सोनीपत में ग्राहक से मारपीट:अस्पताल में भर्ती, दुकानदार ने मृतक ताऊ का बकाया मांगा, मना करने पर कुल्हाड़ी से हमला

सोनीपत में ग्राहक से मारपीट:अस्पताल में भर्ती, दुकानदार ने मृतक ताऊ का बकाया मांगा, मना करने पर कुल्हाड़ी से हमला

सोनीपत के गांव घड़वाल में एक मृतक के बकाए को लेकर किराना दुकानदार ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसका दुकान पर आए एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। घायल युवक को पहले सामान्य अस्पताल गोहाना और फिर बीपीएस खानपुर कलां में भर्ती कराया गया। पुलिस को दी शिकायत में योगेश ने बताया कि वह गोहाना क्षेत्र के गांव घड़वाल का रहने वाला है। वह 18 अप्रैल की रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बलजीत उर्फ ​​बीता की किराना दुकान पर बीड़ी का बंडल और घरेलू सामान खरीदने गया था। दुकानदार ने उसे बीड़ी और माचिस दी और उसने पैसे भी चुकाए। मृतक ताऊ के बकाए की मांग की इसी दौरान दुकानदार ने उससे उसके मृतक ताऊ धर्मपाल के 2000 रुपए के बकाए की मांग की। योगेश के ताऊ धर्मपाल की मृत्यु 14 दिसंबर 2024 को हो चुकी है। योगेश ने जब बकाया राशि के लिए 4-5 दिन का समय मांगा तो बलजीत आक्रोशित हो गया। दुकान में रखी कुल्हाड़ी निकालकर बाहर आ गया। जब योगेश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार ही हुआ था, तभी बलजीत ने उसका रास्ता रोक लिया और कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में योगेश को गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। परिवार को दी जान से मारने की धमकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल योगेश को सामान्य अस्पताल गोहाना ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बीपीएस खानपुर रेफर कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी बलजीत ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना बरोदा पुलिस ने एएसआई विनोद के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी है। मेडिको लीगल रिपोर्ट में कुल तीन चोटें दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक चोट ब्लंट और दूसरी शार्प वेपन से की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 115(2), 118(1), 351(3), 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई में जुटी है। सोनीपत के गांव घड़वाल में एक मृतक के बकाए को लेकर किराना दुकानदार ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसका दुकान पर आए एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। घायल युवक को पहले सामान्य अस्पताल गोहाना और फिर बीपीएस खानपुर कलां में भर्ती कराया गया। पुलिस को दी शिकायत में योगेश ने बताया कि वह गोहाना क्षेत्र के गांव घड़वाल का रहने वाला है। वह 18 अप्रैल की रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बलजीत उर्फ ​​बीता की किराना दुकान पर बीड़ी का बंडल और घरेलू सामान खरीदने गया था। दुकानदार ने उसे बीड़ी और माचिस दी और उसने पैसे भी चुकाए। मृतक ताऊ के बकाए की मांग की इसी दौरान दुकानदार ने उससे उसके मृतक ताऊ धर्मपाल के 2000 रुपए के बकाए की मांग की। योगेश के ताऊ धर्मपाल की मृत्यु 14 दिसंबर 2024 को हो चुकी है। योगेश ने जब बकाया राशि के लिए 4-5 दिन का समय मांगा तो बलजीत आक्रोशित हो गया। दुकान में रखी कुल्हाड़ी निकालकर बाहर आ गया। जब योगेश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार ही हुआ था, तभी बलजीत ने उसका रास्ता रोक लिया और कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में योगेश को गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। परिवार को दी जान से मारने की धमकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल योगेश को सामान्य अस्पताल गोहाना ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बीपीएस खानपुर रेफर कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी बलजीत ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना बरोदा पुलिस ने एएसआई विनोद के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी है। मेडिको लीगल रिपोर्ट में कुल तीन चोटें दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक चोट ब्लंट और दूसरी शार्प वेपन से की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 115(2), 118(1), 351(3), 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई में जुटी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर