सोनीपत में चोरी के बाद मकान में लगाई आग:सोने-चांदी के गहने चुराए, ताले टूटे मिले; रोहतक रहता है परिवार

सोनीपत में चोरी के बाद मकान में लगाई आग:सोने-चांदी के गहने चुराए, ताले टूटे मिले; रोहतक रहता है परिवार

हरियाणा के सोनीपत जिले में एक मकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। साथ ही मकान को आग भी लगा दी। परिवार रोहतक रहता है और जब परिवार घर आया ताे ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का हाल देख कर परिवार सदमे में आ गया। पुलिस ने थाना बरोदा में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छपरा गांव की रहने वाली सुमन ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति कृष्ण और चार बेटियों के साथ एक साल से गांव में नहीं है। वह फिलहाल रोहतक की हनुमान कॉलोनी में रह रही है। उनकी बड़ी बेटी अंतरा देवी कक्षा 10वीं की छात्रा है। वह गांव छपरा में ही अपने चाचा अनिल के घर पर रहती है। मकान का ताला टूटा मिला उसने बताया कि गुरुवार को उसके देवर अनिल का फोन आया कि मकान को लेकर फॉर्म भरे जा रहे हैं। उनकी सूचना पर परिवार आज गांव छपरा पहुंचा। उन्होंने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। वे अंदर गए तो वहां सामान बिखरा हुआ थ और अंदर आग लगी हुई थी। घर में रखे जेवर चोरी सुमन के अनुसार, उन्होंने अपना सामान चेक किया तो पता चला कि घर से सोने की एक जोड़ी झुमकी, चांदी की पायजेब, हथफूल, मंगलसूत्र और पैरों की चुटकी चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद सुमन की शिकायत पर थाना बरोदा में धारा 305, 331(4), 326(F) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक मकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। साथ ही मकान को आग भी लगा दी। परिवार रोहतक रहता है और जब परिवार घर आया ताे ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का हाल देख कर परिवार सदमे में आ गया। पुलिस ने थाना बरोदा में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छपरा गांव की रहने वाली सुमन ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति कृष्ण और चार बेटियों के साथ एक साल से गांव में नहीं है। वह फिलहाल रोहतक की हनुमान कॉलोनी में रह रही है। उनकी बड़ी बेटी अंतरा देवी कक्षा 10वीं की छात्रा है। वह गांव छपरा में ही अपने चाचा अनिल के घर पर रहती है। मकान का ताला टूटा मिला उसने बताया कि गुरुवार को उसके देवर अनिल का फोन आया कि मकान को लेकर फॉर्म भरे जा रहे हैं। उनकी सूचना पर परिवार आज गांव छपरा पहुंचा। उन्होंने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। वे अंदर गए तो वहां सामान बिखरा हुआ थ और अंदर आग लगी हुई थी। घर में रखे जेवर चोरी सुमन के अनुसार, उन्होंने अपना सामान चेक किया तो पता चला कि घर से सोने की एक जोड़ी झुमकी, चांदी की पायजेब, हथफूल, मंगलसूत्र और पैरों की चुटकी चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद सुमन की शिकायत पर थाना बरोदा में धारा 305, 331(4), 326(F) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर