सोनीपत में पटाखा फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया रहा है कि गांव रिढाऊ में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के रिढाऊ गांव में मंगलवार को एक अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लगी है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 4-5 लोगों घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि फैक्टरी में काम कर रहे पांच लोगों को गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, गांव में यह पटाखा फैक्टरी अवैध रूप से संचालित हो रही थी। स्थानीय निवासियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी कि फैक्टरी कब से चल रही थी। आग लगने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
प्राथमिक जांच के अनुसार, गांव में यह पटाखा फैक्टरी अवैध रूप से संचालित हो रही थी। स्थानीय निवासियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी कि फैक्टरी कब से चल रही थी।
आग लगने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।