सोनीपत में एमडीयू पेपर लीक मामला:सीआरए कॉलेज के चपरासी समेत पांच पर FIR दर्ज, फोटोस्टेट दुकान से लाखों का सामान जब्त

सोनीपत में एमडीयू पेपर लीक मामला:सीआरए कॉलेज के चपरासी समेत पांच पर FIR दर्ज, फोटोस्टेट दुकान से लाखों का सामान जब्त

सोनीपत में बी.ए. हिंदी 6th समेस्टर के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दैनिक भास्कर द्वारा उजागर की गई इस खबर के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए फोटोस्टेट की एक दुकान से असली पेपर और कई फोटो कॉपियां बरामद की हैं। इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें कॉलेज का प्यून(चपरासी) भी शामिल है। साथ ही एमडीयू विश्वविद्यालय ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। थाना शहर सोनीपत में तैनात एएसआई राजेश को सोशल मीडिया और प्रबंधक थाना से सूचना मिली कि बी.ए. हिंदी 6th समेस्टर (पास) परीक्षा मई 2025, कोड नंबर 94404 का पेपर लीक हुआ है। यह पेपर कुछ युवक परीक्षार्थियों व उनके परिजनों से पैसे लेकर बेच रहे हैं। सूचना में यह भी कहा गया कि इनके पास पेपर की एक असली कॉपी है, जिसकी फोटोस्टेट कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। फोटोस्टेट दुकान पर छापा, दो आरोपी गिरफ्तार एएसआई राजेश पुलिस टीम के साथ श्री जी फोटोस्टेट भंडार, ककरोई रोड सोनीपत पहुंचे। पुलिस को देख दो युवक भाग निकले, जबकि दुकान में मौजूद आकाश पुत्र गुलाब सिंह और टोनी पुत्र प्रमोद को मौके पर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान डस्टबिन से पेपर की फाड़ी हुई कॉपियां और एक गाइड बुक बरामद की गई, जिसे टोनी ने पुलिस को देखकर नष्ट करने की कोशिश की थी। फोटोस्टेट मशीन में मिला असली पेपर दुकान में रखी फोटोस्टेट मशीन में से बी.ए. हिंदी 6th समेस्टर का असली पेपर मिला। साथ ही टोनी के हाथ में भी पेपर की फोटोस्टेट कॉपी पाई गई। इससे स्पष्ट होता है कि पेपर को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल कर दुकान पर उसकी प्रतियां तैयार की गईं और परीक्षार्थियों को बेची गईं। आरोपियों के नाम और खुलासे पकड़े गए आरोपियों आकाश और टोनी ने पूछताछ में बताया कि बाहर से भागे युवकों का नाम आदित्य पुत्र धर्मेंद्र (मुरथल निवासी) और हैप्पी शर्मा पुत्र मुकेश (राजपुरा निवासी) है। इन दोनों को पेपर कॉलेज के बाहर सी.आर.ए. कॉलेज में कार्यरत प्यून सुधीर ने दिया था। पुलिस ने सभी 5 के खिलाफ शहर सोनीपत में धारा 61(2), 316(2), 318(2), 223(a) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एमडीयू ने बनाई जांच कमेटी पेपर लीक की इस घटना को लेकर एमडीयू विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी परीक्षा केंद्र, कॉलेज प्रशासन और नकल से जुड़े पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करेगी। सोनीपत में बी.ए. हिंदी 6th समेस्टर के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दैनिक भास्कर द्वारा उजागर की गई इस खबर के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए फोटोस्टेट की एक दुकान से असली पेपर और कई फोटो कॉपियां बरामद की हैं। इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें कॉलेज का प्यून(चपरासी) भी शामिल है। साथ ही एमडीयू विश्वविद्यालय ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। थाना शहर सोनीपत में तैनात एएसआई राजेश को सोशल मीडिया और प्रबंधक थाना से सूचना मिली कि बी.ए. हिंदी 6th समेस्टर (पास) परीक्षा मई 2025, कोड नंबर 94404 का पेपर लीक हुआ है। यह पेपर कुछ युवक परीक्षार्थियों व उनके परिजनों से पैसे लेकर बेच रहे हैं। सूचना में यह भी कहा गया कि इनके पास पेपर की एक असली कॉपी है, जिसकी फोटोस्टेट कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। फोटोस्टेट दुकान पर छापा, दो आरोपी गिरफ्तार एएसआई राजेश पुलिस टीम के साथ श्री जी फोटोस्टेट भंडार, ककरोई रोड सोनीपत पहुंचे। पुलिस को देख दो युवक भाग निकले, जबकि दुकान में मौजूद आकाश पुत्र गुलाब सिंह और टोनी पुत्र प्रमोद को मौके पर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान डस्टबिन से पेपर की फाड़ी हुई कॉपियां और एक गाइड बुक बरामद की गई, जिसे टोनी ने पुलिस को देखकर नष्ट करने की कोशिश की थी। फोटोस्टेट मशीन में मिला असली पेपर दुकान में रखी फोटोस्टेट मशीन में से बी.ए. हिंदी 6th समेस्टर का असली पेपर मिला। साथ ही टोनी के हाथ में भी पेपर की फोटोस्टेट कॉपी पाई गई। इससे स्पष्ट होता है कि पेपर को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल कर दुकान पर उसकी प्रतियां तैयार की गईं और परीक्षार्थियों को बेची गईं। आरोपियों के नाम और खुलासे पकड़े गए आरोपियों आकाश और टोनी ने पूछताछ में बताया कि बाहर से भागे युवकों का नाम आदित्य पुत्र धर्मेंद्र (मुरथल निवासी) और हैप्पी शर्मा पुत्र मुकेश (राजपुरा निवासी) है। इन दोनों को पेपर कॉलेज के बाहर सी.आर.ए. कॉलेज में कार्यरत प्यून सुधीर ने दिया था। पुलिस ने सभी 5 के खिलाफ शहर सोनीपत में धारा 61(2), 316(2), 318(2), 223(a) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एमडीयू ने बनाई जांच कमेटी पेपर लीक की इस घटना को लेकर एमडीयू विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी परीक्षा केंद्र, कॉलेज प्रशासन और नकल से जुड़े पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर