हरियाणा के सोनीपत में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। खानपुर कलां तहसील कार्यालय में अवैध तौर पर लगाई गई बिजली की तार की चपेट में आने से एक भैंस (झोटी) की मौत हो गई। भैंस को बचाते समय दो व्यक्तियों को भी करंट लगा। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार व स्टाफ को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया। सूचना के गोहाना के SDM, बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रोष जताया। मामला सरकारी दफ्तर में बिजली चोरी का है और इसकी लीपापोती के प्रयास हाे रहे हैं। बिजली निगम ने जांच की बात कही है, वहीं एसडीएम विवेक आर्य ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार खानपुर कलां में कई दिन पहले आंधी के बाद से बिजली सप्लाई बंद है। खानपुर कलां में कई गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए जलघर बना है। यहां 24 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। इसी को देखते हुए खानपुर तहसील कार्यालय के कर्मियों ने अवैध तौर से जलघर में बिजली के खंभे पर अपना तार लगा दिया। कई दिनों से चोरी की बिजली से ही सरकारी दफ्तर रोशन हो रहा था। जानकारी के मुताबिक के जल घर के सामने ही पशुओं के पानी का जोहड़ बनाया गया है। शाम के समय जैसे ही भैंस पानी पीकर जोहड़ से बाहर निकली तो जल घर के सामने जोड़ी गई तहसील के अवैध बिजली कनेक्शन की नंगी तार की चपेट में आ गई। भैंस को करंट से मरता देख वहां मौजूद दो व्यक्ति उसे बचाने के लिए आए तो उनको भी करंट लग गया। एक को ग्रामीणों ने तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। खानपुर कलां निवासी भैंस मालिक राजेंद्र ने बताया कि बिजली की तार में कट होने के कारण यह हादसा हुआ है। बिजली का तार जमीन पर खुला ही छोड़ दिया गया था। भैंस इसकी चपेट में आ गई। पशु डॉक्टर राममेहर ने कहा कि बिजली के करंट से भैंस की मौत हुई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों में वारदात को लेकर रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि आम आदमी अगर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन यहां सरकारी कार्यालय के लोग ही बिजली चोरी कर रहे हैं। उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती। एक लापरवाही के चलते ही उनकी भैंस की मौत हुई है। सरकार भैंस का मुआवजा दे। वारदात के बाद ग्रामीणों ने तहसील के स्टाफ काे दफ्तर में ही बंधक बना लिया। तहसीलदार व अन्य को बाहर ही नहीं निकलने दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रोष को देखते हुए गोहाना के एसडीएम विवेक आर्य, बिजली एसडीओ कपिल यादव मौके पर पहुंचे। बिजली निगम के एसडीओ कपिल यादव ने कहा मामले में जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगीद। वहीं बिजली कनेक्शन, बिजली चोरी को लेकर भी जांच की जाएगी। हरियाणा के सोनीपत में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। खानपुर कलां तहसील कार्यालय में अवैध तौर पर लगाई गई बिजली की तार की चपेट में आने से एक भैंस (झोटी) की मौत हो गई। भैंस को बचाते समय दो व्यक्तियों को भी करंट लगा। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार व स्टाफ को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया। सूचना के गोहाना के SDM, बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रोष जताया। मामला सरकारी दफ्तर में बिजली चोरी का है और इसकी लीपापोती के प्रयास हाे रहे हैं। बिजली निगम ने जांच की बात कही है, वहीं एसडीएम विवेक आर्य ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार खानपुर कलां में कई दिन पहले आंधी के बाद से बिजली सप्लाई बंद है। खानपुर कलां में कई गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए जलघर बना है। यहां 24 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। इसी को देखते हुए खानपुर तहसील कार्यालय के कर्मियों ने अवैध तौर से जलघर में बिजली के खंभे पर अपना तार लगा दिया। कई दिनों से चोरी की बिजली से ही सरकारी दफ्तर रोशन हो रहा था। जानकारी के मुताबिक के जल घर के सामने ही पशुओं के पानी का जोहड़ बनाया गया है। शाम के समय जैसे ही भैंस पानी पीकर जोहड़ से बाहर निकली तो जल घर के सामने जोड़ी गई तहसील के अवैध बिजली कनेक्शन की नंगी तार की चपेट में आ गई। भैंस को करंट से मरता देख वहां मौजूद दो व्यक्ति उसे बचाने के लिए आए तो उनको भी करंट लग गया। एक को ग्रामीणों ने तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। खानपुर कलां निवासी भैंस मालिक राजेंद्र ने बताया कि बिजली की तार में कट होने के कारण यह हादसा हुआ है। बिजली का तार जमीन पर खुला ही छोड़ दिया गया था। भैंस इसकी चपेट में आ गई। पशु डॉक्टर राममेहर ने कहा कि बिजली के करंट से भैंस की मौत हुई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों में वारदात को लेकर रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि आम आदमी अगर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन यहां सरकारी कार्यालय के लोग ही बिजली चोरी कर रहे हैं। उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती। एक लापरवाही के चलते ही उनकी भैंस की मौत हुई है। सरकार भैंस का मुआवजा दे। वारदात के बाद ग्रामीणों ने तहसील के स्टाफ काे दफ्तर में ही बंधक बना लिया। तहसीलदार व अन्य को बाहर ही नहीं निकलने दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रोष को देखते हुए गोहाना के एसडीएम विवेक आर्य, बिजली एसडीओ कपिल यादव मौके पर पहुंचे। बिजली निगम के एसडीओ कपिल यादव ने कहा मामले में जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगीद। वहीं बिजली कनेक्शन, बिजली चोरी को लेकर भी जांच की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में दुकान से कपड़े चोरी, VEDIO:शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी
हिसार में दुकान से कपड़े चोरी, VEDIO:शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी हरियाणा के हिसार में एक दुकान से 6 महिलाएं 32 सूट चोरी करके ले गईं। दुकानदार को चोरी के बारे में तब पता चला जब दुकान में रखे थान से कपड़ा कम मिला। तब जाकर दुकानदार को पता चला कि उसका करीब 80 हजार रुपए का कपड़ा महिलाएं ले गईं। आजाद नगर पुलिस ने आर्य नगर पातन मोड़ निवासी कृष्ण बागड़ी की शिकायत पर 6 महिलाओं पर केस दर्ज कर लिया है। दुकानदार ने CCTV के माध्यम से सभी महिलाओं की पहचान कर ली है। महिलाएं चोरी के लिए शॉल ओढ़कर आईं। 2 महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझा लिया और 4 महिलाएं 32 सूट शॉल में छिपाकर ले गईं। पुलिस को शक है कि यह महिलाओं का एक गिरोह है जो दुकानों में चोरी से वारदात को अंजाम देता है। चोरी करने वाली महिलाएं दूसरी महिलाओं को इशारा करती हुईं… चोरी की घटना के बाद महिलाएं अलग-अलग दिशा में जाती हुई… दुकानदार ने आजाद नगर थाने में शिकायत दी आर्य नगर, पातन मोड निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी आजाद नगर में कपड़ों की दुकान है। आजाद नगर में 31 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे 6 महिलाएं मेरी दुकान पर कपड़ा खरीदने आई। जो बड़ी चालाकी से 2 महिला मेरे से बात करती रही और 4 अन्य महिलाएं रैक में रखे कपड़े देख रही थी। इसी दौरान महिलाएं 30 से 32 सूट का कपड़ा अपने शॉल में छिपाकर ले गई। उनके जाने के बाद रैक में थान (कपड़ा) चेक किया तो 30 से 32 सूट कम मिले। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ चोरी की धारा 305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या:पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात, हमलावर फरार, पेट-छाती में लगी 3 गोलियां
जींद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या:पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात, हमलावर फरार, पेट-छाती में लगी 3 गोलियां हरियाणा के जींद जिले में सफीदों के पानीपत रोड स्थित बुटाना नहर मोड़ के पास एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गाेली मार कर हत्या कर दी। घटना सुबह आठ बजे के करीब की है। मृतक की पहचान गांव ऐंचरा कला निवासी संजय (40) के रूप में हुई है। मामला आपसी कोई पुरानी रंजिश का बताया जाता है। मौके पर पहुंचे तीन थानों के प्रभारी घटना की सूचना पर शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार व सीआईए स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह अपनी-अपने टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। बस से उतरते ही चलाई गोलियां जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा कलां का संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस में गांव से सवार होकर सफीदों आ रहा था। जैसे ही बस बुटाना नहर मोड़ पर रुकी, तो संजय उसमें से उतरा कि तभी उस पर गोलियां चला दी। गोलियां लगते ही संजय वहीं पर ढेर हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर जाकर मौके पर काफी मात्रा में खून भी बिखरा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल की तत्काल बैरिकेडिंग की। गहनता से जांच में जुटी पुलिस वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। मामले में सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे थे, तो एक व्यक्ति की गोलियां लगने से मौत हुई मिली। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नारनौल में सरपंच और उसके भाई की पिटाई:BDPO के सामने हमला, चारदीवारी बनाने गई थी महिला अधिकारी, ग्रामीणों ने किया विरोध
नारनौल में सरपंच और उसके भाई की पिटाई:BDPO के सामने हमला, चारदीवारी बनाने गई थी महिला अधिकारी, ग्रामीणों ने किया विरोध नारनौल के गांव सेका के सरपंच पर बीडीपीओ की मौजूदगी में गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में सरपंच और उसका भाई बुरी तरह घायल हो गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। सरपंच और कुछ ग्रामीणों ने इस बारे में एसपी को भी शिकायत दी है। इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। नारनौल की बीडीपीओ रेणु कुमारी गांव के सचिव विनोद और पंचायत विभाग की एसडीओ खुशबू के साथ गांव सेका में ग्राम पंचायत की एक जमीन पर पार्क बनाने के लिए दीवार बनाने गई थीं। जब बीडीपीओ मौके पर पहुंची तो वहां सरपंच विजय पाल भी मौजूद थे। सरपंच विजय पाल ने बताया कि पहले भी ग्रामीण राजकुमार, राकेश, सतवीर और उनके दो बेटों ने इस मामले में दखल दिया था। जिसके बाद उन्होंने दीवार बनाने से रोक दिया था, क्योंकि वह गांव में किसी तरह की दुश्मनी नहीं चाहते थे। बीडीपीओ चाह रही थी चारदीवारी करना बीडीपीओ के बार-बार दबाव के कारण वहां पर फिर से चारदीवारी लगाने का काम होना था। इस पर बीडीपीओ रेणु कुमारी आज गांव में पहुंची थी। गांव में पहुंचने के बाद बीडीपीओ ने उनको जल्द से जल्द यहां पर चारदीवारी लगाने की बात कही। नाराज लोगों ने कर दिया हमला
इस बात से राजकुमार, राकेश और सतवीर भड़क गए तथा उन्होंने उस पर तथा उसके भाई पर लाठी डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसके चलते वे बुरी तरह घायल हो गए। एसपी से भी मिले ग्रामीण
सरपंच विजयपाल ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी पूजा वशिष्ठ से भी मिले थे। जिस पर एसपी ने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगी।