सोनीपत में तहसील में चोरी की बिजली से हादसा:सरकारी कर्मियों ने जलघर में लगाया कनेक्शन; भैंस की मौत, 2 ग्रामीणों को लगा करंट

सोनीपत में तहसील में चोरी की बिजली से हादसा:सरकारी कर्मियों ने जलघर में लगाया कनेक्शन; भैंस की मौत, 2 ग्रामीणों को लगा करंट

हरियाणा के सोनीपत में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। खानपुर कलां तहसील कार्यालय में अवैध तौर पर लगाई गई बिजली की तार की चपेट में आने से एक भैंस (झोटी) की मौत हो गई। भैंस को बचाते समय दो व्यक्तियों को भी करंट लगा। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार व स्टाफ को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया। सूचना के गोहाना के SDM, बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रोष जताया। मामला सरकारी दफ्तर में बिजली चोरी का है और इसकी लीपापोती के प्रयास हाे रहे हैं। बिजली निगम ने जांच की बात कही है, वहीं एसडीएम विवेक आर्य ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार खानपुर कलां में कई दिन पहले आंधी के बाद से बिजली सप्लाई बंद है। खानपुर कलां में कई गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए जलघर बना है। यहां 24 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। इसी को देखते हुए खानपुर तहसील कार्यालय के कर्मियों ने अवैध तौर से जलघर में बिजली के खंभे पर अपना तार लगा दिया। कई दिनों से चोरी की बिजली से ही सरकारी दफ्तर रोशन हो रहा था। जानकारी के मुताबिक के जल घर के सामने ही पशुओं के पानी का जोहड़ बनाया गया है। शाम के समय जैसे ही भैंस पानी पीकर जोहड़ से बाहर निकली तो जल घर के सामने जोड़ी गई तहसील के अवैध बिजली कनेक्शन की नंगी तार की चपेट में आ गई। भैंस को करंट से मरता देख वहां मौजूद दो व्यक्ति उसे बचाने के लिए आए तो उनको भी करंट लग गया। एक को ग्रामीणों ने तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। खानपुर कलां निवासी भैंस मालिक राजेंद्र ने बताया कि बिजली की तार में कट होने के कारण यह हादसा हुआ है। बिजली का तार जमीन पर खुला ही छोड़ दिया गया था। भैंस इसकी चपेट में आ गई। पशु डॉक्टर राममेहर ने कहा कि बिजली के करंट से भैंस की मौत हुई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों में वारदात को लेकर रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि आम आदमी अगर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन यहां सरकारी कार्यालय के लोग ही बिजली चोरी कर रहे हैं। उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती। एक लापरवाही के चलते ही उनकी भैंस की मौत हुई है। सरकार भैंस का मुआवजा दे। वारदात के बाद ग्रामीणों ने तहसील के स्टाफ काे दफ्तर में ही बंधक बना लिया। तहसीलदार व अन्य को बाहर ही नहीं निकलने दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रोष को देखते हुए गोहाना के एसडीएम विवेक आर्य, बिजली एसडीओ कपिल यादव मौके पर पहुंचे। बिजली निगम के एसडीओ कपिल यादव ने कहा मामले में जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगीद। वहीं बिजली कनेक्शन, बिजली चोरी को लेकर भी जांच की जाएगी। हरियाणा के सोनीपत में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। खानपुर कलां तहसील कार्यालय में अवैध तौर पर लगाई गई बिजली की तार की चपेट में आने से एक भैंस (झोटी) की मौत हो गई। भैंस को बचाते समय दो व्यक्तियों को भी करंट लगा। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार व स्टाफ को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया। सूचना के गोहाना के SDM, बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रोष जताया। मामला सरकारी दफ्तर में बिजली चोरी का है और इसकी लीपापोती के प्रयास हाे रहे हैं। बिजली निगम ने जांच की बात कही है, वहीं एसडीएम विवेक आर्य ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार खानपुर कलां में कई दिन पहले आंधी के बाद से बिजली सप्लाई बंद है। खानपुर कलां में कई गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए जलघर बना है। यहां 24 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। इसी को देखते हुए खानपुर तहसील कार्यालय के कर्मियों ने अवैध तौर से जलघर में बिजली के खंभे पर अपना तार लगा दिया। कई दिनों से चोरी की बिजली से ही सरकारी दफ्तर रोशन हो रहा था। जानकारी के मुताबिक के जल घर के सामने ही पशुओं के पानी का जोहड़ बनाया गया है। शाम के समय जैसे ही भैंस पानी पीकर जोहड़ से बाहर निकली तो जल घर के सामने जोड़ी गई तहसील के अवैध बिजली कनेक्शन की नंगी तार की चपेट में आ गई। भैंस को करंट से मरता देख वहां मौजूद दो व्यक्ति उसे बचाने के लिए आए तो उनको भी करंट लग गया। एक को ग्रामीणों ने तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। खानपुर कलां निवासी भैंस मालिक राजेंद्र ने बताया कि बिजली की तार में कट होने के कारण यह हादसा हुआ है। बिजली का तार जमीन पर खुला ही छोड़ दिया गया था। भैंस इसकी चपेट में आ गई। पशु डॉक्टर राममेहर ने कहा कि बिजली के करंट से भैंस की मौत हुई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों में वारदात को लेकर रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि आम आदमी अगर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन यहां सरकारी कार्यालय के लोग ही बिजली चोरी कर रहे हैं। उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती। एक लापरवाही के चलते ही उनकी भैंस की मौत हुई है। सरकार भैंस का मुआवजा दे। वारदात के बाद ग्रामीणों ने तहसील के स्टाफ काे दफ्तर में ही बंधक बना लिया। तहसीलदार व अन्य को बाहर ही नहीं निकलने दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रोष को देखते हुए गोहाना के एसडीएम विवेक आर्य, बिजली एसडीओ कपिल यादव मौके पर पहुंचे। बिजली निगम के एसडीओ कपिल यादव ने कहा मामले में जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगीद। वहीं बिजली कनेक्शन, बिजली चोरी को लेकर भी जांच की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर