कल से कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काले बिल्ले लगा करेंगे रोष प्रदर्शन

कल से कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काले बिल्ले लगा करेंगे रोष प्रदर्शन

भास्कर न्यूज | करनाल पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला कार्यकारिणी ने रोहतक में आयोजित राज्य कार्यकारिणी के कार्यक्रम में भाग लेने बाद करनाल में मीटिंग की। जिसमें सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समिति पदाधिकारी संदीप टूर्ण ने कहा कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने 8 सितंबर को रोहतक में तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम रखा था। जिसकी अनुमति भी समय पूर्व रोहतक प्रशासन द्वारा प्रदान कर दी गई थी। परंतु अचानक प्रशासन ने सरकार के दबाव के कारण कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया है । इससे पूर्व पेंशन बहाली संघर्ष समिति कि किसी भी कार्यक्रम में किसी प्रकार से नियमों की अनदेखी नहीं की गई । इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य संदीप शर्मा बड़ौता ने कहा कि कर्मचारी अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से तिरंगा यात्रा निकालना चाहते थे, परंतु प्रशासन ने दमनकारी नीति अपनाई। इसके विरोध में राज्य कार्यकारिणी व सभी जिला के अध्यक्ष जिला प्रशासन रोहतक से मिला तो प्रशासन के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इसके उपरांत पूरी कार्यकारिणी ने फैसला लिया है कि सोमवार से सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे। सभा में समुद्र मोर ने कहा कि कर्मचारी सरकार के इस दमनकारी रवैये का कर्मचारी और उनके परिवार चुनाव में वोट की चोट से सबक सिखाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ रामविलास शर्मा, गुलाब सिंह, वरुण शर्मा, सुनील, गोलू, पुष्पाल कंबोज, पदम सिंह प्रजापति, प्रदीप कुमार, धर्मपाल सरोहा, मनीष कुमार, मंजीत कुमार, लक्ष्मीकांत कटियार, विकास, अरविंद यादव उपस्थित रहे। भास्कर न्यूज | करनाल पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला कार्यकारिणी ने रोहतक में आयोजित राज्य कार्यकारिणी के कार्यक्रम में भाग लेने बाद करनाल में मीटिंग की। जिसमें सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समिति पदाधिकारी संदीप टूर्ण ने कहा कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने 8 सितंबर को रोहतक में तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम रखा था। जिसकी अनुमति भी समय पूर्व रोहतक प्रशासन द्वारा प्रदान कर दी गई थी। परंतु अचानक प्रशासन ने सरकार के दबाव के कारण कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया है । इससे पूर्व पेंशन बहाली संघर्ष समिति कि किसी भी कार्यक्रम में किसी प्रकार से नियमों की अनदेखी नहीं की गई । इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य संदीप शर्मा बड़ौता ने कहा कि कर्मचारी अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से तिरंगा यात्रा निकालना चाहते थे, परंतु प्रशासन ने दमनकारी नीति अपनाई। इसके विरोध में राज्य कार्यकारिणी व सभी जिला के अध्यक्ष जिला प्रशासन रोहतक से मिला तो प्रशासन के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इसके उपरांत पूरी कार्यकारिणी ने फैसला लिया है कि सोमवार से सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे। सभा में समुद्र मोर ने कहा कि कर्मचारी सरकार के इस दमनकारी रवैये का कर्मचारी और उनके परिवार चुनाव में वोट की चोट से सबक सिखाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ रामविलास शर्मा, गुलाब सिंह, वरुण शर्मा, सुनील, गोलू, पुष्पाल कंबोज, पदम सिंह प्रजापति, प्रदीप कुमार, धर्मपाल सरोहा, मनीष कुमार, मंजीत कुमार, लक्ष्मीकांत कटियार, विकास, अरविंद यादव उपस्थित रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर