का काम करने के साथ-साथ पार्ट टाइम में वेट लॉस और फिटनेस से संबंधित पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम आईडी ‘KIRAN CHAHAL 243’ पर डालती रहती हैं। 4 मार्च को उनकी फेसबुक आईडी एक मैसेज आया। उसमें एक व्यक्ति ने शादी के विज्ञापन और फिटनेस क्लास के बारे में जानकारी मांगी। उसने बताया कि इसके बाद उनका नंबर लेकर अर्जुन वर्मा नाम के व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर 3-4 बार बातचीत की। तीन दिन बाद उन्हें एक नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट से बोलने वाला बताया। उसे जानकारी दी कि उनके नाम पार्सल आया है। इसमें कीमती सामान है। आरोपियों ने पहले कस्टम चार्ज के नाम पर 25 हजार रुपए मंगवाए। उसने ये रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद दोबारा फोन आया और उसे बताया कि स्कैनिंग में उसके पार्सल में कीमती सामान निकला है। इसके बाद उससे इनकम टैक्स के नाम पर 65 हजार रुपए मंगवा लिए। उसने अटल सेवा केंद्र से ये रुपए भेजे। किरण ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने दबाव बनाकर 90 हजार रुपए और मांगे। ये राशि भी उसने भेज दी। किरण ने बताया कि इसके बाद पार्टी के नाम पर 15,000 रुपए और ऐंठ लिए। अगले दिन ड्यूटी ऑफिसर बदलने और सामान निकालने में परेशानी का हवाला देकर 75 हजार रुपए और वसूल लिए। आरोपियों ने पार्सल अगले दिन तक पहुंचने का आश्वासन दिया। उसे पार्सल नहीं मिला तो उसने कॉल की, लेकिन उनके दोनों नंबर बंद मिले। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। थाना सदर सोनीपत में किरण ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 316(2) और 318(4) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने सभी ट्रांजैक्शन के दस्तावेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे विदेशी पार्सल या कस्टम ड्यूटी के नाम पर किसी को पैसे न भेजें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। सोनीपत की एक महिला फिटनेस ट्रेनर को विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 3.50 लाख रुपए की चपत लगा दी। महिला सोशल मीडिया पर सक्रिय है और वहीं से नंबर लेकर ठगों ने शिकार बनाया। उससे कस्टम चार्ज व इनकम टैक्स के नाम पर वसूली की गई। पार्सल नहीं पहुंचा तो महिला ट्रेनर को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने थाना सदर में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैय्यापुर गांव की रहने वाली किरण ने पुलिस को बताया कि वह कच्चे क्वार्टर में सिलाई का काम करने के साथ-साथ पार्ट टाइम में वेट लॉस और फिटनेस से संबंधित पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम आईडी ‘KIRAN CHAHAL 243’ पर डालती रहती हैं। 4 मार्च को उनकी फेसबुक आईडी एक मैसेज आया। उसमें एक व्यक्ति ने शादी के विज्ञापन और फिटनेस क्लास के बारे में जानकारी मांगी। उसने बताया कि इसके बाद उनका नंबर लेकर अर्जुन वर्मा नाम के व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर 3-4 बार बातचीत की। तीन दिन बाद उन्हें एक नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट से बोलने वाला बताया। उसे जानकारी दी कि उनके नाम पार्सल आया है। इसमें कीमती सामान है। आरोपियों ने पहले कस्टम चार्ज के नाम पर 25 हजार रुपए मंगवाए। उसने ये रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद दोबारा फोन आया और उसे बताया कि स्कैनिंग में उसके पार्सल में कीमती सामान निकला है। इसके बाद उससे इनकम टैक्स के नाम पर 65 हजार रुपए मंगवा लिए। उसने अटल सेवा केंद्र से ये रुपए भेजे। किरण ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने दबाव बनाकर 90 हजार रुपए और मांगे। ये राशि भी उसने भेज दी। किरण ने बताया कि इसके बाद पार्टी के नाम पर 15,000 रुपए और ऐंठ लिए। अगले दिन ड्यूटी ऑफिसर बदलने और सामान निकालने में परेशानी का हवाला देकर 75 हजार रुपए और वसूल लिए। आरोपियों ने पार्सल अगले दिन तक पहुंचने का आश्वासन दिया। उसे पार्सल नहीं मिला तो उसने कॉल की, लेकिन उनके दोनों नंबर बंद मिले। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। थाना सदर सोनीपत में किरण ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 316(2) और 318(4) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने सभी ट्रांजैक्शन के दस्तावेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे विदेशी पार्सल या कस्टम ड्यूटी के नाम पर किसी को पैसे न भेजें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर